बॉक्सिंग ओलंपिक क्वालिफिकेशन - अम्मान | चौथा दिन - लाइव ब्लॉग

एशिया और ओशिनिया क्वालिफायर्स के चौथे दिन के हर एक मुक़ाबले का लाइव अपडेट, वीडियो हाइलाइट्स, और प्रतिक्रियाएं। ओलंपिक चैनल आपके लिए ‘रोड टू टोक्यो 2020’ से संबंधित सभी एक्शन लेकर आ रहा है।

16 मिनटद्वारा रितेश जायसवाल
11-AMMAN_BOXING_MENS_-WELTER-63-69-KG-AL-EZAIREJ-KARRAR-KADHIM-SAHM-IRQ-VS-MALLIA-4

नमस्कार! आप सभी का जॉर्डन के अम्मान में चल रहे एशिया/ओशिनिया ओलंपिक बॉक्सिंग क्वालिफिकेशन टूर्नामेंट के चौथे दिन स्वागत है।

आप इस टूर्नामेंट का लाइव टेलीकास्ट यहीं ओलंपिक चैनल पर देख सकते हैं। इसके आलावा पहली बार खासतौर पर आपके लिए हिंदी में बॉक्सिंग की कमेंट्री भी यहां उपलब्ध है।

लाइव ब्लॉग – चौथा दिन – शुक्रवार, 6 मार्च

नए अपडेट हासिल करने के लिए कृपया पेज रिफ्रेश करें... सभी समय भारतीय समयानुसार (IST)

23:27 - ईमान रामेज़ान्पोर्देलावारी (ईरान) बनाम माईमैती एहेमैती (चीन) - मेंस सुपर-हेवीवेट (+91किग्रा)

शाम के सत्र का यह अंतिम मुकाबला मेंस सुपर-हेवीवेट श्रेणी में ईरान के मुक्केबाज़ और चीन के माईमैती एहेमैती के बीच शुरू हुआ। अधिक वजन होने की वजह से दोनों ही मुक्केबाज़ पहले राउंड में कुछ अच्छे पंच थ्रो करने के बाद जल्द ही थक गए। दूसरे और तीसरे राउंड में दोनों ही मुक्केबाज़ कई बार क्लिंच में जाते हुए दिखाई दिए। जजों ने अंततः एक पक्षीय निर्णय (5-0) (30-26, 30-27, 29-28, 29-28, 30-27) से माईमैती एहेमैती के पक्ष में सुनाया।

23:12 - नमन तंवर (भारत) बनाम अला अल्दिन घोषून (सीरिया) - मेंस हेवीवेट (81-91किग्रा)

नमन तंवर सीरिया के अला अल्दिन घोषून के खिलाफ रिंग में उतरे हैं। इस मैच के विजेता का सामना रविवार को न्यूजीलैंड के डेविड नैका (David Nyika) से होगा। 

दिसंबर में वापसी करते हुए नमन तंवर ने बीएफआई फाइनल में नवीन कुमार के खिलाफ 6-3 के स्प्लिट निर्णय के साथ क्वालीफ़ायर के लिए अपना रास्ता बनाया।

विकास कृष्ण की तरह छह फुट तीन इंच के नमन तंवर भी भिवानी से ही आते हैं। अब तक की उनकी सर्वोच्च उपलब्धि 2018 राष्ट्रमंडल खेलों में कांस्य पदक है।

पहला राउंड: घंटी बजते ही दोंनो ही मुक्केबाजों ने अच्छी शुरुआत की। नमन तंवर जहां अपने गार्ड को मजबूत रखते हुए मुकाबला लड़े तो वहीं घोषून ने जबरदस्त पंचो के कई कॉम्बिनेशन थ्रो करते हुए तंवर को परेशान किया। जजों ने एक पक्षीय निर्णय 5-0 से घोषून के पक्ष सुनाया।

दूसरा राउंड: दूसरे राउंड में तंवर ने आक्रामक होते हुए अच्छे पंच थ्रो करने की कोशिश जरूर की लेकिन वह सभी सटीक नहीं लगे। घोषून इस बार भी अच्छा अपरकट लगाने में सफल रहे। जजों ने एक पक्षीय निर्णय एक बार फिर 5-0 से घोषून के पक्ष में सुनाया। 

तीसरा राउंड: सीरिया के मुक्केबाज़ इस राउंड में भी भारत के तंवर पर हावी रहे और तंवर राउंड ऑफ-16 के इस मुकाबले में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए। जजों ने Unanimous (एक पक्षीय) निर्णय (5-0) (30-27, 30-27, 30-27, 30-27, 30-27) से सीरिया के घोषून के पक्ष में सुनाया।

