मार्च में शुरु हो रहे एशियन गेम्स तीरंदाजी ट्रायल की मेजबानी करेगा कोलकाता

तीरंदाजी टीम में सेलेक्शन के लिए पहले चरण का ट्रायल 25 फरवरी से कोलकाता में आयोजित नेशनल कैंप में होगा। बता दें कि सेलेक्शन के लिए तीन चरण में ट्रायल होते हैं। 

2 मिनटद्वारा रौशन प्रकाश वर्मा
Archer silhouette GettyImages-489362638
(2015 Getty Images)

एशियन गेम्स 2022 के लिए सेलेक्शन के तीन चरणों में से पहला चरण भारतीय तीरंदाजी एसोसिएशन की ओर से कराया जाएगा। सेलेक्शन ट्रायल के पहले चरण का आयोजन कोलकाता में स्थित स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAI) के ईस्टर्न सेंटर में 7 मार्च से 10 मार्च के बीच किया जाएगा।

कोलकाता में 25 फरवरी से 31 मार्च के बीच नेशनल कैंप का आयोजन होना है। इसी दौरान सेलेक्शन ट्रायल भी किया जाएगा। बता दें कि कोलकाता 9 साल बाद नेशनल कैंप की मेजबानी कर रहा है। इससे पहले नेशनल कैंप लगातार 8 सालों से पुणे के आर्मी स्पोर्ट्स इंस्टीट्यूट में हो रहा था।

एशियन गेम्स के लिए दूसरे और तीसरे चरण का सेलेक्शन ट्रायल जून और जुलाई में आयोजित किया जाएगा।

ट्रायल के पहले चरण में चुने गए रिकर्व तीरंदाज 18 से 24 अप्रैल के बीच तुर्की के एंटाल्या में आयोजित वर्ल्ड कप के स्टेज 1 में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।

इस बीच 18 मार्च से 27 मार्च के बीच जम्मू कश्मीर 41वें सीनियर नेशनल चैंपियनशिप की मेजबानी करेगा।

बता दें कि भारतीय रिकर्व तीरंदाज अतानु दास के अलावा अन्य तीरंदाजों को भी 2018 में आयोजित एशियन गेम्स से खाली हाथ लौटना पड़ा था। हालांकि पुरुषों और महिलाओं के कंपाउंड तीरंदाजों ने एक-एक सिल्वर मेडल हासिल किया था, जो फिलहाल सोनीपत में अपनी ट्रेनिंग कर रहे हैं

एशियन गेम्स 2022 10 सितंबर से 25 सितंबर के बीच चीन के हांगजू में आयोजित किया जाएगा।