बॉक्सिंग ओलंपिक क्वालिफिकेशन - अम्मान | पांचवां दिन - लाइव ब्लॉग

एशिया और ओशिनिया क्वालिफायर्स के पांचवें दिन के हर एक मुक़ाबले का लाइव अपडेट, वीडियो हाइलाइट्स, और प्रतिक्रियाएं। ओलंपिक चैनल आपके लिए ‘रोड टू टोक्यो 2020’ से संबंधित सभी एक्शन लेकर आ रहा है।

16 मिनटद्वारा रितेश जायसवाल
मैरी कॉम ने 2020 ओलंपिक में अपना स्थान पक्का कर लिया है

नमस्कार! आप सभी का जॉर्डन के अम्मान में चल रहे एशिया/ओशिनिया ओलंपिक बॉक्सिंग क्वालिफिकेशन टूर्नामेंट के पांचवें दिन स्वागत है।

आप इस टूर्नामेंट का लाइव टेलीकास्ट यहीं ओलंपिक चैनल पर देख सकते हैं। इसके आलावा पहली बार खासतौर पर आपके लिए हिंदी में बॉक्सिंग की कमेंट्री भी यहां उपलब्ध है।

लाइव ब्लॉग – पांचवां दिन – शनिवार, 7 मार्च

नए अपडेट हासिल करने के लिए कृपया पेज रिफ्रेश करें... सभी समय भारतीय समयानुसार (IST)

23:22 - हैम सैंगयोंग (दक्षिण कोरिया) बनाम एर्डेनबैट सेंडबाटर (मंगोलिया) - मेंस फेदरवेट (52-57किग्रा)

शाम के सत्र का आखिरी मुकाबला मेंस फेदरवेट में दक्षिण कोरिया के हैम सैंगयोंग और मंगोलिया के एर्डेनबैट सेंडबाटर के बीच मुकाबला शुरू हुआ। पहले दो राउंड में मंगोलिया के मुक्केबाज़ ने पॉवरफुल पंच लगाते हुए बढ़त बनाई। तीसरे राउंड में भी उन्होंने दो अच्छे अपरकट लगाए। जजों ने (4-1) (29-28, 29-28, 28-29, 30-27, 29-28) से दक्षिण कोरिया के मुक्केबाज़ के पक्ष में सुनाया।

23:04 - अल्वादी मोहम्मद अब्देलाज़ीज़ मोहाम्म (जॉर्डन) बनाम हैरी लकी मिरा आगुस्टो (इंडोनेशिया) - मेंस फेदरवेट (52-57किग्रा)

मेंस फेदरवेट का यह मुकाबला जॉर्डन के अल्वादी मोहम्मद अब्देलाज़ीज़ मोहाम्म और इंडोनेशिया के हैरी लकी मिरी आगुस्तो के बीच शुरू हुआ। पहले राउंड से लेकर तीसरे राउंड तक जॉर्डन के मुक्केबाज़ अच्छे फुट वर्क के साथ अपने प्रतिद्वंदी पर हावी नज़र आए। जजों ने (5-0) (30-27, 30-27, 29-28, 30-27, 30-27) से जॉर्डन के मुक्केबाज़ के पक्ष में सुनाया।

22:55 - सीनियर चार्ली (ऑस्ट्रेलिया) बनाम गुएन वैन डोंग (वियतनाम) - मेंस फेदरवेट (52-57किग्रा)

मेंस फेदरवेट का यह मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के सीनियर चार्ली और गुएन वैन डोंग के बीच शुरू हुआ। वैन डोंग पहले ही राउंड पर अपने प्रतिद्वंदी मुक्केबाज़ पर काफी आक्रामक रहे और काफी पंच थ्रो किए। दूसरे राउंड में उनके प्रतिद्वंदी थोड़े अचेत नज़र आए और रेफरी ने मुकाबला बीच में ही रोक दिया। जजों ने RSC - रेफरी स्टाप्ड कॉन्टेस्ट के तहत इस मुकाबला का विजेता वियतनाम के वैन डोंग को घोषित किया।

22:41 - **बुटी छटछाई-डेका (**थाईलैंड) बनाम बॉटिस्टा इआन क्लार्क (फिलीपींस) - मेंस फेदरवेट (52-57किग्रा)