22:58 - ज़ूझेन हान (चीन) बनाम तूफान शारिफी (ईरान) - मेंस हेवीवेट (81-91किग्रा)

मेंस हेवीवेट का यह मुकाबला चीन के ज़ूझेन हान और ईरान के तूफान शरिफी के बीच शुरू हुआ। तीनों राउंड में दोनों ही मुक्केबाज़ों ने शानदार प्रदर्शन किया। टक्कर काफी कांटे की रही और जजों ने अंततः स्प्लिट निर्णय तूफान शरिफी के पक्ष में सुनाया।

22:41 - संजार तुर्सुनोव संजार (उज़्बेकिस्तान) बनाम सादी तारिक़ मोहम्मद राबिआ (ईराक) - मेंस हेवीवेट (81-91किग्रा)

मेंस हेवीवेट का यह मुकाबला उज़्बेकिस्तान के संजार तुर्सुनोव और ईराक के तारिक़ मोहम्मद के बीच शुरू हुआ। रेड कॉर्नर पर काबिज़ विश्व में तीसरी वरीयता प्राप्त तुर्सुनोव संजार अपने प्रतिद्वंदी पर पहले और दूसरे राउंड में हावी रहे। तारिक मोहम्मद ने अच्छी कोशिश की और उनका प्रयास सराहनीय रहा। जजों ने अंततः एक पक्षीय निर्णय (5-0) (30-27, 30-27, 30-27, 30-27, 30-27) से तुर्सुनोव के पक्ष में सुनाया।

22:21 - मिसहील्ट बाट्टुमुर (मंगोलिया) बनाम आब्लेखान ज़ूस्सूपोव (कज़ाकिस्तान) - मेंस वेल्टरवेट (63-69किग्रा)

मेंस वेल्टरवेट में यह मुकाबला मंगोलिया के मिसहील्ट बाट्टुमुर और कज़ाकिस्तान के आब्लेखान के बीच शुरू हुआ। कज़ाकिस्तान के मुक्केबाज़ तीनों ही राउंड में मंगोलिया के मुक्केबाज़ पर भारी पड़े। दूसरे राउंड में बाट्टुमुर की बाईं आंख में एक कट लगा जिसने उन्हें काफी मुश्किल में डाल दिया। तीसरे राउंड में रेफरी ने चोट से खून निकलने की वजह से मुकाबले को रोक दिया और जजों ने बाउट को रोके जाने तक अर्जित किए गए पंचों के आधार पर कज़ाकिस्तान के मुक्केबाज़ को विजेता घोषित कर दिया।

22:13 - अब्दुल्ला फाधुल कार्फो साद हेमार्ट (ब्रूनी) बनाम वुट्टीचाई मैसुक (थाईलैंड) - मेंस वेल्टरवेट (63-69किग्रा)

यह मुकाबला ब्रूनई के अब्दुल्ला फाधुल कार्फो साद हेमार्ट और थाईलैंड के मुक्केबाज़ वुट्टीचाई के बीच शुरू हुआ। पहले राउंड से ही थाईलैंड के मुक्केबाज़ ने आक्रामक अंदाज़ में पंच थ्रो करना शुरू किया जिसका उनके प्रतिद्वंदी के पास कोई जवाब नहीं था। दूसरे राउंड में मैसुक के कॉम्बिनेशन पंचों ने हेमार्ट को थोड़ा अचेत कर दिया। जिसके चलते जजों ने मुकाबले को बीच में ही रोक दिया। जजों ने RSC - रेफरी स्टॉप्ड कॉन्टेस्ट के तहत फैसला मैसुक के पक्ष में सुनाया।

21:54 - नूरसुल्तान मामाटैली (किर्गिस्तान) बनाम विकास कृष्ण (भारत) - मेंस वेल्टरवेट (63-69किग्रा)

पहले राउंड में बाई मिलने के बाद राउंड ऑफ-16 में 'द इंडियन टैंक' विकास कृष्ण किर्गिस्तान के नूरसुल्तान से मुकाबला करने के लिए रिंग में हैं।

विकास कृष्ण ने पिछले दोनों ओलंपिक में भी भाग लिया था, जहां 2012 में वो प्रारंभिक दौर से ही बाहर हो गए थे और 2016 में पुरुषों के मिडलवेट (75 किग्रा) क्वार्टर-फाइनल में जगह बनाने में सफल रहे, जहां वो उज़्बेकिस्तान के बेक्तेमिर मेलिकुज़ीव (Bektemir Melikuziev) से हार गए थे।

