AFC महिला क्लब चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी गोकुलम केरला एफसी
अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ ने AFC महिला क्लब फुटबॉल में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए गोकुलम केरला एफसी को नामित किया है।
अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ ने AFC महिला क्लब चैंपियनशिप 2020-21 में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए इंडियन वूमेंस लीग 2019-20 की चैंपियन गोकुलम केरला एफसी को नामित किया है। आपको बता दें कि AIFF ने बुधवार को इसकी घोषणा की। दरअसल, यह फैसला मानूसन और कोरोना वायरस की तीसरी लहर की आशंका देखते हुए लिया गया है।
बताते चलें कि पिछले साल देश में COVID-19 की महामारी के कारण IWL के 2020-21 सीजन को स्थगित करने का फैसला लिया गया था।
दरअसल, इंडियन वूमेंस लीग की वर्तमान विजेता टीम टूर्नामेंट में हिस्सा लेती है। जहां महिलाओं के लिए भारत की प्रमुख फुटबॉल लीग AFC टूर्नामेंट के लिए कट बनाने वाले थे, लेकिन देश में कोरोना वायरस के कारण 2019-20 सीजन आखिरी बार आयोजित किया गया था। इसलिए गोकुलम केरल को नामित किया गया है।
IWL का 2021-22 सीज़न अभी भी भुवनेश्वर में आयोजित होने की उम्मीद है, लेकिन AIFF बाद में तारीखों पर फैसला करेगा। वहीं, एएफसी महिला क्लब चैंपियनशिप 2020-21 इस साल नवंबर में होने वाली है। जिसके लिए वियतनाम को चुना जा सकता है।
गोकुलम के अध्यक्ष वीसी प्रवीण ने कहा, "गोकुलम केरल एफसी हमेशा से भारतीय महिला फुटबॉल का समर्थन करता रहा है, और हमें विश्वास है कि कॉन्टिनेंटल कप में हमारा प्रवेश अधिक खिलाड़ियों को इस खूबसूरत खेल को हासिल करने लिए प्रेरित करेगा। हमें विश्वास है कि अगर हम खिताब जीतते हैं तो यह एशियाई फुटबॉल में हमारी महिला खिलाड़ी ध्वजवाहक बन जाएगी।"
आपको बता दें कि गोकुलम केरला की स्थापना साल 2017 में हुई थी। जिसके बाद गोकुलम केरला ने भारतीय फुटबॉल की दुनिया में अपनी एक अलग छाप छोड़ी। इस दौरान महिला टीम ने इंडियन वूमेंस लीग के 2019-20 सीजन के फाइनल मुकाबले में मणिपुर की क्रिफ्सा एफसी को मात दी थी। वहीं, पुरुष टीम ने आई-लीग के 2020-21 सीजन के खिताब को अपने नाम किया था।
इसके साथ ही गोकुलम पुरुष टीम एएफसी कप के 2022 सीजन में भी एक्शन में होगी। जहां आई-लीग की सफलता के बाद पुरुषों के फुटबॉल टीम के लिए यह एशिया की दूसरी स्तरीय क्लब प्रतियोगिता होगी।