टोक्यो 2020 खेलों की एथलेटिक्स प्रतियोगिता में एक और ओलंपिक रिकॉर्ड आज (5 अगस्त) देखने को मिला और कनाडा के Damian Warner ने 9018 अंकों के साथ स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
इसके पहले ओलंपिक इतिहास में केवल तीन खिलाड़ियों ने डेकाथलान प्रतियोगिता में 9000 से ज़्यादा अंक बनाये थे और Warner ऐसा करने वाले चौथे एथलीट बने। दो दिनों तक चली इस प्रतियोगिता में एक कड़ा मुकाबला देखने को मिला जिसमे विश्व रिकॉर्ड धारक फ्रांस के Kevin Mayer ने 8726 अंकों के साथ रजत पदक अपने नाम किया।
तीसरा स्थान ऑस्ट्रेलिया के Ashley Moloney के नाम गया जिन्होंने अपने देश के इतिहास में सर्वाधिक डेकाथलान अंक (8,649) बनाते हुए कांस्य जीता।
पिछले दो दिनों में इन खिलाड़ियों ने शुरुआत 100 मीटर और 400 मीटर दौड़ के साथ की और उसके तीन फील्ड खेल (लॉन्ग जम्प, हाई जम्प और शॉट पुट) में भाग लिया। बुधवार को 110 मीटर हर्डल अथवा तीन फील्ड खेल (डिस्कस थ्रो, पोल वॉल्ट और जैवलिन) के बाद मुकाबला अंत में 1500 मीटर दौड़ के साथ तय हुआ।
2016 के रियो खेलों में कांस्य जीतने वाले Warner ने 1500 मीटर दौड़ के समय पहले स्थान पर पकड़ बनाई हुई थी और अंत तक वहीं बने रहे।
अंतिम दौड़ के पहले Mayer ने शानदार जैवलिन थ्रो प्रदर्शन के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गए थे। कांस्य के लिए मुकाबला Moloney, Pierce Lepage (कनाडा) और Garrett Scantling (यूएसए) के बीच था।
अंत में जब परिणाम घोषित किये गए तो Warner को ज्ञात हुआ कि उन्होंने न केवल स्वर्ण जीत लिया था बल्कि ओलंपिक रिकॉर्ड भी बनाया।