आपको बता दें, टोक्यो 2020 में विकास कृष्ण के लिए ओलंपिक पदक जीतने का यह अंतिम मौका होगा। भिवानी के ब्रूइज़र के इस मुक्केबाज़ ने 2020 ओलंपिक के बाद पेशेवर मुक्केबाज़ी करने की योजना बनाई है। विकास कृष्ण ने एक विशेष इंटरव्यू में ओलंपिक चैनल को बताया, "यह मेरा आखिरी मौका है और मैं अच्छा प्रदर्शन करने जा रहा हूं।"

पहला राउंड: चौथे दिन के लम्बे इंतज़ार के बाद भारत के मुक्केबाज़ विकास कृष्ण का मुकाबला जबरदस्त रहा। दोनों ही मुक्केबाज़ों ने आक्रामक शुरुआत की। पहले राउंड में विकास की शुरुआत शानदार रही। उन्होंने अपने गार्ड को मजबूत रखते हुए प्रतिद्वंदी मुक्केबाज़ को पंच लगाने का कोई भी मौका नहीं दिया। जजों ने समय समाप्त होने के बाद Unanimous (एक पक्षीय) निर्णय भारत के 'विक्की' के पक्ष में सुनाया। 

दूसरा राउंड: ब्लू कॉर्न पर काबिज़ भारतीय मुक्केबाज़ विकेक ने घंटी बजते ही एक तगड़ा बाएं हाथ का अपरकट लगाया। हालांकि नूरसुल्तान ने अपने प्रयास को बेहतर करते हुए कुछ पंच थ्रो करने की कोशिश जरूर की लेकिन विकास के अच्छे डिफेंस के आगे उनके प्रयास विफल रहे। जजों ने एक पक्षीय निर्णय 5-0 से एक बार फिर विकास के पक्ष में सुनाया।  

तीसरा राउंड: इस राउंड में दोनों ही मुक्केबाज़ थके होने की वजह से थोड़े धीमे नज़र आए। कई बार मुक्केबाज़ों को क्लिंच में जाते हुए देखा गया। आश्वस्त विकास ने दो-तीन बार अपने गार्ड को हटाते हुए नूरसुल्तान के मुक्केबाज़ को उकसाने की कोशिश की। अंततः जजों ने एक पक्षीय निर्णय (5-0) (30-26, 30-25, 30-26, 30-26, 30-26) से भारत के विकास कृष्ण के पक्ष में सुनाया। अब राउंड ऑफ-8 में उनका मुकाबला जापान के मुक्केबाज़ ओकाज़ावा से होगा।

21:40 - सेवोंरेट्स क्विंसी मेन्साह ओकाज़ावा (जापान) बनाम हंग-मिंग पैन (चीनी ताइपे) - मेंस वेल्टरवेट (63-69किग्रा)

मेंस वेल्टरवेट का यह मुकाबला जापान के ओकाज़ावा और चीन के हंग-मिंग पैन के बीच शुरू हुआ। दोनों ही मुक्केबाज़ों ने एक-दूसरे को कड़ी टक्कार दी। जज़ो ने एक पक्षीय निर्णय (5-0) (29-28, 29-28, 29-28, 29-28, 29-28) से जापान के मुक्केबाज़ के पक्ष में सुनाया।

21:19 - एरिसा सुबाता (जापान) बनाम सुयोन सिओंग सुयोन (दक्षिण कोरिया) - वूमेंस मिडिलवेट (69-75किग्रा)

वूमेंस मिडिलवेट में यह मुकाबला जापान की एरिसा सुबाता और दक्षिण कोरिया की सुयोन सिओंग के बीच शुरू हुआ। दोनों ही मुक्केबाज़ों ने एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दी लेकिन कोरिया की मुक्केबाज़ के पंच सटीक और अच्छे लगे। नतीजतन जजों ने एक पक्षीय निर्णय (5-0) (30-26, 30-26, 30-26, 30-26, 30-26) से सुयोन सिओंग के पक्ष में सुनाया।

21:04 - नाडेज़्डा रयाबेट्स (कज़ाकिस्तान) बनाम नावबखोर खामिदोवा (उज़्बेकिस्तान) - वूमेंस मिडिलवेट (69-75किग्रा)