मेंस फेदरवेट का यह मुकाबला थाईलैंड के बुटी छटछाई-डेका और फिलीपींस के मुक्केबाज़ बॉटिस्टा इआन क्लार्क के बीच शुरू हुआ। तीनों ही राउंड में थाईलैंड के मुक्केबाज़ ने अपने शानदार पंचों से अपने प्रतिद्वंदी को थका दिया। जजों ने एक पक्षीय निर्णय (5-0) (30-27, 30-27, 30-27, 29-28, 30-27) से थाईलैंड के मुक्केबाज़ के पक्ष में सुनाया।

22:22 - सुगोरो अल्डोम्स (इंडोनेशिया) बनाम ज़ोइरोव शाख़ोबिदिन (उज़्बेकिस्तान) - मेंस फ्लाईवेट (48-52किग्रा)

मेंस फ्लाईवेट का यह मुकाबला इंडोनेशिया के सुगोरो अल्डोम्स और उज़्बेकिस्तान के ज़ोइरोव शाख़ोबिदिन के बीच शुरू हुआ। पहले राउंड से लेकर तीसरे राउंड तक उज़्बेकिस्तान के मुक्केबाज़ ने अच्छा फुट वक्र दिखाते हुए अपने प्रतिद्वंदी को रिंग में घुमा-घुमाकर कई राइट और लेफ्ट पंचों के कॉम्बिनेशन लगाए। इंडोनेशिया के मक्केबाज़ लगातार अपने आपको बचाते हुए नज़र आए। जजों ने एक पक्षीय निर्णय (5-0) (30-27, 30-27, 30-27, 30-27, 30-27) से ज़ोइरोव शाख़ोबिदिन के पक्ष में सुनाया।

22:07 - अल-सुदानी मुर्थधा राद क़ासिम (ईराक) बनाम अहमदीसफा ओमिद (ईरान) - मेंस फ्लाईवेट (48-52किग्रा)

मेंस फ्लाईवेट का यह मुकाबला ईराक के अल-सुदानी और ईरान के अहमदीसफा ओमिद के बीच शुरू हुआ। तीनों ही राउंड में ईरान के अहमदीसफा अपने प्रतिद्वंदी मुक्केबाज़ पर भारी रहे। जजों ने (5-0) (30-27, 30-27, 30-27, 30-27, 30-27) से एक पक्षीय निर्णय ईरान के मुक्केबाज़ के पक्ष में सुनाया।

21:53 - विनवुट एलेक्स (ऑस्ट्रेलिया) बनाम टैम चुन हिन कानीथ (हांग कांग) - मेंस फ्लाईवेट (48-52किग्रा)

मेंस फ्लाईवेट का यह मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के विनवुट एलेक्स और हांग कांग के टैम चुन हिन कानीथ के बीच शुरू हुआ। दोनों ही मुक्केबाज़ों ने शुरुआत तो अच्छी की लेकिन ऑस्ट्रेलिया के मुक्केबाज़ अपने प्रतिद्वंदी पर तीनों राउंड में हावी रहे। अंततः जजों ने एक पक्षीय निर्णय (5-0) (30-25, 30-24, 30-24, 30-25, 30-25) से ऑस्ट्रेलिया के विनवुट एलेक्स के पक्ष में सुनाया।

21:37 - किम इंक्यू (दक्षिण कोरिया) बनाम पैनमोट थिटिसन (थाईलैंड) - मेंस फ्लाईवेट (48-52किग्रा)

मेंस फ्लाईवेट का यह मुकाबला दक्षिण कोरिया की किम इंक्यू और थाईलैंड की पैनमोट थिटिसन के बीच शुरू हुआ। तीनों ही राउंड में दोनों मुक्केबाज़ ने एक-दूसरे को कांटे की टक्कर दी। थाईलैंड के मुक्केबाज़ ने तीसरे राउंड में एक शानदार लेफ्ट जैब और एक राइट क्रॉस पंच लगाया। जजों ने स्प्लिट निर्णय (3-2) (29-28, 30-27, 29-28, 28-29,28-29) से थाईलैंड के मुक्केबाज़ पैनमोट थिटिसन के पक्ष में सुनाया।

21:18 - बेन्नी टैस्मिन (न्यूज़ीलैंड) बनाम मैंगते एमसी मैरी कॉम (भारत) - वुमेंस फ्लाईवेट (48-51किग्रा)

