एशियन रेसलिंग चैंपियनशिप के फाइनल में ओलंपिक चैंपियन हसन यज़दानी से हारे दीपक पूनिया, मिला रजत पदक
ओलंपिक और विश्व चैंपियन ने तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर भारतीय पहलवान को हराकर स्वर्ण पदक जीता। भारत ने एशियन रेसलिंग चैंपियनशिप में कुल 14 पदक जीते।
भारत के दीपक पूनिया (Deepak Punia) ओलंपिक और विश्व चैंपियन हसन यज़दानी (Hassan Yazdani) के खिलाफ खुद को परखना चाह रहे थे। जिन्होंने रविवार को एशियाई रेसलिंग चैंपियनशिप (Asian Wrestling Championships) में 86 किग्रा फ्रीस्टाइल वर्ग में तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर 10-0 से पूनिया को हराकर स्वर्ण पदक जीता।
कजाखस्तान के अलमाटी में कल्चरल एंड स्पोर्ट्स के बलुआन शोलाक पैलेस में, ईरानी पहलवान शुरुआत से ही हावी रहे और अपने शानदार तकनीक और दांव से दीपक पूनिया को दबाव में रखा।
ईरान के सबसे अच्छे पहलवानों में से एक हसन यज़दानी ने भारतीय पहलवान के कमजोर डिफेंस का फायदा उठाया और उनके खिलाफ पूरे मैच में हावी रहे।
दीपक पुनिया अपने करियर में पहली बार हसन यज़दानी का सामना कर रहे थे, उन्होंने यज़दानी को हर बार रोकने के लिए अपनी पूरी ताकत का इस्तेमाल किया, लेकिन ईरानी पहलवान के खिलाफ पूनिया की ताकत कम पड़ गई।
रियो 2016 के ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता हसन यज़दानी पहली बार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वापसी कर रहे थे, इससे पहले उन्होंने 2019 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में भाग लिया था और स्वर्ण अपने नाम किया था।
नूर सुल्तान में वर्ल्ड्स के फाइनल में दीपक पूनिया का सामना ईरानी पहलवान से होने वाला था, लेकिन भारतीय पहलवान को चोट लग गई और उन्हें बाउट से हटना पड़ा।
आज ही एक अन्य मुक़ाबले में संजीत (Sanjeet) ने अपनी पहली सीनियर अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिस्पर्धा करते हुए, 92 किग्रा फ्रीस्टाइल डिवीजन में कांस्य पदक जीता। 22 वर्षीय भारतीय पहलवान ने ग्रीको-रोमन पहलवान के रूप में अपना करियर शुरू किया था। संजीत उज्बेकिस्तान के रुस्तम शोडीव से 11-8 से हारने के बाद कांस्य पदक के मुकाबले में प्रवेश किया।
इस बीच, रविंदर (Ravinder) को 61 किग्रा वर्ग में किर्गिस्तान के इक्रोमझोन खड्झिमुआरोडोव ने 14-4 से हराकर कांस्य पदक के मुकाबले से बाहर कर दिया।
इससे पहले, 74 किग्रा वर्ग में भारतीय नेशनल चैंपियन संदीप सिंह मान को क्वार्टर फाइनल में तुर्कमेनिस्तान के अतामिरत चार्ल्येव से 5-4 से हार का सामना करना पड़ा, जबकि सुमित मलिक को चोट के बाद अपने रेपचेज राउंड से बाहर होना पड़ा।
आज के प्रदर्शन के बाद एशियन रेसलिंग चैंपियनशिप में भारत ने कुल पांच स्वर्ण, तीन रजत और छह कांस्य पदक जीता।