चीन के सूझोऊ में जारी सुदीरमन कप 2023 के दूसरे दिन भी भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों का निराशाजनक प्रदर्शन जारी रहा। सोमवार को ग्रुप C में भारतीय टीम को मलेशिया से 5-0 से हार का सामना करना पड़ा।
भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पहले मैच में ध्रुव कपिला और अश्विनी पोनप्पा की भारतीय मिश्रित जोड़ी को मलेशियाई गोह सून हुआत और लाइ शेवोन जेमी से 21-16, 21-17 से सीधे सेटों में हार का सामना करना पड़ा।
दूसरे मैच में एचएस प्रणॉय की जगह खेल रहे अनुभवी शटलर किदांबी श्रीकांत से भारतीय बैडमिंटन टीम को पलटवार की उम्मीद थी, लेकिन विश्व रैंकिंग में 8वें नंबर पर काबिज़ मलेशिया के बैडमिंटन खिलाड़ी ली जी जिया ने पुरुष एकल मुक़ाबले में भारतीय खिलाड़ी को सीधे सेटों से पराजित कर 2-0 की बढ़त हासिल कर ली।
विश्व रैंकिंग में 22वें नंबर पर मौजूद श्रीकांत ने इस मैच की शानदार शुरुआत करते हुए शुरुआती बढ़त हासिल कर ली। लेकिन भारतीय खिलाड़ी ज़्यादा देर तक अपनी बढ़त को बरक़रार नहीं रख सके और पहले गेम में उन्हें 21-16 से हार का सामना करना पड़ा।
दूसरे गेम में मलेशियाई शटलर ने भारतीय खिलाड़ी को वापसी करने का कोई मौक़ा नहीं दिया और 35 मिनट तक चले इस मैच को उन्होंने अपने नाम कर लिया।
अब भारत के लिए करो या मरो की स्थिति उत्पन्न हो गई। यहां से एक भी हार भारत को प्रतियोगिता से बाहर कर देती। महिला एकल इवेंट में दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु का सामना गोह जिन वी से होना था और उम्मीद के मुताबिक़ विश्व रैंकिंग की 12वीं नंबर की भारतीय खिलाड़ी ने पहले गेम को जीत कर भारत की उम्मीद को बरक़रार रखा।
दूसरे गेम में आत्मविश्वस से लबरेज़ भारतीय महिला शटलर ने गेम की शुरुआत में ही अपनी लय खो दी जिसका मलेशियाई खिलाड़ी ने फ़ायदा उठाते हुए पलटवार किया और अपनी बढ़त में लगातार इज़ाफ़ा करते हुए दूसरे गेम को अपने नाम कर लिया।
तीसरा गेम दोनों शटलरों के लिए बेहद महत्वपूर्ण था, क्योंकि अगर सिंधु इस गेम को गवां देतीं तो भारत का इस प्रतियोगिता में सफ़र समाप्त हो जाता। और हुआ भी कुछ ऐसा ही। मलेशियाई खिलाड़ी ने तीसरे गेम को अपने नाम करते हुए मैच को 14-21, 21-10, 22-20 से जीत लिया।
इसके बाद सात्विकसाईराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की भारत की पुरुष युगल जोड़ी को भी मलेशियाई शलटरों से हार नसीब हुई। एशियाई चैंपियन को आरोन चिया और सो वूई यिक की जोड़ी से 21-18, 21-19 से शिकस्त झेलनी पड़ी।
अंतिम और 5वें मुक़ाबले में गायत्री गोपीचंद और त्रिशा जॉली की भारतीय महिला युगल जोड़ी जिन्होंने प्रतियोगिता के पहले दिन भारत के लिए एकमात्र जीत हासिल की थी, उन्हें भी हार का मुंह देखना पड़ा। पियर्ली टैन और थिनाह मुर्लीथरन की मलेशियाई जोड़ी ने भारतीय जोड़ी को 21-15, 21-13 से मात दी।
बता दें, भारत ग्रुप C में बुधवार को ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा।