कोविड के कारण रद्द हुई 2022 कॉमनवेल्थ आर्चरी और निशानेबाजी चैंपियनशिप

भारत के चंडीगढ़ शहर में यह चैंपियनशिप आयोजित होने वाली थी।

2 मिनटद्वारा अभिषेक गिरी
भारतीय महिला तीरंदाज़ी टीम को ओलंपिक कोटा हासिल करने का आख़िरी मौक़ा जून 2021 में पेरिस में होने वाले वर्ल्ड कप में मिलेगा 

कॉमनवेल्थ गेम्स फेडरेशन (सीजीएफ) ने शुक्रवार को घोषणा करते हुए बताया कि 2022 कॉमनवेल्थ आर्चरी और निशानेबाजी चैंपियनशिप के उद्घाटन संस्करण को कैंसिल कर दिया गया है। बता दें कि इसका आयोजन चंडीगढ़ में होने वाला था।

सीजीएफ के अध्यक्ष डेम लुईस मार्टिन ने एक मीडिया विज्ञप्ति में इस बारे में बताया कि “हमें निराशा हैं कि 2022 कॉमनवेल्थ Tआर्चरी और शूटिंग चैंपियनशिप अब आयोजित नहीं होगी। वर्तमान माहौल में लिया गया यह सही निर्णय है।’’

डेम लुईस मार्टिन ने आगे बताया कि "इससे हमें कई नई चीज सीखने को मिली है, जो हमारे चल रहे काम को फायदा पहुंचाएंगी। क्योंकि हम कॉमनवेल्थ गेम्स संपत्तियों को नया बनाने के लिए आगे देखते हैं। चंडीगढ़ 2022 की परिकल्पना नए रोमांचक मौकों की पहचान कराएगा, जिससे भविष्य में सह-मेजबानी मुमुकिन हो सकेगी, जिसे हमें आगे तलाशना होगा।

मीडिया विज्ञप्ति में कहा गया है कि देश में मौजूदा कोविड ​​​​-19 की खराब स्थिति अन्य कारणों के अलावा इस आयोजन को रद्द कराने में एक अहम भूमिका निभाई है।

बता दें कि अलग से एक कॉमनवेल्थ आर्चरी और निशानेबाजी चैंपियनशिप का आयोजन कराने का फैसला इसलिए किया गया था, क्योंकि ब्रिटेन के बर्मिंघम में 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स के कार्यक्रमों से आर्चरी और निशानेबाजी दोनों को हटा दिया गया था।

बता दें कि आर्चरी केवल दो कॉमनवेल्थ गेम्स के संस्करणों (1982 और 2010) में आयोजित की गई थी, जबकि 1974 के बाद से शूटिंग के कार्यक्रम में एक निरंतर स्थिरता रखी गई।