छ: बार की वर्ल्ड चैंपियन मैरी कॉम को उनकी कैटेगिरी में दूसरी वरीयता हासिल है। वह रिंग में न्यूज़ीलैंड की बेन्नी टेस्मिन (Benny Tasmyn) के ख़िलाफ़ उतरी हैं।

आपको बता दें, मैरी कॉम को टोक्यो 2020 का सफ़र तय करने के लिए बस दो जीतों की दरकार है, अगर ऐसा हो गया तो मैरी कॉम का यह अंतिम ओलंपिक होगा।

पहला राउंड: मैरी ने शुरुआत बेहद शानदार की और वह लगातार वीव और डक करते हुए अपने प्रतिद्वंदी पर शानदार राइट और लेफ्ट पंचों के कॉम्बिनेशन थ्रो करने में कामयाब रहीं। नतीजा भी कुछ वैसा ही रहा, जजों ने एक पक्षीय निर्णय 5-0 से मैरी के पक्ष में सुनाया।

दूसरा राउंड: दोनों ही साउथ पॉ बॉक्सर (बाएं हाथ की मुक्केबाज़) घंटी बजते ही दूसरे राउंड में एक-दूसरे पर आक्रामक नज़र आए। लेकिन मैग्नीफिसेंट मैरी का उनकी प्रतिद्वंदी के पास कोई जवाब नहीं दिखा। मैरी खुद को कंट्रोल में रखते हुए काफी कनेक्टिंग पंच थ्रो किए। जजों ने एक बार फिर Unanimous Decision (एक पक्षीय निर्णय) 5-0 से मैरी कॉम के पक्ष में सुनाया।

तीसरा राउंड: ब्लू कॉर्नर में काबिज़ मैरी ने फिर लाजवाब शुरुआत की। भारत की आन, बान और शान का दूसरा नाम हैं मैरी कॉम। तीन बच्चों की मां होते हुए भी इनके खेमे में लगभग हर टूर्नामेंट का पदक मौजूद है। इस राउंड के तीन मिनट में लगातार अपनी प्रतिद्वंदी बेन्नी पर भारी रहीं। जजों ने एक पक्षीय निर्णय (5-0) (30-27, 30-27, 30-27, 30-27, 30-26) से मैरी कॉम के पक्ष में सुनाया।

मैरी कॉम का अगला मुकाबला क्वार्टर फाइनल में 9 मार्च को आइरिश मैग्ने से होगा।

21:07 - अउ यिन यिन विनी (हांग कांग) बनाम मैग्नो आइरिश (फिलीपींस) - वूमेंस फ्लाईवेट (48-51किग्रा)

वुमेंस फ्लाईवेट का यह मुकाबला हांग कांग की यिन विनी और फिलीपींस की आइरिश मैग्नो के बीच शुरू हुआ। पहले राउंड से ही आइरिश अपनी प्रतिद्वंदी पर हावी रहीं और दूसरे राउंड में उनके पंचों के कॉम्बिनेशन ने हांग कांग की मुक्केबाज़ को थोड़ा अचेत कर दिया। रेफरी ने दो बार लगातार 8 अंकों का काउंट कर मुकाबले को बीच में ही रोक दिया। जजों ने RSC - रेफरी स्टॉप्ड कॉन्टेस्ट के तहत मुकाबले का विजेता आइरिश मैग्नो को घोषित किया।

20:51 - कासिमोवा सुमैया (तज़ाकिस्तान) बनाम अल-रिहील रीम हमदान मंसूर (जॉर्डन) - वुमेंस फ्लाईवेट (48-51किग्रा)

वुमेंस फ्लाईवेट का यह मुकाबला तज़ाकिस्तान की ओसिमोवा सुमैया और जॉर्डन की रिहील रीम हमदान मंसूर के बीच शुरू हुआ। रेड कॉर्नर में काबिज़ कासिमोवा सुमैया तकनीकि तौर पर काफी उम्दा नज़र आईं और तीनों ही राउंड में जॉर्डन की मुक्केबाज़ रीम हमदान मंसूर को ज्यादा पंच लगा पाने का अवसर नहीं दिया। सुमैया के पंचों को कॉम्बिनेशन काफी अच्छे कनेक्ट हुए। नतीजतन जजों ने एक पक्षीय निर्णय (5-0) (30-27, 30-27, 30-27, 30-27, 30-28) से तज़ाकिस्तान की मुक्केबाज़ के पक्ष में सुनाया।

