BWF वर्ल्ड चैंपियनशिप: किंदाबी श्रीकांत ने पहले राउंड में हासिल की जीत

इस बीच पुरुष एकल में बी साई प्रणीत हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए। युगल मुकाबलों में पूजा दांडू-संजना संतोष और मनु अत्री-बी सुमीत रेड्डी की जोड़ी को भी हार का सामना करना पड़ा।

2 मिनटद्वारा रितेश जायसवाल
b_20211212_1837_WorldChampionships2021_BPMR0035
(Badmintonphoto | Courtesy of BWF)

स्पेन के ह्यूएलवा में शुरू हुए बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड चैंपियनशिप 2021 के पहले दिन रविवार, 12 दिसंबर को किदांबी श्रीकांत ने पहले राउंड में जीत शानदार जीत दर्ज की।

पुरुष एकल में 12वीं वरीयता प्राप्त किदांबी श्रीकांत का सामना स्पेन के पाब्लो एबियन से हुआ, जिन्होंने स्पेन के खिलाड़ी पर 21-12, 21-16 से जीत दर्ज की।

टोक्यो ओलंपियन बी साई प्रणीत का सामना पुरुष एकल में डच खिलाड़ी मार्क कैलजॉव से हुआ, जो मार्क से 17-21, 21-7, 21-8 से हार गए।

ऐसा पहली बार है जब बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप और ओलंपिक एक ही वर्ष हो रहे हैं। अन्यथा यह टूर्नामेंट वैसे तो हर वर्ष होता है लेकिन जिस वर्ष ओलंपिक खेलों का होना निश्चित होता है उस वर्ष इसे नहीं आयोजित किया जाता है।

इस साल, इस इवेंट में कई दिग्गज सितारे खेलते हुए नहीं नज़र आएंगे, जिसमें पूर्व वर्ल्ड चैंपियन कैरोलिना मारिन, नोज़ोमी ओकुहारा और केंटो मोमोटा जैसे खिलाड़ी अलग-अलग चोटों के कारण बाहर हो गए हैं।

वहीं, कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते प्रकोप की वजह से इंडोनेशिया का पूरा दल इसमें हिस्सा नहीं ले रहा है।

इसके बावजूद इस पूरे सप्ताह बैडमिंटन के कुछ शानदार मुकाबले देखने को मिलेंगे। विश्व चैंपियनशिप 2021 में सोमवार को सभी की नज़रें भारत के चार युगल मुकाबलों और एचएस प्रणॉय के पुरुष एकल मुकाबले पर होगी।

पुरुष और महिला दोनों युगल जोड़ियों को मिली हार

महिला युगल में पूजा दांडू और संजना संतोष की भारतीय जोड़ी को नीदरलैंड की एलिसा टरटोसेंटोनो और इमके वैन डेर आर की जोड़ी से हार का सामना करना पड़ा। 19 मिनट तक चले इस मुकाबले में भारतीय जोड़ी पहला गेम हार गई और इसके बाद दूसरे गेम में रिटायर होकर बाहर हो गई।

पुरुष युगल में मनु अत्री और बी सुमीत रेड्डी की जोड़ी को डेनमार्क की जोएल ईपी और रासमस कजेर की जोड़ी से हार का सामना करना पड़ा। 32 मिनट तक चले इस मुकाबले में भारतीय जोड़ी को डेनमार्क की युगल जोड़ी ने 21-16, 21-15 से हराया।

से अधिक