टोक्यो 2020 खेलों की बीएम्एक्स साइकिलिंग प्रतियोगिता के महिला रेसिंग वर्ग में ग्रेट ब्रिटेन की Bethany Shriever ने दो बार ओलंपिक स्वर्ण जीत चुकी कोलंबिया की Mariana Pajon को हराते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया। इस रोमांचक रेस में उन्होंने शानदार संतुलन, प्रतिभा और सय्यम दिखाते हुए ग्रेट ब्रिटेन का छठा टोक्यो 2020 लिया।
रेस की शुरुआत से ही Shriever ने बढ़त बना कर रखी और उनका पीछा कर रही Pajon (रजत) और Smulders (कांस्य) को अवसर नहीं दिया।
पूरा कोलंबिया Mariana Pajon से तीसरे लगातार स्वर्ण की आशा कर रहा था लेकिन उनके लिए ऐसा नहीं हुआ और ओलंपिक इतिहास के सबसे लंबे इस कोर्स में वह स्वर्ण अपने नाम नहीं कर पायी। रियो 2016 और लंदन 2012 में स्वर्ण पदक जीतने वाली Pajon एक समय पर Shriever के थोड़ा करीब थी लेकिन अंत में उनके हाथ रजत ही लगा।
विश्व चैंपियन अमेरिका की Alise Willoughby सेमिफाइनल में लगी चोट के कारण फाइनल में उपस्थित नहीं थी।
बीएम्एक्स रेसिंग में ग्रेट ब्रिटेन के लिए स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली खिलाड़ी बनने के बाद Shriever ने कहा, "मैंने आज अपना सर्वश्रेष्ठ दिया और उसके लिए स्वर्ण मिलना मेरे लिए बहुत सौभाग्य की बात है। आज मैने सय्यम दिखाया, चीज़ों को सरल रखा और यह काम कर गया। मैं सातवें आसमान पर हूँ। मैंने अपने बॉयफ्रेंड और परिवार को गौरवान्वित किया।"
अंत तक मुझे नहीं पता था कि मैं कितनी आगे हूँ और जब मैंने महसूस किया की वह मेरे करीब है तो मैंने सोचा की सब कुछ सरलता से करूँ और अंतिम रेखा तक पहुंच जाऊं। मेरी जान निकल गयी लेकिन सब कुछ ठीक था।