एशियन टेबल टेनिस चैंपियनशिप: भारत की पुरुष युगल टीम ने पक्के किए दो पदक
शरत कमल और जी साथियान ने हरमीत देसाई और मानव ठक्कर के साथ पुरुष युगल सेमीफाइनल में जगह बना ली है और इसी के साथ उन्होंने भारत के लिए दो पदक पक्के कर लिए हैं।
कतर के दोहा में चल रही एशियाई टेबल टेनिस चैंपियनशिप 2021 में भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ियों ने रविवार को पुरुष युगल सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करके दो पदक पक्के किए।
टोक्यो ओलंपियन शरत कमल (Sharath Kamal) और साथियान गणानाशेखरन (Sathiyan Gnanasekaran) ने अंतिम आठ में सिंगापुर के झे यू चेउ (Zhe Yu Chew) और कुन टिंग बेह (Kun Ting Beh) को 3-0 (11-9, 11-7, 12-10) से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।
इसके साथ ही हरमीत देसाई (Harmeet Desai) और मानव ठक्कर (Manav Thakkar) की जोड़ी ने भी ईरान के नोशाद अलमियान (Noshad Alamiyan) और नीमा आलमियन (Nima Alamian) की शीर्ष वरीयता प्राप्त जोड़ी को सीधे गेमों (12-10, 11-5, 11-6) में हराकर शीर्ष चार में जगह बना ली है।
बता दें, अब अगर वे अपने-अपने सेमीफाइनल मैच हार भी जाते हैं तो कांस्य पदक हासिल करने में कामयाब रहेंगे।
इसके साथ ही दोनों जोड़ियों के पास फाइनल में भी जगह बनाने का मौका है, क्योंकि सोमवार के सेमीफाइनल में दोनों जोड़ियों का आपस में आमना-सामना नहीं है।
अंतिम चार में हरमीत देसाई और मानव ठक्कर का सामना दक्षिण कोरिया के वूजिन जंग और जोंघून लिम से होगा, जबकि शरत कमल और जी साथियान का सामना जापान के युकिया उदा और शुनसुके तोगामी से होगा।
बता दें, मेंस टीम इवेंट में भारत पहले ही कांस्य पदक जीत चुका है।
हालांकि, युगल प्रतियोगिता के विपरीत एकल मुकाबले के परिणाम भारत के पक्ष में नहीं रहे।
चार बार के ओलंपियन शरत कमल पुरुष एकल के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे, लेकिन दक्षिण कोरिया के पूर्व विश्व कांस्य पदक विजेता ली सांगसू 0-3 (8-11, 8-11, 9-11) से हार गए।
वहीं, सानिल शेट्टी और मानव ठक्कर राउंड ऑफ-32 से आगे नहीं बढ़ सके और जी साथियान को जापान के काज़ुहिरो योशिमुरा ने प्री-क्वार्टर में नॉकआउट कर दिया। इसके साथ ही साथियान 1-3 (9-11, 11-6, 6-11, 9-11) से अपना मुकाबला हार गए।
महिलाओं का सफर खत्म
इस प्रतियोगिता में भारतीय महिला खिलाड़ियों की दौड़ रविवार को ही समाप्त हो गई।
सिंगल्स इवेंट में अर्चना कामथ, सुतीर्था मुखर्जी, अहिका मुखर्जी, श्रीजा अकुला सभी को अपने-अपने राउंड ऑफ 32 के मैचों में हार का सामना करना पड़ा।
सुतीर्था मुखर्जी और अहिका मुखर्जी की महिला युगल टीम भी क्वार्टर फाइनल में जापान की मियू नागासाकी और मिनामी एंडो की जोड़ी से 2-3 (4-11, 5-11, 11-4, 11-7, 8-11) हारकर बाहर हो गईं।