वूमेंस मिडिलवेट का यह मुकाबला कज़ाकिस्तान की नाडेज़्डा रयाबेट्स और उज़बेकिस्तान की नावबखोर खामिदोवा के बीच शुरू हुआ। दोनों ही मुक्केबाज़ों ने पहले राउंड में अच्छे पंच थ्रो किए। दूसरे राउंड में क्लिंचिंग थोड़ा बढ़ गई और कुछ खास पंच देखने को नहीं मिले। तीसरे राउंड में रेड कॉर्नर पर काबिज़ उज़्बेकिस्तान की मुक्केबाज़ ने कुछ अच्छे पंच लगाए। अंततः जजों ने निर्णय (3-2) (27-28, 28-27, 28-27, 27-28, 28-27) से खामिदोवा के पक्ष में सुनाया।

20:46 - माइ किटो (जापान) बनाम माफ्तुनाखोन मेलिएवा (उज़्बेकिस्तान) - वूमेंस वेल्टरवेट (64-69किग्रा)

राउंड ऑफ-16 के वूमेंस वेल्टरवेट श्रेणी में वूमेंस वेल्टरवेट में यह मुकाबला जापान की माइ किटो और उज़्बेकिस्तान की माफ्तुनाखोन मेलिएवा के बीच शुरू हुआ। तीनों ही राउंड दोनों मुक्केबाज़ एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देते नज़र आए। अंततः जजों ने स्प्लिट निर्णय (4-1) (30-27, 29-28, 28-29, 29-28, 30-26) से माफ्तुनाखोन मेलिएवा के पक्ष में सुनाया।

20:32 - वैलेन्टिना खाल्ज़ोवा (कज़ाकिस्तान) बनाम सुयोन चोई (दक्षिण कोरिया) - वूमेंस वेल्टरवेट (64-69किग्रा)

शाम के सत्र का पहला मुकाबला वूमेंस वेल्टरवेट में कज़ाकिस्तान की वैलेन्टिना खाल्ज़ोवा और दक्षिण कोरिया की सुयोन चोई के बीच शुरू हुआ। शुरुआती दो राउंड दोनों ही मुक्केबाज़ों ने शानदार प्रदर्शन किया। इस कड़े मुकाबले में रेड और ब्लू दोनों ही कॉर्नर के मुक्केबाज़ों ने अच्छा प्रदर्शन किया। तीसरे राउंड में कज़ाकिस्तान की वैलेन्टिना ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और जजों ने एक पक्षीय निर्णय (5-0) (30-26, 30-26, 30-26, 30-26, 30-25) से कज़ाकिस्तान के मुक्केबाज़ के पक्ष में सुनाया।

17:32 - ह्योंगक्यू किम (दक्षिण कोरिया) बनाम हुसैन ईशाइश हुसैन ईशाइश (जॉर्डन) - मेंस हेवीवेट (75-81किग्रा)

मेंस हेवीवेट का यह मुकाबला दक्षिण कोरिया के ह्योंगक्यू किम और जॉर्डन के मुक्केबाज़ हुसैन ईशाइश के बीच शुरू हुआ। हुसैन पहले ही राउंड से किम पर भारी पड़े। उन्होंने अपनी झोली में पड़े हर एक पंच का आक्रामक तरीके से उपयोग करते हुए दक्षिण कोरिया के मुक्केबाज़ को पस्त कर दिया। अंततः जजों ने Unanimous निर्णय (5-0) से ब्लू कॉर्नर पर काबिज़ जॉर्डन के मुक्केबाज़ के पक्ष में सुनाया।

17:16 - ब्रैंडन रीस (ऑस्ट्रेलिया) बनाम एटो ल्यू प्लोडज़िकी-फाओएग्ली (सामोआ) - मेंस हेवीवेट (75-81किग्रा)

मेंस हेवीवेट का यह मुकाबला ऑस्ट्रेलिया की ब्रैंडन रीस और सामोआ की एटो ल्यू प्लोडज़िकी-फाओएग्ली के बीच शुरू हुआ। पहले राउंड से ही दोनों मुक्केबाज़ एक-दूसरे पर आक्रामक पंच थ्रो करते हुए नज़र आए। दूसरे राउंड में ब्रैंडन रीन एक पंच से सामोआ के मुक्केबाज़ के कट लग गया। जिसके बाद रेफरी ने मुकाबले को बीच में ही रोक दिया और जजों ने स्प्लिट निर्णय (4-1) (18-20, 20-18, 20-18, 20-18, 20-18) से एटो ल्यू प्लोडज़िकी-फाओएल्गी के पक्ष में सुनाया।

17:00 - जैसन मालिया (ऑस्ट्रेलिया) बनाम ज़ेयाद ईशाइ हुसैन एशाश (जॉर्डन) - मेंस वेल्टरवेट (63-69किग्रा)

