टोक्यो ओलंपियन भवानी देवी साल 2022 में इन चार फेंसिंग वर्ल्ड कप में लेंगी हिस्सा

भवानी देवी अगले साल जनवरी और मार्च में जॉर्जिया, बुल्गारिया, ग्रीस और बेल्जियम में होने वाले एफआईई वर्ल्ड कप में भाग लेंगी।

2 मिनटद्वारा सतीश त्रिपाठी
Indian fencer CA Bhavani Devi
(SAI)

भारतीय फेंसर भवानी देवी साल 2022 की शुरुआत में चार इंटरनेशनल फेंसिंग फेडरेशन (FIE) वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने के लिए तैयार हैं। बता दें कि भवानी देवी ओलंपिक में देश का प्रतिनिधित्व करने वाली पहली भारतीय फेंसर रही हैं।

वहीं, भारत के युवा अफेयर और खेल मंत्रालय ने ट्रेनिंग और प्रतियोगिता के लिए वार्षिक कैलेंडर (ACTC) के माध्यम से इन प्रतियोगिताओं में भवानी देवी को हिस्सा लेने के लिए सुविधा प्रदान की है।

एसीटीसी के अनुसार, भारत सरकार हर वित्तीय वर्ष में सभी मान्यता प्राप्त नेशनल स्पोर्ट्स फेडरेशन (एनएसएफ) को अनुदान जारी करती है। वहीं, फेडरेशन इस धन का उपयोग एथलीटों को ट्रेनिंग में सहायता करने और प्रतियोगिताओं में भेजने के लिए करती है।

भवानी देवी पहले 4 जनवरी से जॉर्जिया के त्बिलिसी में एक ट्रेनिंग कैंप में हिस्सा लेंगी। फिर वह इसी शहर में 14 से 16 जनवरी तक FIE वर्ल्ड कप में भाग लेंगी।

इसके बाद भारतीय फेंसर 28 से 29 जनवरी तक होने वाले एक और वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने के लिए बुल्गारिया के प्लोवदीव जाएंगी। इसके साथ ही दो और वर्ल्ड कप में वह हिस्सा लेंगी। ग्रीस में (4 से 5 मार्च) और बेल्जियम में (18 से 19 मार्च) को टूर्नामेंट में भाग लेंगी।

इंडिविजुअल वूमेंस साबरे कैटेगरी में वर्तमान में दुनिया में 55वें स्थान पर रहीं भवानी देवी ने पिछले साल टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने के बाद इतिहास रच दिया था।

टोक्यो 2020 में, भवानी देवी ने ट्यूनीशिया की बेन अज़ीज़ी नादिया के खिलाफ अपना पहला इंडिविजुअल वूमेंस साबरे मैच जीता था। लेकिन राउंड ऑफ 32 के मुकाबले में फ्रांस की मानोन ब्रुनेट से हार गईं थीं।

बताते चलें कि भवानी देवी ने इस साल अक्टूबर में फ्रांस में चार्लेविले नेशनल प्रतियोगिता में वूमेंस इंडिविज़ुअल साबरे में स्वर्ण पदक जीता था।