20:30 - गुएन थी टैम (वियतनाम) बनाम चांग युआन (चीन) - वुमेंस फ्लाईवेट (48-51किग्रा)

शाम के सत्र का पहला मुकाबला वुमेंस फ्लाईवेट में वियतनाम की गुएन थी टैम और चीन की चांग युआन के बीच शुरू हुआ। तीनों ही राउंड में चीन की मुक्केबाज़ चांग युआन ने वियतनाम की मुक्केबाज़ थी टैम पर दबाव बनाए रखा। जजों दूसरे राउंड में स्प्लिट निर्णय (3-1-1) से चांग युआन के पक्ष में सुनाया। तीसरे राउंड में भी थी टैम कुछ खास नहीं कर पाईं और चांग युआन ने कुछ अच्छे पंच थ्रो किए। जजों ने एक निर्णय (5-0) से चीन की मुक्केबाज़ के पक्ष में सुनाया।

17:25 - शाहबख़्श दानियाल (ईरान) बनाम चांग जैमी तूमुन (पापुआ न्यू गिनी) - मेंस फेदरवेट (52-57किग्रा)

दिन के सत्र के अंतिम मुकाबला मेंस फेदरवेट में ईरान के शाहबख़्श दानियाल और पापुआ न्यू गिनी के मुक्केबाज़ चांग जैमी तूमुन के बीच शुरू हुआ। दोनों ही मुक्केबाज़ों ने एक-दूसरे पर शानदार पंच थ्रो किए। ब्लू कॉर्नर पर काबिज़ पापुआ न्यू गिनी के मुक्केबाज़ ने राइट और लेफ्ट क्रॉस पंच के अच्छे कॉम्बिनेशन पंच थ्रो किए लेकिन वह सह कनेक्ट नहीं हो सके। ईरान के बॉक्सर ने शानदार पंच थ्रो किए और अपने गार्ड को मजबूत रखते हुए प्रतिद्वंदी मुक्केबाज़ को कोई मौका नहीं दिया। दूसरे राउंड में रेफरी ने मुकाबला बीच में ही रोक दिया ताकि तूमुन को ज्यादा क्षति न पहुंचे। जजों ने RSC - रेफरी स्टॉप्ड कॉन्टेस्ट के तहत शाहबख़्श दानियाल को विजेता घोषित कर दिया।

17:12 - तेमिर्ज़ानोव सेरिक (कज़ाकिस्तान) बनाम अल-सुदानी जाफर अब्दुलरिदा अली (ईराक) - मेंस फेदरवेट (52-57किग्रा)

मेंस फेदरवेट का यह मुकाबला कज़ाकिस्तान के तेमिर्ज़ानोव सेरिक और ईराक के अल-सुदानी जाफर अब्दुलरिदा के बीच शुरू हुआ। रेड कॉर्नर पर काबिज़ कज़ाकिस्तान के मुक्केबाज़ सेरिक अपने प्रतिद्वंदी पर हावी रहे और जजों ने एक पक्षीय निर्णय (5-0) (30-27, 30-25, 30-27, 30-27, 30-27) से सेरिक के पक्ष में सुनाया।

16:58 - सागिज़ोव बख्तोवर (तज़ाकिस्तान) बनाम तो सिंग यू (हांग कांग) - मेंस फेदरवेट (52-57किग्रा)

मेंस फेदरवेट का यह मुकाबला तज़ाकिस्तान के सागिज़ोव बख्तोवर और हांग कांग के तो सिंग यू के बीच शुरू हुआ। दोनों ही मुक्केबाज़ों ने शानादार प्रदर्शन किया और दर्शकों को कुछ अच्छे पंच देखने को मिले। जजों ने स्प्लिट निर्णय (3-2) (28-29, 29-28, 28-29, 28-29, 30-27) से बख्तोवर के हक में सुनाया।

16:40 - मिर्ज़ाखालिलोव मिराज़िज़्बेक (उज़्बेकिस्तान) बनाम सोलंकी गौरव (भारत) - मेंस फेदरवेट (52-57किग्रा)

गौरव सोलंकी (Gaurav Solanki) पहले राउंड में अकिलबेक एसेनबेक ऊलू (Akylbek Esenbek Uulu) को शिकस्त देकर रिंग में उज़्बेकिस्तान के टॉप सीडेड मिर्ज़ाखालिलोव मिराज़िज़्बेक (Mirazizbek Mirzakhalilov) को चुनौती देने के लिए तैयार हैं।

