फ़्रेंच ओपन 2022 बैडमिंटन: लक्ष्य सेन पर भारी पड़े किदांबी श्रीकांत, समीर वर्मा ने गिंटिंग को दी मात
भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी एचएस प्रणॉय ने भी पुरुष एकल के अगले राउंड में जगह बनाई तो वहीं ध्रुव कपिला और एम आर अर्जुन की युगल जोड़ी को निराशा हाथ लगी।
कॉमनवेल्थ गेम्स चैंपियन लक्ष्य सेन को बुधवार को फ़्रेंच ओपन 2022 के अपने पहले मुक़ाबले में हमवतन किदांबी श्रीकांत से हार का सामना करना पड़ा।
पूर्व विश्व चैंपियन किदांबी श्रीकांत ने लक्ष्य सेन को 21-18, 21-18 से सीधे गेम में हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। बता दें अभी तक दोनों भारतीय शटलर 2 बार आमने-सामने आए हैं और दोनों ही बार श्रीकांत ने लक्ष्य को शिकस्त दी है। इससे पहले BWF विश्व चैंपियनशिप 2021 के सेमीफ़ाइनल में श्रीकांत ने लक्ष्य सेन को 21-17, 14-21, 17-21 से हराया था।
बैडमिंटन विश्व रैकिंग में 11वें नंबर पर काबिज़ श्रीकांत ने पहले गेम का शानदार आगाज़ करते हुए लक्ष्य पर 18-12 की बढ़त हासिल कर ली। इसके बाद लक्ष्य ने पलटवार करते हुए स्कोर को 18-18 से बराबरी पर ला दिया लेकिन श्रीकांत ने अपना अनुभव दिखाते हुए इस रोमांचक और पहले गेम को अपने नाम कर लिया।
दूसरे गेम मे 21 वर्षीय लक्ष्य ने आक्रामक शुरुआत करते हुए श्रीकांत पर दबाव बनाने की कोशिश की लेकिन एक बार फिर अनुभवी भारतीय शटलर ने अपना अनुभव दिखाते हुए दूसरे गेम को भी अपने नाम कर हमवतन बैडमिंटन खिलाड़ी को सीधे गेम से हरा दिया। दोनों भारतीय शटलरों के बीच का यह रोमांचक मुक़ाबला 46 मिनट तक चला।
दूसरे राउंड में किदांबी श्रीकांत का सामना डेनमार्क के रासमस गेम्के या आयरिश खिलाड़ी नहत गुयेन से होगा।
एक अन्य भारतीय शटलर समीर वर्मा ने सभी को चौंकाते हुए टोक्यो 2020 के कांस्य पदक विजेता एंथोनी सिनिसुका गिंटिंग को मात देकर अगले राउंड में अपनी जगह बना ली।
विश्व रैंकिंग के 31वें नंबर पर काबिज़ समीर ने विश्व रैंकिंग के छठे नंबर के शटलर को 21-15, 21-23, 22-20 से हराकर सभी को हैरान कर दिया। इससे पहले भारतीय शटलर ने इंडोनेसिया के बैडमिंटन खिलाड़ी को 2016 ऑल इंग्लैंड ओपन में हराया था। बता दें दोनों शटलर अभी तक चार बार एक-दूसरे का मुक़ाबला कर चुके हैं।
समीर वर्मा का अगला मुक़ाबला विश्व रैंकिंग के 10वें नंबर के थाई खिलाड़ी कुनलावुत विटिडसर्न से होगा।
BWF वर्ल्ड टूर फ़ाइनल 2022 रैंकिंग के शीर्ष पर काबिज़ भारतीय खिलाड़ी एचएस प्रणॉय ने मलेशिया के ल्यू डैरेन को 21-16, 16-21, 21-16 से मात देकर अगले राउंड में जगह बनाई। अब भारतीय खिलाड़ी चीन के लु गुआंग के ख़िलाफ़ कोर्ट में ज़ोर-आज़माइश करते हुए दिखाई देंगे।
एमआर अर्जुन और ध्रुव कपिला की भारतीय युगल जोड़ी को इंडोनेशिया के फ़ज़र अल्फ़ियन और मुहम्मद रियान अर्दियंतो से हार का सामना करना पड़ा। इंडोनेशियाई जोड़ी को इस प्रतियोगिता में पांचवीं वरीयता प्राप्त है और इस जोड़ी ने दो बार विश्व चैंपियनशिप का ख़िताब अपने नाम किया है।