स्विस ओपन के फाइनल में कैरोलिना मारिन से हारीं पीवी सिंधु

स्विस ओपन के फाइनल में सिंधु केवल 35 मिनट में 21-12, 21-5 से मैच हार गईं।

3 मिनटद्वारा लक्ष्य शर्मा
Carolina Marin celebrates victory
(2018 Getty Images)

रविवार 7 मार्च को बेसल में खेले गए स्विस ओपन के फाइनल में भारतीय टेनिस स्टार पीवी सिंधु (Pv Sindhu) को ओलंपिक चैंपियन कैरोलिना मारिन (Carolina Marin) के खिलाफ हार झेलनी पड़ी।

रियो 2016 फाइनल की तरह BWF वर्ल्ड टूर सीजन के पहले टूर्नामेंट के फाइनल पर भी सभी की नजरें थी लेकिन पीवी सिंधु स्पेन की अपनी विरोधी का सामने बेबस नजर आई और वह केवल 35 मिनट में 21-12, 21-5 से मैच हार गईं।

पहले गेम में एक समय स्कोर 11-8 था लेकिन इसके बाद मारिन ने आत्मविश्वास के साथ मैच पर अपना दबदबा बनाना शुरू किया, यहां से भारतीय खिलाड़ी एक एक अंक के लिए तरसती दिखी।

सिंधु, जिन्होंने 2019 में इसी एरीना में अपना पहला विश्व खिताब जीता था, दूसरे गेम में वह मारिन के आक्रमण का कोई जवाब नहीं दे पाई। गेम के हाफ टाइम तक ही 27 साल की भारतीय स्टार 9 पॉइंट से पीछे थी।

मैच जैसे जैसे आगे बढ़ रहा था वैसे वैसे तीन बार की वर्ल्ड चैंपियन मारिन का आत्मविश्वास बढ़ता ही जा रहा था और अंत में उन्होंने एक आसान जीत दर्ज की।

इस साल यह मारिन का तीसरा टूर खिताब है, इससे पहले उन्होंने थाईलैंड में बैक-टू-बैक खिताब जीते थे। इसके साथ ही वह बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर फाइनल के फाइनल में पहुंची थीं, जहां उन्हें चीनी ताइपे की ताई त्ज़ु यिंग (Tai Tzu YIng) से हार शिकस्त झेलनी पड़ी।

वन-टू-वन मुकाबलों में सिंधु से काफी आगे निकली मारिन

सीनियर बैडमिंटन में मारिन और सिंधु के बीच अब तक 14 बार भिड़ंत हुई है और स्पेनिश खिलाड़ी ने इसमें से 9 बार जीत दर्ज की है, वहीं सिंधु के खाते में केवल 5 जीत दर्ज है।

पिछली बार इन दोनों की टक्कर साल 2019 में इंडोनेशिया ओपन के क्वार्टर फाइनल में हुई थी, जहां मारिन सिंधु पर भारी पड़ी थी।

यह वो टूर्नामेंट था कि जिसमें फाइनल खेलने के दौरान स्पैनियार्ड को एसीएल की चोट लगी और जिसकी वजह से उन्हें करीब 6 महीने कोर्ट से दूर रहना पड़ा। वहीं सिंधु ने मारिन को आखिरी बार 2018 मलेशिया ओपन के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में हराया था।

साल की निराशाजनक शुरुआत के बाद, 25 वर्षीय ने दक्षिण कोरियाई कोच पार्क ताए संग (Park Tae Sang) हैदराबाद के गाचीबोवली स्टेडियम में प्रशिक्षण करने का फैसला किया, इससे पहले सिंधु पुलेला गोपीचंद अकादमी में प्रैक्टिस करती थी।

एकेडमी बदलने के बाद स्विस ओपन सिंधु का पहला टूर्नामेंट था और ओलंपिक सिल्वर मेडलिस्ट को अब पता है कि अगर उन्हें रियो 2016 की तरह ओलंपिक फाइनल में पहुंचना है तो उन्हें काफी मेहनत की जरुरत होगी।

वहीं दूसरी तरफ मारिन के लिए साल 2021 एक स्वर्णिम साल साबित हो रहा है, इस साल खेले गए 20 मैचों में उन्होंने 19 में जीत हासिल की है।

अब उनका अगला लक्ष्य दो हफ्ते बाद शुरू हो रहे ऑल इंग्लैंड ओपन है, जहां पहले राउंड में उनका सामना थाईलैंड की सुपनीडा कटेथोंग (Supanida Katethong) से होगा।

से अधिक