मेंस वेल्टरवेट का यह मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के जैसन मालिया और जॉर्डन के हुसैन एशाश के बीच शुरू हुआ। तीनों ही राउंड में ब्लू कॉर्नर पर काबिज़ जेसन मालिया ने आक्रामक रहते हुए अपने प्रतिद्वंदी पर दबाव बनाए रखा और हुसैन एशाश को वापसी का कोई भी मौका नहीं दिया। अंततः जजों ने एक पक्षीय निर्णय (5-0) (30-27, 30-27, 30-27, 30-27, 30-27) से जॉर्डने के मुक्केबाज़ के पक्ष में सुनाया।

16:42 - सज्जाद काज़ेमज़ोद्देह पोश्तिरी (ईरान) बनाम मैरिऑन फॉस्टिनो ए टोंग (सामोआ) - मेंस वेल्टरवेट (63-69किग्रा)

मेंस वेल्टरवेट श्रेणी में ईरान के सज्जाद काज़ेमज़ोद्देह पोश्तिरी और सामोआ के मैरिऑन फॉस्टिनो ए टोंग के बीच शुरू हुआ। दोनों ही मुक्केबाज़ों ने रिंग में अपना-अपना शानदार प्रदर्शन दिया। रेड और ब्लू दोनों ही कॉर्नर से जबरदस्त और शानदार पंच देखने को मिले। अंततः जजों ने स्प्लिट निर्णय (3-2) (29-28, 28-29, 29-28, 28-29, 29-28) से समोआ के मुक्केबाज़ के पक्ष में सुनाया।

16:24 - सियोवुश ज़ुखूरोव (तज़ाकिस्तान) बनाम ल्यूला माऊ (न्यूज़ीलैंड) - मेंस सुपर-हेवीवेट (+91किग्रा)

मेंस सुपर-हेवीवेट का यह मुकाबला तज़ाकिस्तान की सियोवुश ज़ुखूरोव और न्यूज़ीलैंड की ल्यूला माऊ के बीच शुरू हुआ। तीनों ही राउंड में न्यूज़ीलैंड के मुक्केबाज़ ने कुछ शानदार राइट क्रॉस और एक अपरकट लगाया। जजों ने अंततः एक पक्षीय निर्णय 5-0 से ल्यूला माऊ के पक्ष में दिया।

16:11 - दानिस तात्यपोव (ब्रुनेई) बनाम ह्वाप्योंग सॉन्ग (दक्षिण कोरिया) - मेंस सुपर-हेवीवेट (+91किग्रा)

मेंस सुपर-हेवीवेट का यह मुकाबला ब्रुनेई के दानिस तात्यपोव और दक्षिण कोरिया के ह्वाप्योंग सॉन्ग के बीच शुरू हुआ। राउंड ऑफ-16 के पहले राउंड से ही दानिस तात्यपोव अपने प्रतिद्वंदी मुक्केबाज़ सॉन्ग पर भारी रहे। हालांकि, दूसरे राउंड में सॉन्ग ने वापसी करते हुए कुछ अच्छे पंच लगाए। लेकिन तीसरे राउंड में दानिस तात्यपोव के राइट और लेफ्ट पंचों के बेहतरीन कॉम्बिनेशन के बाद दक्षिण कोरिया के मुक्केबाज़ थोड़े अचेत नज़र आए।

जिसके बाद रेफरी ने 8 गिनती तक काउन्टिंग शुरू की लेकिन सबकुछ ठीक न लगने पर रेफरी ने मुकाबले को बीच में रोक दिया। अंततः जजों ने RSC - रेफरी स्टॉप्ड कॉन्टेस्ट के तहत दानिस तात्यपोव को विजेता घोषित कर दिया।

15:55 - दवलत बोल्तायेव (तज़ाकिस्तान) बनाम एर्डेनबयार सैंडगसुरेन (मंगोलिया) - मेंस हेवीवेट (81-91किग्रा)

मेंस हेवीवेट का यह मुकाबला तज़ाकिस्तान के दवलत बोल्तायेव और मंगोलिया के एर्डेनबयार सैंडगसुरेन के बीच शुरू हुआ। पहले राउंड में जहां बोल्तायेव अपने प्रतिद्वंदी मुक्केबाज़ पर भारी रहे तो वहीं दूसरे राउंड में सैंडगसुरेन ने अच्छी वापसी करते हुए खुद के गार्ड को मजबूत किया और कुछ अच्छे पंच लगाने का प्रयास किया। तीसरे राउंड में एक बार बाज़ी फिर पलट गई और तज़ाकिस्तान के दवलत बोल्तायेव ने राइट और लेफ्ट क्रॉस पंच का कॉम्बिनेशन लगाकर सैंडगसुरेन को परेशान कर दिया। जजों ने एक पक्षीय निर्णय (5-0) (29-28, 29-28, 30-27, 30-27, 30-27) से तज़ाकिस्तान के मुक्केबाज़ के पक्ष में सुनाया।

