AFC महिला एशियन कप 2022: मुंबई, नवी मुंबई और पुणे करेंगे मेजबानी
AFC ने COVID-19 के वर्तमान हालात को देखते हुए महिला फुटबॉल को महाराष्ट्र में तीन स्थानों पर कराने का फैसला लिया है।
भारत में अगले साल होने वाले 2022 एएफसी महिला एशियन कप (2022 AFC Women’s Asian Cup) महाराष्ट्र में तीन स्थानों पर खेले जाएंगे। वहीं, इसको लेकर एशियाई फुटबॉल परिसंघ (AFC) ने मंगलवार को पुष्टि की। आपको बताते चलें कि यह टूर्नामेंट 29 जनवरी से 6 फरवरी 2022 तक खेला जाएगा।
यह टूर्नामेंट महाराष्ट्र के तीन स्थानों पर आयोजित किए जाएंगे। जिसमें अंधेरी के मुंबई फुटबॉल स्टेडियम (Mumbai Football Arena), नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम (DY Patil Stadium) और पुणे के श्री शिव छत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स (Shri Shiv Chhatrapati Sports Complex) शामिल है। जहां पहले ये टूर्नामेंट महाराष्ट्र के नवी मुंबई, ओडिशा के भुवनेश्वर और गुजरात के अहमदाबाद में होना तय हुआ था।
हालांकि, भारत में मौजूदा COVID-19 स्थिति को ध्यान में रखते हुए इस टूर्नामेंट को एक ही राज्य में कराने का फैसला अब लिया गया है।
वहीं, इसको लेकर एएफसी ने एक बयान में कहा, "हम सभी को वर्तमान के हालात को देखना है। बायोमेडिकल बबल इस समय की जरूरत है। इसके साथ ही टूर्नामेंट के संबंधित लोगों की यात्रा को ध्यान में रखते हुए ये फैसला लिया गया है।"
अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (All India Football Federation) के अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल (Praful Patel) ने इस कदम का स्वागत किया। प्रफुल्ल पटेल ने कहा, "हम सभी को हालात के मुताबिक ढ़लना पड़ा और वर्तमान समय को ध्यान में रखते हुए बायो बबल की सख्त जरूरत है।"
उन्होंने आगे कहा, “इसलिए हमने मुंबई, नवी मुंबई और पुणे को चुना है, जो आसपास ही हैं। इसके साथ ही ये पहले प्रमुख फुटबॉल प्रतियोगिताओं की मेजबानी कर चुके हैं।"
आपको बता दें कि मेजबान भारत के अलावा, गत चैंपियन जापान, ऑस्ट्रेलिया (पिछले सीजन के फाइनलिस्ट) और चीन (पिछले सीजन में तीसरे स्थान पर) ने अगले साल प्रतियोगिता के लिए अपने स्थान पहले ही पक्के कर लिए हैं।
फिलहाल बचे हुए आठ स्लॉट भरने की दौड़ सितंबर में शुरू होगी, जब एशियाई कप क्वालीफायर पूरे महाद्वीप में चल रहे होंगे। वहीं, थाईलैंड, दक्षिण कोरिया और ईरान सहित कुल 28 टीमें अगले साल भारत में होने वाली मुख्य प्रतियोगिता में जगह बनाने के लिए मैदान में हैं।
जहां टीमों को तीन या चार पक्षों के आठ ग्रुपों में विभाजित किया जाता है, जिसमें ग्रुप विजेता भारत में होने वाले एशियाई कप में जगह बना सकेंगे।