पहला राउंड: हरियाणा के गौरव सोलंकी ने शुरुआत काफी अच्छी की लेकिन रेड कॉर्नर पर काबिज़ मिराज़िज़्बेक ने अच्छे पंच थ्रो किए। दोनों ही मुक्केबाज़ ज्यादातर क्लिंच में जाते नज़र आए। जजों ने एक पक्षीय निर्णय 5-0 से उज़्बेकिस्तान के मुक्केबाज़ के पक्ष में सुनाया।

दूसरा राउंड: शुरुआती राउंड में बेहतर न कर पाने के बाद गौरव ने अच्छा प्रयास किया और दो जबरदस्त राइट क्रॉस लगाए। फिर एक बार क्लिंच में ले जाते हुए गौरव ने अच्छे बॉडी पंच लगाए और अपने प्रतिद्वंदी को थका दिया। जजों ने (4-1) से स्प्लिट निर्णय गौरव सोलंकी के पक्ष में सुनाया।

तीसरा राउंड: एक-एक की बराबरी के बाद इस करीबी मुकाबले में गौरव ने अपनी लम्बाई और रेंज का फायदा उठाते हुए कुछ बेहतरीन राइट और लेफ्ट क्रॉस पंच लगाए। दोनों ही कॉर्नर से अच्छे पंच थ्रो हुए और मुकाबला काफी कांटे का रहा। वर्ल्ड चैंपियन मिराज़िज़्बेक फिर भी काफी उम्दा दिखे और गौरव के अच्छे प्रयास का कुछ खास असर नहीं दिखा। अंततः जजों ने स्प्लिट निर्णय (4-1) (30-27, 28-29, 29-28, 29-28, 29-28) से उज़्बेकिस्तान के मुक्केबाज़ के पक्ष में सुनाया।

16:25 - उसेनालीव अज़त (किर्गिस्तान) बनाम बिबोस्सिनोव साकेन (कज़ाकिस्तान) - मेंस फ्लाईवेट (48-52किग्रा)

मेंस फ्लाईवेट का यह मुकाबला किर्गिस्तान के उसेनालीव अज़त और कज़ाकिस्तान के बिबोस्सिनोव साकेन के बीच शुरू हुआ। तीनों ही राउंड में दोनों मुक्केबाज़ ने शानदार पंच थ्रो किए। रेड कॉर्नर पर काबिज़ मुक्केबाज़ उसेनालीव अज़त ने एक शानदार राइट स्ट्रेट लगाया लेकिन किर्गिस्तान के मुक्केबाज़ ने लगातार अपना दबाव बनाए रखा।

तीसरे राउंड में साकेन ने शानदार लेफ्ट अपरकट लगाया और जजों ने स्प्लिट निर्णय (4-1) से बिबोस्सिनोव साकेन के पक्ष में सुनाया।

16:12 - हू जिआंगउन (चीन) बनाम ब्लू टू पो-वी (चीनी ताइपे) - मेंस फ्लाईवेट (48-52किग्रा)

मेंस फ्लाईवेट का यह मुकाबला चीन के हू जिआंगउन और चीनी ताइपे के मुक्केबाज़ ब्लू टू पो-वी के बीच शुरू हुआ। तीनों ही राउंड में दोनों ही मुक्केबाज़ों ने आक्रामक शुरुआत की। रियो 2016 के ब्रॉन्ज़ मेडल विजेता हू जिआंगउन ने कुछ अच्छे पंच थ्रो किए। तीसरे राउंड में दोनों मुक्केबाज़ों के सिर टकराने की वजह से रेफरी ने मुकाबला रोक दिया। 

जजों ने जिस समय पर मुकाबला रोका गया, उस समय तक के प्वाइंट जोड़कर स्प्लिट निर्णय (3-2) (29-28, 27-30, 30-27, 29-28, 27-30) से चीन के मुक्केबाज़ के पक्ष में सुनाया।

15:55 - पालम कार्लो (फिलीपींस) बनाम रहमानी रामिश (अफगानिस्तान) - मेंस फ्लाईवेट (48-52किग्रा)