15:40 - गुल ज़ैब (पाकिस्तान) बनाम क्योंग मैमैटिटू एर्सन (चीन) - मेंस वेल्टरवेट (63-69किग्रा)

मेंस वेल्टरवेट का यह मुकाबला पाकिस्तान के गुल ज़ैब और चीन के क्योंग मैमैटिटू के बीच शुरू हुआ। पहले राउंड में दोनों ही मुक्केबाज़ों ने आक्रामक मुक्केबाज़ी की लेकिन अंतिम एक मिनट में चीन के एर्सन अपने प्रतिद्वंदी पर हावी नज़र आए। दूसरे राउंड के शुरू होते ही पाकिस्तान के मुक्केबाज़ गुल ज़ैब ने शानदार वापसी की। तीसरे राउंड में भी चीन के मुक्केबाज़ का ही बोलबाला नज़र आया। हालांकि कि गुल ज़ैब कुछ सटीक स्ट्रेट पंच लगाने में जरूर सफरल रहे। अंततः जजों ने एक पक्षीय निर्णय (5-0) (29-28, 30-27, 29-28, 30-27, 30-27) से क्योंग मैमैटिटू एर्सन के पक्ष में सुनाया।

15:19 - बोबो-उस्मान बातूरोव (उज़्बेकिस्तान) बनाम डॉमिनिक रो (न्यूज़ीलैंड) - मेंस वेल्टरवेट (63-69किग्रा)

मेंस वेल्टरवेट का यह मुकाबला उज़्बेकिस्तान के बोबो-उस्मान बातूरोव और न्यूज़ीलैंड के डॉमिनिक रो के बीच शुरू हुआ। तीनों ही राउंड में बातुरोव बेहद शानदार मुक्केबाज़ी करते नज़र आए। डॉमिनिक रो लगातार वापसी करने की कोशिश करते रहे लेकिन नाकामयाब रहे। जजों ने 3-3 मिनट के तीनों ही राउंड में एक पक्षीय निर्णय 5-0 से बातूरोव के हक में सुनाया।

15:03 - **पेइ-यी वू (**चीनी ताइपे) बनाम म्यगमारजर्गल मुन्खबत (मंगोलिया) - वूमेंस मिडिलवेट (69-75किग्रा)

वूमेंस मिडिलवेट का यह मुकाबला चीनी ताइपे की पेइ-यी वू और मंगोलिया की म्यगमारजर्गल मुन्खबत के बीच शुरू हुआ। तीनों ही राउंड में ब्लू कॉर्नर पर काबिज़ मुन्खबत ने अपने प्रतिद्वंदी पर दबाव बनाए रखा। जजों ने अंततः एक पक्षीय निर्णय 5-0 से मंगोलिया की मुक्केबाज़ के पक्ष में सुनाया।

14:51 - बैसन मैनिकॉन (थाईलैंड) बनाम निलुफर बोबोयोरोवा (तज़ाकिस्तान) - वूमेंस वेल्टरवेट (64-69किग्रा)

वूमेंस वेल्टरवेट का यह मुकाबला थाईलैंड की बैसन मनिकोन और तज़ाकिस्तान की निलुफर बोबोयोरोवा के बीच रोमांचक और आक्रामक अंदाज़ में शुरू हुआ। रेड कॉर्नर पर काबिज़ बैसन मैनिकॉन ने तीनों ही राउंड में राइट और लेफ्ट स्ट्रेट के कुछ बेहतरीन कॉम्बिनेशन लगाए। उन्होंने अपनी प्रतिद्वंदी मुक्केबाज़ पर लगातार दबाव बनाए रखा। जजों ने समय समाप्त होने के बाद Unanimous (एक पक्षीय) निर्णय (5-0) (30-27, 30-27, 30-27, 30-27, 30-27) से मैनिकॉन के पक्ष में सुनाया।

14:32 - शिनेटसेटसेग यूरैनबिलेग (मंगोलिया) बनाम एरिआने निकोल्सन (न्यूज़ीलैंड) - वूमेंस वेल्टरवेट (64-69किग्रा)

