एशियन गेम्स 2023 पुरुष क्रिकेट सेमीफाइनल: फाइनल के लिए भारत बनाम बांग्लादेश के बीच होगा मुकाबला - जानें शेड्यूल और देखें लाइव
हांगझोऊ में रुतुराज गायकवाड़ की अगुवाई वाली भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम की नज़रें एशियन गेम्स 2023 के क्रिकेट फाइनल में पहुंचने पर होंगी। IND vs BAN का सेमीफाइनल मुकाबला लाइव देखें!
भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम शुक्रवार को एशियन गेम्स 2023 के सेमीफाइनल मैच में बांग्लादेश पुरुष क्रिकेट टीम से भिड़ेगी। भारत बनाम बांग्लादेश सेमीफाइनल मुकाबला पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना के हांगझोऊ में झेजियांग यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी पिंगफेंग क्रिकेट फील्ड में शुक्रवार, 6 अक्टूबर को खेला जाएगा।
भारत बनाम बांग्लादेश एशियाई खेल 2023 पुरुष क्रिकेट सेमीफाइनल का भारत में लाइव स्ट्रीमिंग और सीधा प्रसारण किया जाएगा। IND vs BAN मैच भारतीय समयानुसार सुबह 06:30 बजे शुरू होगा। यह मुकाबला T20 फॉर्मेट में खेला जाएगा।
भारत ने एशियन गेम्स 2023 पुरुष क्रिकेट टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में नेपाल को 23 रनों से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई है जबकि बांग्लादेश पुरुष टीम ने क्वार्टरफाइनल में मलेशिया को 2 रन से हराकर सेमीफाइनल का टिकट हासिल किया है।
फाइनल में प्रवेश के साथ ही भारतीय पुरुष क्रिकेट एशियन गेम्स के क्रिकेट टूर्नामेंट में अपना पहला पदक पक्का कर लेगी। आपको बता दें कि महाद्वीपीय प्रतियोगिता के 2010 और 2014 संस्करण में क्रिकेट खेला गया था, लेकिन भारत ने इस आयोजन के लिए कोई टीम नहीं भेजी थी।
इससे पहले हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने एशियन गेम्स 2023 महिला क्रिकेट इवेंट में श्रीलंका को हराकर स्वर्ण पदक जीता था।
एशियन गेम्स क्रिकेट टूर्नामेंट में यह भारत की पहली उपस्थिति है। भारत ने बेहतर वरीयता प्राप्त होने के कारण सीधे क्वार्टरफाइनल से अपना अभियान शुरू किया था।
सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल की शानदार शतकीय पारी की बदौलत भारत ने क्वार्टरफाइनल में नेपाल को 23 रनों से हराया था। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 202/4 का स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में नेपाल की टीम 179/9 ही बना पाई थी।
भारत vs बांग्लादेश T20I हेड टू हेड आंकड़े
पुरुष T20I मुकाबलों में बांग्लादेश के खिलाफ भारत का रिकॉर्ड शानदार है। अब तक खेले गए 12 T20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में भारत ने 11 बार जीत दर्ज की है जबकि बांग्लादेश ने सिर्फ एक मैच में जीत हासिल की है।
इन दोनों टीमों के बीच आखिरी T20I मैच 2022 T20 विश्व कप में खेला गया था जिसमें टीम इंडिया ने 5 रनों से जीत हासिल की थी।
पहला सेमीफाइनल जीतने वाली टीम शनिवार, 7 अक्टूबर को फाइनल में गोल्ड मेडल मैच खेलेगी। जबकि हारने वाली टीम इसी दिन ब्रॉन्ज मेडल मैच में शिरकत करेगी।
एशियन गेम्स 2023 में भारत बनाम बांग्लादेश सेमीफाइनल मुकाबले का शेड्यूल और लाइव टेलीकास्ट का समय
मुकाबले का समय भारतीय समयानुसार (IST) दिया गया है।
शुक्रवार, 6 अक्टूबर
- सेमीफाइनल 1 मैच: भारत vs बांग्लादेश - सुबह 06:30 बजे
- सेमीफाइनल 2 मैच: पाकिस्तान vs अफगानिस्तान - सुबह 11:30 बजे
भारत में एशियन गेम्स 2023 में क्रिकेट का सेमीफाइनल मैच लाइव कहां देखें?
एशियाई खेल 2023 में भारत बनाम बांग्लादेश सेमीफाइनल मैच की भारत में लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव पर उपलब्ध होगी। एशियन गेम्स पुरुष क्रिकेट सेमीफाइनल मुकाबले का भारत में सोनी स्पोर्ट्स टेन 1, सोनी स्पोर्ट्स टेन 2, सोनी स्पोर्ट्स टेन 3, सोनी स्पोर्ट्स टेन 4 या सोनी स्पोर्ट्स टेन 5 टीवी चैनलों पर सीधा प्रसारण किया जाएगा।