कॉमनवेल्थ वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप: अजय सिंह ने गोल्ड मेडल जीत कर बनाया राष्ट्रीय रिकॉर्ड

तासकंद में आयोजित वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में अजय सिंह ने मेंस 81 किग्रा वर्ग में 13वें स्थान पर रहे।

3 मिनटद्वारा रौशन कुमार
Weightlifting GettyImages-149807497
(2012 Getty Images)

भारतीय वेटलिफ्टर अजय सिंह ने रविवार को उज्बेकिस्तान के तासकंग में आयोजित कॉमनवेल्थ वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2021 में मेंस 81 किग्रा वर्ग मे गोल्ड मेडल अपने नाम किया।

इस जीत के साथ, 21 वर्षीय अजय ने शनिवार को स्नैच में 147 किग्रा भार उठा कर नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड भी बनाया और बर्मिंघम में होने वाले 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए सीधा क्वालिफाई भी कर लिया है।

कॉमनवेल्थ वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप और वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप तासकंद में एक साथ आयोजित किया जा रहा है।

शनिवार को अजय ने ग्रुप सी में क्लीन एंड जर्क में 175 किग्रा का भार उठा कर कुल 322 किग्रा का भार उठाया और ग्रुप में शीर्ष पर रहे।

हालाकि, रविवार को ग्रुप ए और ग्रुप बी के वेटलिफ्टर्स ने 322 किग्रा भार से ज्यादा का भार उठा कर अजय को लिडरबोर्ड पर 13वें स्थान पर धकेल दिया।

17 वर्षीय, बुलगेरिया के कार्लोस नासेर ने (166+208) मिलाकर कुल 374 किग्रा का भार उठा कर अपना पहला वर्ल्ड टाइटल का खिताब जीता। इरान के मिर मोस्तफा जावेदी ने स्नैच में 164 किग्रा का भार और क्लीन एंड जर्क में 204 किग्रा का भार उठा कर कुल 368 किग्रा का भार उठाया और सिल्वर मेडल अपने नाम किया। मोलदोवा के मरीन रोबू ने (168+195) किग्रा का भार उठा कर कुल 363 किग्रा का भार उठाया और ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया।

इससे पहले, भारत की कोमल खान ने 64 किग्रा वूमेंस वर्ग में कॉमेनवेल्थ वेटलिफ्टर्स की सूची में चौथे स्थान पर रही। वह (81+99) का भार उठाकर कुल 180 किग्रा का भार उठाया और ओवरऑल 18वें स्थान पर रहीं।

मिस्र की नेमा सैद ने स्नैच में  233 किग्रा और 106 किग्रा का संयुक्त भार उठा कर वर्ल्ड चैंपियनशिप में दो गोल्ड मेडल अपने नाम किया। क्लीन एंड जर्क में उन्होंन 127 किग्रा का भार उठाकर सिल्वर मेडल जीता।

ऑस्ट्रेलिया की सारा कोचरन ने (95 + 115) क्रिग्रा का भार उठाया और कुल 210 किग्रा का भार उठाकर कॉमनवेल्थ चैंपियशिप में गोल्ड मेडल जीता और वर्ल्ड लीडरबोर्ड पर 7 वें स्थान पर रही इसके साथ ही उन्होंन बर्मिंघम 2022 होने वाले कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप के लिए भी क्वालीफाई कर लिया।

कनाडा की राचेल सीमेंस ने (88+107) किग्रा का भार उठाकर कुल 195 किग्रा का भार उठाया और सिल्वर मेडल अपने नाम किया जबकि माल्टा की यास्मीन ज़म्मिट स्टीवंस ने (88+107) का भार उठाकर कुल 187 किग्रा का भार उठाया और ब्रॉन्ज मेडल जीतने में कामयाब रहीं।

भारत के लिए अगला मेंस 96 किग्रा और वूमेंस का 71 किग्रा का इवेंट होना है। सात बार के राष्ट्रीय चैंपियन विकास ठाकुर, जगदीश विश्वकर्मा, हरजिंदर कौर और लालछनहिमी इस इवेंट में खेलते हुए दिखाई देंगे।