बीजिंग 2022: सिर्फ चीन मुख्य भूमि के वासियों को बेची जाएंगी टिकट

कल (29 सितम्बर) को हुई एक कार्यकारी बोर्ड की बैठक में बीजिंग 2022 ने ओलंपिक और पैरालंपिक शीतकालीन खेलों के सुरक्षित आयोजन के लिए अनिवार्य सिद्धांतों का उल्लेख किया।

2 मिनट
IOC President invites athletes of the world to Beijing 2022
(Getty Images)

कल (29 सितम्बर) को हुई एक कार्यकारी बोर्ड की बैठक में बीजिंग 2022 ने ओलंपिक और पैरालंपिक शीतकालीन खेलों के सुरक्षित आयोजन के लिए अनिवार्य सिद्धांतों का उल्लेख किया। 

अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने आज अंतर्राष्ट्रीय पैरालंपिक समिति की उपस्थिति में एक कार्यकारी बोर्ड की बैठक का आयोजन किया। बीजिंग 2022 ने ओलंपिक और पैरालंपिक शीतकालीन खेलों के सुरक्षित आयोजन के लिए अनिवार्य सिद्धांतों का उल्लेख किया।

आईओसी और आईपीसी ने कहा की वह बीजिंग 2022 द्वारा स्थापित किये गए सिद्धांतों का सम्मान करते हैं। इन सिद्धांतों का निर्धारण अंतर्राष्ट्रीय विशेषज्ञों और चीनी प्राधिकारी वर्ग अथवा ओलंपिक और पैरालंपिक हितधारकों के बीच हुई चर्चा के बाद किया गया है।

बीजिंग 2022 द्वारा प्रस्तुत किये गए सिद्धांतों का विवरण आने वाले महीनों में प्रकाशित होने वाली प्लेबुक में किया जायेगा। पहला संस्करण अक्टूबर और दूसरा संस्करण दिसंबर में प्रकाशित किया जायेगा। 

घोषित किये गए सिद्धांतों में टीकाकरण नीति का विवरण किया गया है जिसके अनुसार खेलों में भाग लेने वाले खिलाड़ी अथवा कर्मचारी सिर्फ सम्पूर्ण टीके लगने के बाद प्रतियोगिता परिसर में आएंगे। जिन खिलाड़ियों या कर्मचारियों का टीकाकरण पूरा नहीं हुआ है उन्हें बीजिंग में पहुंचने के बाद 21 दिन तक क्वारंटाइन में रहना पड़ेगा। 

जो खिलाड़ी उचित मेडिकल कारण देंगे उनके बारे में निर्णय चर्चा के बाद लिया जायेगा जबकि विश्व स्वास्थ्य संस्था द्वारा मानित सारे टीकों को स्वीकृत किया जायेगा। 

खेलों में भाग लेने वाले राजिय और अंतर्राष्ट्रीय कर्मचारी अथवा खिलाड़ी एक बंद प्रबंधित व्यवस्था में रहेंगे और उनका प्रत्येक दिन टेस्ट किया जायेगा। 

चीन मुख्य भूमि में रहने वाले दर्शकों को टिकट बेचे जायेंगे और उन्हें भी कोविद -19 से जुड़े सारे नियमों का पालन करना होगा। कोरोना महामारी के विरुद्ध किये जाने वाले सारे उपायों और टिकट बिक्री से जुड़ी सारी जानकारी आम जनता को समय के साथ बताई जाएगी। 

आईओसी और आईपीसी ने टिकट की बिक्री को चीनी मुख्य भूमि के दर्शकों तक रखने के निर्णय का स्वागत किया। उन्होंने यह भी कहा कि विश्व के समक्ष खिलाड़ियों और दर्शकों के लिए ज़िम्मेदार हैं और यह निर्णय एक सुरक्षित शीतकालीन खेलों के आयोजन में सहायता करेगा ।

से अधिक