मेंस फ्लाईवेट का यह मुकाबला फिलीपींस के पालम कार्लो और अफगानिस्तान के रहमानी रामिश के बीच शुरू हुआ। दोनों ही मुक्केबाज़ों ने पहले राउंड में सटीक स्ट्रेट पंचों के साथ शुरुआत की। दूसरे राउंड में रहमानी ने कुछ अच्छे पंच थ्रो जरूर किए लेकिन वह सटीक नहीं लगे और जजों ने अंततः एक पक्षीय निर्णय (5-0) (30-27, 30-27, 30-27, 30-27, 30-27) से कार्लो पालम के पक्ष में सुनाया।

15:37 - अमित पंघल (भारत) बनाम खार्खू एंखमान्दख (मंगोलिया) - मेंस फ्लाईवेट (48-52किग्रा)

मेंस फ्लाईवेट में वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप के सिल्वर मेडल विजेता अमित पंघल का मुकाबला नंबर-1 वरीयता प्राप्त मंगोलिया के खार्खू एंखमान्दख (Enkhmanadakh Kharkhuu) से शुरू हो चुका है।

इन दोनों के बीच अब तक दो मुक़ाबले हुए हैं और स्कोर दोनों ही मुक्केबाज़ एक-दूसरे को एक-एक बार शिकस्त देने में सफल रहे हैं। पिछली बार अमित को इस मंगोलियाई मुक्केबाज़ से हार मिली थी, लिहाज़ा वह इस बार अच्छा करने की कोशिश करेंगे।

पहला राउंड: आर्मी में सूबेदार के पद अपनी सेवाएं दे रहे अमित ने पहले राउंड पर अच्छी शुरुआत की। उन्होंने ब्लू कॉर्नर पर काबिज़ खार्खू पर राइट और लेफ्ट पंचों के अच्छे क्रॉस लगाए। जजों ने 4-1 का स्प्लिट निर्णय अमित के पक्ष में सुनाया।

दूसरा राउंड: रेड कॉर्नर पर काबिज़ अमित ने फिर आक्रामक शुरुआत की और एक शानदार लेफ्ट अपरकट लगाया। खार्खू ने कुछ अच्छे पंच लगाने की कोशिश की लेकिन पंच सटीक नहीं लगे। जजों ने 3-2 से स्प्लिट निर्णय भारत के मुक्केबाज़ अमित पंघल के पक्ष में सुनाया।

तीसरा राउंड: आखिरी के तीन मिनट में अमित थोड़े थके हुए नज़र आए और मंगोलिया के बॉक्सर खार्खू ने कुछ अच्छे पंच लगाए। दोनों ही मुक्केबाज़ों ने राइट और लेफ्ट सट्रेट पंचों के साथ कुछ क्रॉस पंच भी लगाए। अंततः जजों ने स्प्लिट निर्णय (3-2) (30-27, 29-28, 28-29, 28-29, 29-28) से अमित पंघल के पक्ष में सुनाया।

मंगोलिया के मुक्केबाज़ ख़ार्खू पर जीत हासिल करने के साथ ही अमित पंघल बॉक्सिंग क्वालीफ़ायर्स के क्वार्टर-फाइनल (राउंड ऑफ-8) में पहुंच गए हैं।

15:23 - लुटसाईखान ऑल्टैंटसेटसेग (मंगोलिया) बनाम नमिकी सुकिमी (जापान) - वुमेंस फ्लाईवेट (48-51किग्रा)

वुमेंस फ्लाईवेट श्रेणी में यह मुकाबला मंगोलिया के लुटसाईखान ऑल्टैंटसेटसेग और जापान की सुकिमी नमिकी के बीच शुरू हुआ। तीनों ही राउंड में जापान की मुक्केबाज़ नमिकी ने शानदार पंच थ्रो किए। जजों ने पहले राउंड में एक पक्षीय निर्णय (5-0), दूसरे राउंड में स्प्लिट निर्णय (4-1) और तीसरे राउंड में भी एक पक्षीय निर्णय (5-0) (30-29, 30-29, 30-29, 30-29, 29-28) से सुकिमी नमिकी के पक्ष में सुनाया।

15:07 - लूकस एंजेलिना (कज़ाकिस्तान) बनाम जिटपोंग जुटमास (थाईलैंड) - वुमेंस फ्लाईवेट (48-51किग्रा)

