एशियन वेटलिफ्टिंग में जेरेमी लाल्रीनुंगा रहे असफल

पूर्व यूथ ओलंपिक चैंपियन रह चुके भारतीय वेटलिफ्टर 67 किग्रा के क्लीन एंड जर्क इवेंट के पहले दो मौकों में असफल रहे और इस वजह से उनका स्कोर काफी नीचे रहा।

2 मिनटद्वारा जतिन ऋषि राज

ताशकंद, उज्बेकिस्तान में चल रहे एशियन वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में भारतीय वेटलिफ्टर जेरेमी लाल्रीनुंगा (Jeremy Lalrinnunga) सोमवार को मेडल जीतने से बड़े अंतर चूक गए।

18 वर्षीय वेटलिफ्टर ने 67 किग्रा में भाग लेते हुए प्रतियोगिता की शुरुआत अच्छे अंदाज़ में की थी लेकिन क्लीन एंड जर्क इवेंट में उनकी लय टूट गई और उन्हें 8वें स्थान से ही संतोष करना पड़ा। इस एथलीट का कुल स्कोर 302 किग्रा रहा (स्नैच 139 + क्लीन एंड जार 163 किग्रा)

चीन की वर्ल्ड चैंपियन चेन लिजुंग (Chen Lijung) 333 किग्रा (153+180) की मदद से गोल्ड मेडल पर अपने नाम की मुहर लगाई। वहीं हुआंग मिनहाओ (Huang Minhao) के हाथ 332 (155+177) किग्रा के स्कोर से दूसरा स्थान प्राप्त किया तो लोकल वेटलिफ्टर एडकमजोन एरगाशेव (Adkhamjon Ergashev) ने 316 किग्रा (140+176) स्कोर कर पोडियम पर अपनी जगह बनाई।

2018 यूथ ओलंपिक गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने वाले जेरेमी लाल्रीनुंगा ने शुरुआत में स्नैच वर्ग में 135 किग्रा में खुद को मज़बूत स्थिति में पहुंचा दिया। दूसरे राउंड में 139 किग्रा में उनकी लय टूटती दिखी। मिज़ोरम के इस वेटलिफ्टर ने तीसरी बार में इस वेट को उठाया और चौथा स्थान हासिल किया।

अब बारी थी क्लीन एंड जर्क की और इस भारतीय वेटलिफ्टर ने अच्छी शुरुआत की और 136 किग्रा में बेहद शानदार प्रदर्शन दिखाया। हालांकि इस शुरुआत का फायदा वह ज़्यादा देर तक नहीं उठा पाएं और 168 किग्रा में उनका प्रदर्शन असफलता की ओर चला गया।

एशियन मीट के पहले दिन भारत की ओर से ओलंपिक गेम्स में उम्मीद लेकर जाने वाली मीराबाई चानू (Mirabai Chanu) ने क्लीन एंड जर्क इवेंट में वर्ड रिकॉर्ड बनाया। इस प्रदर्शन से मीराबाई ने वुमेंस 49 किग्रा वर्ग में ब्रॉन्ज़ जीत लिया।

वहीं मेंस 73 किग्रा में अचिंता शूली (Achinta Sheuli) को मंगलवार को देखा जाएगा और ऐसे में उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद भी की जा रहा है।