बॉक्सिंग क्वालिफ़ायर्स के चौथे दिन के सुबह के सत्र का पहला मुकाबला वूमेंस वेल्टरवेट में मंगोलिया की शिनेटसेटसेग यूरैनबिलेग और न्यूज़ीलैंड की एरिआने निकोल्स के बीच शुरू हुआ। शुरुआती दो राउंड में कांटे का मुकाबला देखने को मिला लेकिन अंतिम राउंड में मंगोलिया की मुक्केबाज़ अपनी प्रतिद्वंदी पर थोड़ी हावी नज़र आईं। जजों ने स्प्लिट निर्णय (3-2) (28-29, 30-27, 27-30, 29-28, 29-28) से मंगोलिया की यूरैनबिलेग के हक में सुनाया।

14:20 - क्या आप सभी एक बार फिर बॉक्सिंग क्वालिफ़ायर्स के मुकाबले देखने के लिए तैयार हैं?

जॉर्डन के अम्मान के प्रिंस हमज़ाह हॉल में एशिया/ओशिनिया ओलंपिक बॉक्सिंग क्वालिफिकेशन (Asia/ Oceania Olympic Boxing Qualification) का आज चौथा दिन है। जहां सभी मुक्केबाज़ ग्रीष्मकालीन ओलंपिक खेलों में अपनी जगह पक्की करने के लिए 63 बर्थ/स्थानों (41 पुरुषों के लिए और 22 महिलाओं के लिए) में मुक़ाबला करेंगे।

पुरुष 8 भार वर्गों (फ्लाईवेट (52 किग्रा) से लेकर सुपर-हैवीवेट (+91 किग्रा) तक) में प्रतिस्पर्धा करेंगे, जबकि महिलाएं 5 भार वर्गों (फ्लाईवेट (51 किग्रा) से लेकर मिडिलवेट (75 किग्रा) तक) में मुकाबला करेंगी।

हमें चौथे दिन कुल 24 मुक़ाबले देखने को मिलेंगे – अम्मान में होने वाले चौथे दिन के मुकाबले दो सत्र में विभाजित किए गए हैं - सुबह का सत्र और शाम का सत्र, जो भारतीय समयानुसार 14:30 से शुरू होंगे। आज यानी शुक्रवार को कुल 24 मुकाबले होंगे, सुबह के सत्र में कुल 12 और शाम के सत्र में 12 मुकाबले होंगे।

आप चौथे दिन के मुकाबलों का पूरा शेड्यूल नीचे देख सकते हैं, साथ ही यह भी जाने सकते हैं कि मुकाबले कब और कहां देखें? इसके अलावा सभी एक्शन, हाइलाइट्स और लाइव शो हमारे ओलंपिक चैनल पर यहीं देख सकते हैं।.

चौथा दिन – सुबह का सत्र, भारतीय समयानुसार 14:30

  1. वूमेंस वेल्टरवेट (64-69किग्रा)

शिनेटसेटसेग यूरैनबिलेग (मंगोलिया) बनाम एरिआने निकोल्सन (न्यज़ीलैंड)

  1. वूमेंस वेल्टरवेट (64-69किग्रा)

बैसन मनिकोन (थाईलैंड) बनाम निलुफर बोबोयोरोवा (तज़ाकिस्तान)

  1. वूमेंस मिडिलवेट (69-75किग्रा)

पेइ-यी वू (चीनी ताइपे) बनाम म्यगमारजर्गल मुन्खबत (मंगोलिया)

  1. मेंस वेल्टरवेट (63-69किग्रा)

बोबो-उस्मान बातूरोव (उज़्बेकिस्तान) बनाम डॉमिनिक रो (न्यूज़ीलैंड)

  1. मेंस वेल्टरवेट (63-69किग्रा)

गुल ज़ैब (पाकिस्तान) बनाम क्योंग मैमैटिटू एर्सन (चीन)

  1. मेंस हेवीवेट (81-91किग्रा)

दवलत बोल्तायेव (तज़ाकिस्तान) बनाम एर्डेनबयार सैंडगसुरेन (मंगोलिया)

  1. मेंस सुपर-हेवीवेट (+91किग्रा)

दानिस तात्यपोव (ब्रुनेई) बनाम ह्वाप्योंग सॉन्ग (दक्षिण कोरिया)

  1. मेंस सुपर-हेवीवेट (+91किग्रा)

सियोवुश ज़ुखूरोव (तज़ाकिस्तान) बनाम ल्यूला माऊ (न्यूज़ीलैंड)

  1. मेंस वेल्टरवेट (63-69किग्रा)

सज्जाद काज़ेमज़ोद्देह पोश्तिरी (ईरान) बनाम मैरिऑन फॉस्टिनो ए टोंग (सामोआ)

  1. मेंस वेल्टरवेट (63-69किग्रा)

