डेविस कप में ओलंपियन सुमित नागल और रोहन बोपन्ना की एंट्री
डेविस कप वर्ल्ड ग्रुप टाई मुकाबले में भारत के रोहन बोपन्ना और दिविज शरण को मौका मिला है, दोनों खिलाड़ी डबल्स टीम में खेलेंगे, बता दें कि जीतने वाली टीम क्वालीफायर में हिस्सा लेगी।
अखिल भारतीय टेनिस संघ (एआईटीए) ने शुक्रवार को फिनलैंड के खिलाफ होने वाले आगामी डेविस कप विश्व ग्रुप के लिये टीम का चयन किया है। यह प्रतियोगिता 17-18 सितंबर को फिनलैंड के एस्पू मैट्रो एरीना के इंडोर हार्ड कोर्ट में खेला जाएगी।
एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता रोहन बोपन्ना (Rohan Bopanna) और दिविज शरण (Divij Sharan**)** भारत की तरफ से डबल्स में चुनौती पेश करेंगे, जबकि प्रजनेश गुणेश्वरन (Prajnesh Gunneswaran) (रैंक 158), सुमित नागल (Sumit Nagal) (रैंक 159) और रामकुमार रामनाथन (Ramkumar Ramanathan**)** (रैंक 204) सिंगल मैचों में हिस्सा लेंगे।
भारतीय टीम की कमान रोहित राजपाल के कंधों पर होगी, जबकि जीशान अली को टीम का कोच नियुक्त किया गया है।
खास बात ये है कि टाई के जरिए जो विजेता बनेगा वो डेविस कप क्वालीफायर के लिए आगे बढ़ेगा।
बता दे कि वापसी के बाद सुमित नागल ने टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया। नागल ने अपने शुरुआती दौर में उज्बेकिस्तान के डेनिस इस्तोमिन के खिलाफ जीत हासिल की और अगले दौर में रूसी ओलंपिक कमेटी के डेनियल मेदवेदेव से हार गए थे।
भारत ने डेविस कप आखिरी बार साल 2020 में खेला था, जहां ज़ाग्रेब में वो क्वालीफायर के दौरान क्रोएशिया से 3-1 से हार गया था। उस दौरान लिएंडर पेस ने डबल्स में बोपन्ना के साथ जोड़ी बनाई थी, मौजूदा टीम के सभी पांच मेंबर्स भी उस समय टीम का हिस्सा थे।
डेविस कप ग्रुप मुकाबलों को कराने का आयोजन पिछले साल सितंबर के लिए तय किया गया था, लेकिन कोविड 19 महामारी के कारण इसे स्थगित कर दिया गया।
बता दे कि भारत ने अभी तक डेविस कप नहीं जीता है, और वह तीन बार उपविजेता रह चुका है।
फिनलैंड के खिलाफ टीम इस प्रकार है: प्रजनेश गुणेश्वरन, सुमित नागल, रामकुमार रामनाथन, रोहन बोपन्ना, दिविज शरण। रोहित राजपाल (कप्तान), जीशान अली (कोच)।