एक बहुत लंबे समय के बाद ऑस्ट्रेलिया ने ओलंपिक खेलों में पुरुष बास्केटबॉल प्रतियोगिता में अपने इतिहास का पहला पदक जीता। कांस्य पदक मुकाबले में स्लोवेनिया के साथ हुए एक रोमांचक मुकाबले में 107-93 से विजय पाते हुए ऑस्ट्रेलिया ने इतिहास रचा। ओलंपिक इतिहास में कई बार चौथे स्थान पे आ चुकी ऑस्ट्रेलिया के लिए यह मुकाबला बहुत ही महत्वपूर्ण था और पदक जीतने का इससे अच्छा मौका उन्हें नहीं मिलता।
ओलंपिक दिग्गज Patty Mills ने इस मुकाबले में अपनी टीम का बेहतरीन नेतृत्व करते हुए 42 अंक बनाये जो एक बहुत बड़ा योगदान था।
अपने इतिहास के पहले ओलंपिक खेलों में भाग ले रही स्लोवेनिया की टीम ने बहुत शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए पहले क्वार्टर में ऑस्ट्रेलिया को टक्कर दी।
ऑस्ट्रेलिया ने धीरे से गेम पर अपनी पकड़ बनाई और Mills ने स्लोवेनिया को परेशान किया और कई थ्री पॉइंटर भी दागे।
तीसरे क्वार्टर में ऑस्ट्रेलिया ने मैच पर हावी होना शुरू किया और चौथे क्वार्टर से पहले 11 अंक की बढ़त बना ली।
स्लोवेनिया ने चौथे क्वार्टर में ऑस्ट्रेलिया को टक्कर देने का प्रयास किया लेकिन यह काफी नहीं था और 107-93 के साथ बूमर्स ने कांस्य जीत लिया।