जैसन मालिया (ऑस्ट्रेलिया) बनाम ज़ेयाद ईशाइ हुसैन एशाश (जॉर्डन)

  1. मेंस हेवीवेट (75-81किग्रा)

ब्रैंडन रीस (ऑस्ट्रेलिया) बनाम एटो ल्यू प्लोडज़िकी-फाओएग्ली (सामोआ)

  1. मेंस हेवीवेट (75-81किग्रा)

ह्योंगक्यू किम (दक्षिण कोरिया) बनाम हुसैन ईशाइश हुसैन ईशाइश (जॉर्डन)

चौथा दिन – शाम का सत्र, भारतीय समयानुसार 20:30

  1. वूमेंस वेल्टरवेट (64-69किग्रा)

वैलेन्टिना खाल्ज़ोवा (कज़ाकिस्तान) बनाम सुयोन चोई (दक्षिण कोरिया)

  1. वूमेंस वेल्टरवेट (64-69किग्रा)

माइ किटो (जापान) बनाम माफ्तुनाखोन मेलिएवा (उज़्बेकिस्तान)

  1. वूमेंस मिडिलवेट (69-75किग्रा)

नाडेज़्डा रयाबेट्स (कज़ाकिस्तान) बनाम नावबखोर खामिदोवा (उज़्बेकिस्तान)

  1. वूमेंस मिडिलवेट (69-75किग्रा)

एरिसा सुबाता (जापान) बनाम सुयोन सिओंग सुयोन (दक्षिण कोरिया)

  1. मेंस वेल्टरवेट (63-69किग्रा)

सेवोंरेट्स क्विंसी मेन्साह ओकाज़ावा (जापान) बनाम हंग-मिंग पैन (चीनी ताइपे)

  1. मेंस वेल्टरवेट (63-69किग्रा)

नूरसुल्तान मामाटैली (किर्गिस्तान) बनाम विकास कृष्ण (भारत)

  1. मेंस वेल्टरवेट (63-69किग्रा)

अब्दुल्ला फाधुल कार्फो साद हेमार्ट (ब्रूनी) बनाम वुट्टीचाई मैसुक (थाईलैंड)

  1. मेंस वेल्टरवेट (63-69किग्रा)

मिसहील्ट बाट्टुमुर (मंगोलिया) बनाम आब्लेखान ज़ूस्सूपोव (कज़ाकिस्तान)

  1. मेंस हेवीवेट (81-91किग्रा)

संजार तुर्सुनोव संजार (उज़्बेकिस्तान) बनाम सादी तारिक़ मोहम्मद राबिआ (ईराक)

  1. मेंस हेवीवेट (81-91किग्रा)

ज़ूझेन हान (चीन) बनाम तूफान शारिफी (ईरान)

  1. मेंस हेवीवेट (81-91किग्रा)

नमन तनवर (भारत) बनाम अला अल्दिन घोषून (सीरिया)

  1. मेंस सुपर-हेवीवेट (+91किग्रा)

ईमान रामेज़ान्पोर्देलावारी (ईरान) बनाम माईमैती एहेमैती (चीन)

अम्मान में बॉक्सर कैसे करेंगे क्वालिफाई:

जॉर्डन में टोक्यो ओलंपिक के लिए कुछ 63 बर्थ/स्थान हैं - पुरुषों के लिए 41 और महिलाओं के लिए 22

पुरुषों की लाइट-हेवीवेट और हेवीवेट श्रेणियों और महिलाओं के फेदरवेट से लेकर मिडिलवेट श्रेणियों में, सेमीफाइनल तक पहुंचने वाले सभी मुक्केबाज़ टोक्यो के लिए क्वालिफाई कर जाएंगे। पुरुषों के वेल्टरवेट से लेकर लाइट-हेवीवेट श्रेणियों में एक अतिरिक्त स्थान के लिए बॉक्स-ऑफ़ होगा। पुरुषों के फ्लाईवेट से लेकर लाइटवेट कैटेगरी और महिलाओं के फ्लाईवेट वर्ग में दो अतिरिक्त स्थानों के लिए बॉक्स-ऑफ होंगे।

मुक्केबाज़ों के पास मई में पेरिस में होने वाले वर्ल्ड क्वालिफाइंग इवेंट में टोक्यो 2020 के लिए क्वालिफाई करने का एक और मौका होगा।

‘Road To Tokyo 2020’ के हर एक एक्शन और रोमांचक मुकाबलों के लिए हमारे ओलंपिक चैनल और लाइव स्ट्रीम से जुड़े रहें...

से अधिक