वुमेंस फ्लाईवेट का यह मुकाबला कज़ाकिस्तान की लूकस एंजेलिना और थाईलैंड की जिटपोंग जुटमास के बीच शुरू हुआ। ब्लू कॉर्नर पर काबिज़ थाईलैंट की मुक्केबाज़ ने तीनों ही राउंड में कुछ शानदार पंच थ्रो किए। एंजेलिना ने भी अच्छा प्रयास किया लेकिन सटीक पंच लगाने में असफल रहीं। जजों ने स्प्लिट निर्णय (4-1) (30-27, 30-27, 30-27, 28-29, 29-28) से जिटपोंग जुटमास के पक्ष में सुनाया।

14:50 - जुंग जूहयुंग (दक्षिण कोरिया) बनाम राखिमोवा तिर्सुनॉय (उज़्बेकिस्तान) - वुमेंस फ्लाईवेट (48-51किग्रा)

वुमेंस फ्लाईवेट का यह मुकाबला दक्षिण कोरिया की जुंग जूहयुंग और उज़्बेकिस्तान की राखमोवा तिर्सुनॉय के बीच शुरू हुआ। तीनों ही राउंड में एक कड़ा मुकाबला देखने को मिला। जजों ने एक पक्षीय निर्णय (5-0) (30-27, 30-27, 30-27, 30-27, 30-27) उज़्बेकिस्तान की मुक्केबाज़ के पक्ष में सुनाया।

14:33 - हुआंग सियाओ-वेन (चीनी ताइपे) बनाम हैरिस क्रिस्टी (ऑस्ट्रेलिया) - वूमेंस फ्लाईवेट (48-51किग्रा)

पांचवें दिन के सुबह के सत्र का पहला मुकाबला वुमेंस फ्लाईवेट में चीनी ताइपे की हुआंग सियाओ-वेन और ऑस्ट्रेलिया की हैरिस क्रिस्टी के बीच शुरू हुआ। पहले राउंड में ऑस्ट्रेलिया की मुक्केबाज़ हैरिस क्रिस्टी ने शानदार पंच थ्रो करते हुए बढ़त बनाई। दूसरे राउंड में पहली वरीयता प्राप्त हुआंग सियाओ-वेन ने बेहतरीन वापसी की।

तीसरे राउंड में दोनों ही मुक्केबाज़ ने कुछ बेहतरीन पंच थ्रो किए। रेड कॉर्नर पर काबिज़ चीनी ताइपे की मुक्केबाज़ ने राइट और लेफ्ट स्ट्रेट पंच थ्रो करते हुए शानदार बढ़त बनाई। जजों ने Unanimous Decision (एक पक्षीय निर्णय) 5-0 से हुआंग सियाओ-वेन के पक्ष में सुनाया।

14:20 - बॉक्सिंग क्वालिफ़ायर्स के पांचवें दिन के मुकाबलों के लिए सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। हमसे लगातार जुड़े रहिए, क्योंकि कुछ ही देर में एक्शन का रोमांच शुरू होने वाला है।

जॉर्डन के अम्मान के प्रिंस हमज़ाह हॉल में एशिया/ओशिनिया ओलंपिक बॉक्सिंग क्वालिफिकेशन (Asia/ Oceania Olympic Boxing Qualification) का आज पांचवां दिन है। जहां सभी मुक्केबाज़ ग्रीष्मकालीन ओलंपिक खेलों में अपनी जगह पक्की करने के लिए 63 बर्थ/स्थानों (41 पुरुषों के लिए और 22 महिलाओं के लिए) में मुक़ाबला करेंगे।

पुरुष 8 भार वर्गों (फ्लाईवेट (52 किग्रा) से लेकर सुपर-हैवीवेट (+91 किग्रा) तक) में प्रतिस्पर्धा करेंगे, जबकि महिलाएं 5 भार वर्गों (फ्लाईवेट (51 किग्रा) से लेकर मिडिलवेट (75 किग्रा) तक) में मुकाबला करेंगी।

हमें पांचवें दिन कुल 24 मुक़ाबले देखने को मिलेंगे – अम्मान में होने वाले पांचवें दिन के मुकाबले दो सत्र में विभाजित किए गए हैं - सुबह का सत्र और शाम का सत्र, जो भारतीय समयानुसार 14:30 से शुरू होंगे। आज यानी शुक्रवार को कुल 24 मुकाबले होंगे, सुबह के सत्र में कुल 12 और शाम के सत्र में 12 मुकाबले होंगे।

