नए विश्व रिकॉर्ड के साथ जर्मनी ने जीता महिला टीम पर्सूट स्वर्ण

जर्मनी की Franziska Brausse, Lisa Brennauer, Lisa Klein और Mieke Kroeger ने दो बार के गत ओलंपिक चैंपियन ग्रेट ब्रिटेन को हराकर टीम पर्सूट स्वर्ण पदक जीता; टीम यूएसए ने कांस्य के लिए कनाडा को मात दी।

GettyImages-1332091605
(2021 Getty Images)

टोक्यो 2020 में जर्मन महिलाओं ने इज़ू वेलोड्रोम साइकलिंग ट्रैक पर धूम मचा रखी है। अगस्त 3 को जर्मनी की महिला टीम पर्सूट ने लगातार रिकार्ड तोड़े। लेकिन प्रबल और गत दो बार ओलंपिक चैंपियन ग्रेट ब्रिटेन के विरुद्ध ना केवल उन्होंने उनको स्वर्ण पदक के लिए पराजित किया, उसके साथ नया विश्व रिकार्ड भी दर्ज किया।

Franziska Brausse, Lisa Brennauer, Lisa Klein और Mieke Kroeger ने 4000m 58.958 औसत गति पर चलते हुए 4 मिनट 04.242 सेकंड में पूरा कर नया विश्व रिकार्ड कायम किया। जर्मनी ने ग्रेट ब्रिटेन की Katie Archibald, Laura Kenny, Neah Evans, Josie Knight और Elinor Barker को तकरीबन 6 सेकंड से पीछे छोड़ दिया।

वहीं अमेरिकन टीम पर्सूट कांस्य पदक रेस में कनाडा को पछाड़ दिया। अमेरिका ने 4000m का सफर 4 मिनट 08.040 सेकंड में पूरा किया तो कनाडा ने 4 मिनट 10.552 सेकंड लिए।

(2021 Getty Images)
से अधिक