कॉमनवेल्थ वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2021: लवप्रीत सिंह ने हासिल किया रजत, अनुराधा पवनराज ने जीता कांस्य पदक
कॉमनवेल्थ मीट में भारत ने अबतक 14 मेडल जीते हैं जिनमें से आठ पुरुष खिलाड़ियों ने जबकि 6 मेडल महिला खिलाड़ियों ने हासिल किए हैं। वहीं कॉमनवेल्थ मीट 2021 के अब तक के सभी गोल्ड मेडल पुरुष खिलाड़ियों ने जीते हैं।
भारतीय वेटलिफ्टर लवप्रीत सिंह ने उज्बेकिस्तान के ताशकंद में चल रहे कॉमनवेल्थ वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2021 में गुरुवार को भारत को एक और पदक दिलाया। उन्होंने पुरुषों के 109 किग्रा वर्ग में सिल्वर मेडल जीता।
जूनियर चैंपियनशिप में कांस्य पदक विजेता लवप्रीत सिंह ने कुल 348 किग्रा (161+187) भार उठाकर वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में लीडरबोर्ड पर 12वां स्थान हासिल किया, जो कि कॉमनवेल्थ वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप के साथ ही ताशकंद में चल रहा है।
कैमरून के जूनियर नगडा नेयाबिउ ने कुल 360 किग्रा (160+200) भार उठाकर गोल्ड मेडल जीता और साथ ही बर्मिंघम में होने वाले 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए भी क्वालीफाई कर लिया।
वहीं ऑस्ट्रेलिया के जैक्सन रॉबर्ट्स ने 337 किग्रा (145+192) का कुल भार उठाया और वो लवप्रीत सिंह के बाद तीसरे स्थान पर रहे।
कॉमनवेल्थ मीट में गोल्ड मेडल जीतने वाले सभी खिलाड़ी सीधे 2022 में बर्मिंघम में होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स में जगह बनाते हैं। अब तक भारत के तीन वेटलिफ्टर्स – जेरेमी लालरिनुंगा, अचिंत्य शेउली और अजय सिंह ने बर्मिंघम 2022 के लिए क्वालीफाई कर लिया है।
कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप में प्रतिस्पर्धा कर रहे वेटलिफ्टर्स को संयुक्त रूप से स्नैच और क्लीन जर्क लिफ्ट के लिए ही मेडल दिया जाता है।
उज्बेकिस्तान के अकबर जोराएव ने तीनों गोल्ड मेडल जीतकर वर्ल्ड चैंपियनशिप में क्लीन स्वीप किया। उन्होंने दूसरे नंबर पर रहे अर्मेनियन वेटलिफ्टर साइमन मार्टिरोसियन से सात किग्रा अधिक वजन उठाते हुए स्नैच में 195 किग्रा का भार उठाया। इसके बाद अकबर जोराएव ने क्लीन एंड जर्क में 238 किग्रा का भार उठाकर संयुक्त रुप से 433 किग्रा भार उठाया।
वहीं, अनुराधा पवनराज ने संयुक्त रूप से 195 किग्रा (90+105) भार उठाकर कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप में महिलाओं के 87 किग्रा वर्ग में कांस्य पदक जीता।
इसके साथ ही कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप में भारत के कुल मेडल की संख्या 14 तक पहुंच गई है। हालांकि विश्व चैंपियनशिप में भारत को सिर्फ एक सिल्वर मेडल ही मिला है जो झिली दलबेहरा ने 49 किग्रा वर्ग में क्लीन एंड जर्क लिफ्ट में जीता है।
कनाडा के क्रिस्टल नगारलेम ने 224 किग्रा (93+119) भार उठाकर गोल्ड मेडल जीता और बर्मिंघम गेम्स 2022 के लिए क्वालीफाई किया। कनाडा के क्लेमेंटाइन मेउकुगंज नौंबिसी ने 212 किग्रा (93+119) भार उठाकर सिल्वर मेडल जीता।
इस बीच मंगोलिया के अंकत्सेत्सेग मुंखजंतसन ने वर्ल्ड मीट में कुल 250 किग्रा (109+141) का भार उठाकर गोल्ड मेडल जीता।
शुक्रवार को महिलाओं के +87 किग्रा ग्रुप ए और पुरुषों के +109 किग्रा वर्ग में वेटलिफ्टिंग के साथ ही चैंपियनशिप खत्म हो जाएगी। भारत की पूर्णिमा पांडेय ने गुरुवार को 229 किग्रा (102+127) भार उठाया। उन्हें महिलाओं के +87 किग्रा ग्रुप बी में रखा गया था । इस बीच गुरदीप सिंह चैंपियनशिप के आखिरी दिन एक्शन में दिखेंगे।