आप पांचवें दिन के मुकाबलों का पूरा शेड्यूल नीचे देख सकते हैं, साथ ही यह भी जाने सकते हैं कि मुकाबले कब और कहां देखें? इसके अलावा सभी एक्शन, हाइलाइट्स और लाइव शो हमारे ओलंपिक चैनल पर यहीं देख सकते हैं।

पांचवां दिन – सुबह का सत्र | भारतीय समयानुसार - 14:30

  1. वुमेंस फ्लाईवेट (48-51किग्रा)

हुआंग सियाओ-वेन (चीनी ताइपे) बनाम हैरिस क्रिस्टी (ऑस्ट्रेलिया)

  1. वुमेंस फ्लाईवेट (48-51किग्रा)

जुंग जूहयुंग (दक्षिण कोरिया) बनाम राखिमोवा तिर्सुनॉय (उज़्बेकिस्तान)

  1. वुमेंस फ्लाईवेट (48-51किग्रा)

लूकस एंजेलिना (कज़ाकिस्तान) बनाम जिटपोंग जुटमास (थाईलैंड)

  1. वुमेंस फ्लाईवेट (48-51किग्रा) 

लुटसाईखान ऑल्टैंटसेटसेग (मंगोलिया) बनाम नमिकी सुकिमी (जापान)

  1. मेंस फ्लाईवेट (48-52किग्रा)

अमित (भारत) बनाम खारखू एंखमान्दख (मंगोलिया)

  1. मेंस फ्लाईवेट (48-52किग्रा)

पालम कार्लो (फिलीपींस) बनाम रहमानी रामिश (अफगानिस्तान)

  1. मेंस फ्लाईवेट (48-52किग्रा)

हू जिआंगउन (चीन) बनाम ब्लू टू पो-वी (चीनी ताइपे)

  1. मेंस फ्लाईवेट (48-52किग्रा)

उसेनालीव अज़त (किर्गिस्तान) बनाम बिबोस्सिनोव साकेन (कज़ाकिस्तान)

  1. मेंस फेदरवेट (52-57किग्रा)

मिर्ज़ाखालिलोव मिराज़िज़्बेक (उज़्बेकिस्तान) बनाम सोलंकी गौरव (भारत)

  1. मेंस फेदरवेट (52-57किग्रा)

सागिज़ोव बख्तोवर (तज़ाकिस्तान) बनाम तो सिंग यू (हांग कांग)

  1. मेंस फेदरवेट (52-57किग्रा)

तेमिर्ज़ानोव सेरिक (कज़ाकिस्तान) बनाम अल-सुदानी जाफर अब्दुलरिदा अली (ईराक)

  1. मेंस फेदरवेट (52-57किग्रा)

शाहबख़्श दानियाल (ईरान) बनाम चांग जैमी तूमुन (पापुआ न्यू गिनी)

अम्मान में बॉक्सर कैसे करेंगे क्वालिफाई:

जॉर्डन में टोक्यो ओलंपिक के लिए कुछ 63 बर्थ/स्थान हैं - पुरुषों के लिए 41 और महिलाओं के लिए 22

पुरुषों की लाइट-हेवीवेट और हेवीवेट श्रेणियों और महिलाओं के फेदरवेट से लेकर मिडिलवेट श्रेणियों में, सेमीफाइनल तक पहुंचने वाले सभी मुक्केबाज़ टोक्यो के लिए क्वालिफाई कर जाएंगे। पुरुषों के वेल्टरवेट से लेकर लाइट-हेवीवेट श्रेणियों में एक अतिरिक्त स्थान के लिए बॉक्स-ऑफ़ होगा। पुरुषों के फ्लाईवेट से लेकर लाइटवेट कैटेगरी और महिलाओं के फ्लाईवेट वर्ग में दो अतिरिक्त स्थानों के लिए बॉक्स-ऑफ होंगे।

मुक्केबाज़ों के पास मई में पेरिस में होने वाले वर्ल्ड क्वालिफाइंग इवेंट में टोक्यो 2020 के लिए क्वालिफाई करने का एक और मौका होगा।

‘Road To Tokyo 2020’ के हर एक एक्शन और रोमांचक मुकाबलों के लिए हमारे ओलंपिक चैनल और लाइव स्ट्रीम से जुड़े रहें...

से अधिक