भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 5 मैचों की T20 सीरीज के पांचवें मैच में 6 रनों से हराकर 4-1 से सीरीज को अपने नाम कर लिया। दोनों टीमों के बीच यह मैच रविवार को बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया।
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीत कर भारत को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। श्रेयस अय्यर की अर्धशतकीय पारी के दम पर भारत ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 160 रन बनाए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 154 रन ही बना सकी।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। भारत को पहला झटका 31 और दूसरा झटका 33 रनों के स्कोर पर लगा। पहले यशस्वी जायसवाल 21 रन के निजी स्कोर पर आउट हुए फिर रुतुराज गायकवाड़ भी 10 बनाकर पवेलियन लौट गए।
इसके बाद श्रेयस अय्यर ने एक छोर से भारतीय पारी को तेजी से आगे बढ़ाया तो वहीं दूसरी छोर से कप्तान सूर्यकुमार यादव (5) और रिंकू सिंह (6) ने भी अपना विकेट गवां दिया।
अय्यर ने विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा (24) और अक्षर पटेल (31) के साथ मिलकर भारतीय पारी को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। इस बीच अय्यर ने अपनी फिफ्टी भी पूरी की। अय्यर ने 37 गेंदों में 53 रनों की पारी खेली।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से जेसन बेहरेनडॉफ और ड्वारश्र्विस ने 2-2 विकेट लिए तो वहीं ऐरन हार्डी, नेथन ऐलिस और तनवीर सांघा ने 1-1 विकेट झटके।
जीत के लिए 161 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेहमान टीम को भारतीय गेंदबाज मुकेश कुमार ने पहला झटका दिया। मुकेश कुमार ने जोश फिलिप को 4 रन के निजी स्कोर पर बोल्ड कर दिया।
इसके बाद ट्रैविस हेड ने बेन मैक्डरमॉट के साथ मिलकर टीम की पारी को आगे बढ़ाया और दोनों बल्लेबाजों के बीच एक छोटी साझेदारी भी देखने मिली लेकिन रवि बिश्नोई ने हेड को आउट कर इस बढ़ती साझेदारी को तोड़ा।
भारतीय गेंदबाजों ने लगातार दबाव बनाए रखा और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को बड़ी पारी खेलने का कोई मौका नहीं दिया।
मैक्डरमॉट को छोड़ कर किसी भी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने बड़ी पारी नहीं खेली। उन्होंने 36 गेंदों में 54 रन बनाए लेकिन उनकी यह पारी ऑस्ट्रेलिया को जीत नहीं दिला सकी।
आखिरी ओवर में ऑस्ट्रेलिया को 10 रनों की जरूरत थी लेकिन अर्शदीप सिंह ने शानदार गेंदबाजी का मुज़ाहिरा करते हुए भारत की जीत सुनिश्चित की।
भारत की ओर से मुकेश कुमार ने सर्वाधिक 3 विकेट झटके तो वहीं अर्शदीप सिंह और रवि बिश्नोई ने 2-2 विकेट लिए जबकि अक्षर पटेल ने 1 विकेट हासिल किया।
इस जीत के साथ भारत ने 5 मैचों की सीरीज को 4-1 से अपने नाम कर लिया।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, पांचवां T20 मैच: संक्षिप्त स्कोर
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 रन से हराया।
भारत: 20 ओवर मे 160/8 (श्रेयस अय्यर 53, अक्षर पटेल 31; ड्वारश्र्विस 2/30)
ऑस्ट्रेलिया: 20 ओवर में 154/8 (बेन मैक्डरमॉट 54, ट्रैविस हेड 28; मुकेश कुमार 3/ 32)