• ओलंपिक डेब्यू
    चामोनिक्स 1924
  • सर्वाधिक स्वर्ण पदक
    Samppa Lajunen (FIN)
और अधिक जानकारी

हिस्ट्री ऑफ

नॉर्डिक कंबाइंड

इस खेल ने ओलंपिक के इतिहास में स्की जम्पिंग और क्रॉस-कंट्री को मिलाकर एक कल बनाया है।

नॉर्वे से हुई शुरुआत

शुरूआती दौर में स्कायर्स का काम सर्दियों में समय में लकड़ी इकठ्ठा करना होता था। बर्फीली जगाहों पर स्कीइंग के ज़रिए ही लोग उस समय संचार करते थे। स्की एक नॉर्वेजियन शब्द से निकला है जिसका मतलब पुराना घोड़ा होता है।

होलमेनकोल्लेन स्की फेस्टिवल

1892 में होलमेनकोल्लेन स्की फेस्टिवल की शुरुआत हो गई थी और इस इवेंट में नोर्डिक कंबाइंड इवेंट सबसे ख़ास था। इस फेस्त्वल ने जल्द ही नज़रें बटोरीं और स्वीडन से काफी स्कायर्स इसमें हिस्सा लेने लग गए। इतना ही नहीं बल्कि नॉर्वे के किंग ऑलव वी (Olav V) ने भी इसमें बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते थे।

नॉर्डिक कंबाइंड स्पॉटलाइट

बीजिंग 2022 के सर्वश्रेष्ठ

Olympic Channel

पिछले इवेंट्स को खोजिए और उनका आनंद लीजिए, ओलंपिक चैनल पर नॉर्डिक कंबाइंड से जुड़े ओरिजिनल फिल्म और सीरीज देखिए