डबल सुपर ओवर मुकाबले में अफगानिस्तान को हराकर भारत ने 3-0 से जीती सीरीज़ 

तीसरे T20 मुकाबले में दोनों टीमों ने 20 ओवर में 212 रन बनाए। पहला सुपर ओवर भी टाई रहा जिसके बाद मैच का नतीजा दूसरे सुपर ओवर के ज़रिए निकला। कप्तान रोहित शर्मा ने अपने T20 करियर का पांचवां शतक जमाया।

4 मिनटद्वारा रौशन कुमार
Rohit Sharma of India plays a shot before Rahmanullah Gurbaz of Afghanistan watches the ball.
(Getty Images)

कप्तान रोहित शर्मा (121) की नाबाद शतकीय पारी के दम पर भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम ने बुधवार को तीन मैचों की T20 सीरीज़ के तीसरे T20 मैच में अफगानिस्तान को डबल सुपर नतीजे के ज़रिए हराकर सीरीज में क्लीन स्वीप किया।

बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 212 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।

इसके जबाव में अफगानिस्तान की टीम ने भी 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 212 रन बनाए। जिसके बाद मैच टाई हो गया। 

इसके बाद सुपर ओवर खेला गया जहां अफगानिस्तान ने पहले खेलते हुए भारत को 17 रनों का लक्ष्य दिया लेकिन यह सुपर ओवर भी टाई रहा। 

अब दूसरे सुपर ओवर में भारत को पहले खेलना था, और भारत ने पहले खेलते 11 रन बनाए। रवि बिश्नोई ने डबल सुपर ओवर में शानदार गेंदबाजी का मुज़ाहिरा करते हुए सिर्फ 1 रन पर अफगानिस्तान के दो बल्लेबाजों को पवेलियन भेजकर भारत की जीत सुनिश्चित की। 

इससे पहले निर्धारित 20 ओवर के मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इस मैच में धमाकेदार पारी खेलते हुए अपना पांचवां T20 शतक जमाया और 69 गेंदों में 121 रनों की पारी खेलकर अफगानिस्तान के गेंदबाजों की खूब खबर ली। इस दौरान उन्होंने 8 छक्के और 11 चौके लगाए।

भारतीय टीम की शुरुआत इतनी अच्छी नहीं रही। युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल महज़ 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद पूर्व कप्तान विराट कोहली  क्रीज पर बल्लेबाजी करने आए। हालांकि उन्होंने पहले ही गेंद पर अपना विकेट गंवा दिया। आपको बता दें, यह कोहली का T20 में पहला डक था।

अफगानिस्तान  के गेंदबाज अपनी सटीक गेंदबाजी से भारतीय बल्लेबाजों पर अंकुश लगा रहे थे। इस बीच भारत ने दो और विकेट खो दिए। शिवम दुबे (1) और इस सीरीज में अपना पहला मैच खेल रहे संजू सैमसन (0) जल्दी ही पवेलियन लौट गए।

एक छोर से कप्तान टीम लगातार रन बना कर रहे थे, वहीं दूसरी ओर से लगातार विकेट गिरने के बाद टीम दबाव में दिखाई दे रही थी।

छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए शानदार फॉर्म में चल रहे रिंकू सिंह ने कप्तान के साथ पांचवें विकेट के लिए 95 गेंदों में 190 रनों की नाबाद साझेदारी करते हुए टीम के स्कोर को 200 के पार पहुंचाया।

रिंकू सिंह ने कप्तान रोहित का बखूबी साथ निभाते हुए 39 गेंदों में 69 रनों विस्फोटक पारी खेली। इस पारी के दौरान रिंकू ने छह छक्के और दो चौके जमाए।

अफगानिस्तान के लिए फरीद अहमद ने सर्वाधिक 3 विकेट झटके तो वहीं करीम जनत को एक विकेट मिला।   

इस सीरीज में पहली जीत का लक्ष्य लिए 212 रनों के विशाल स्कोर का पीछा करना उतरी अफगानिस्तान की टीम ने ठोस शुरुआत की। टीम के सलामी बल्लेबाज रहमनुल्लाह गुरबाज (50) और कप्तान इबराहिम जादरान (50) ने पहले विकेट के लिए 93 रनों की साझेदारी की।

इस बीच दोनों बल्लेबाजों ने अपना अर्धशतक भी पूरा किया। भारतीय टीम के लिए कुलदीप यादव ने गुरबाज को आउट कर पहली सफलता दिलाई।

इसके बाद मोहम्मद नबी ने अपना अनुभव दिखाते हुए 16 गेंदों में 34 रनों की पारी खेली।

गुलाबदिन नईब अंत तक टिके रहे और अफगानिस्तान की उम्मीदों को ज़िंदा रखा। मेहमान टीम को आखिरी ओवर में जीत के लिए 19 रनों को दरकार थी। 

भारत के लिए मुकेश कुमार आखिरी ओवर लेकर आए। आखिरी ओवर में ही गुलाबदिन ने   अपना अर्धशतक भी पूरा किया। मैच अखिरी गेंद तक गया जहां अफगानिस्तान को जीत के लिए तीन रनों की जरूरत थी लेकिन वह दो रन ही ले सके और मैच सुपर ओवर में चला गया।

सुपर ओवर में पहले खेलते हुए अफगानिस्तान टीम ने एक विकेट के नुकसान पर 16 रन बनाए, जिसके जवाब में भारत ने भी 16 रन बनाए और स्कोर एक बार फिर टाई हो गया और इस तरह से मैच का नतीजा दूसरे सुपर ओवर के ज़रिए तय किया गया।  

दूसरे सुपर ओवर में भारत ने दो विकेट के नुकसान पर 11 बनाए और भारत ने अफगानिस्तान के एक रन पर दो विकेट झटक कर इस मुकाबले को 10 रन से अपने नाम कर लिया। 

भारत vs अफगानिस्तान, तीसरा T20 मैच: संक्षिप्त स्कोर

भारत: 20 ओवर में 212/4 ( रोहित शर्मा 121*, रिंकू सिंह 69; फरीद अहमद 3/20)

अफगानिस्तान: 20 ओवर में 212/6 (गुलबदिन नईब 55*, रमनुल्लाह गुरबाज 50; विशिंगटन सुंदर 3/17)

पहला सुपर ओवर: अफगानिस्तान: 16/, भारत: 16/1

दूसरा सुपर ओवर: भारत ने दूसरे सुपर ओवर में अफगानिस्तान को 10 रनों से हराया 

भारत: 11/2 

अफगानिस्तान: 1/2

से अधिक