वूमेंस 49 किग्रा | वेटलिफ्टिंग | ओलंपिक गेम्स पेरिस 2024
7 अगस्त, 2024 को साउथ पेरिस एरिना 6 में महिलाओं की 49 किलो वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता हुई। जहां चीन की होउ झिहुई ने गोल्ड, रोमानिया की मिहाएला वेलेंटीना कैम्बी ने सिल्वर और थाईलैंड की सुरोचना खंबाओ ने ब्रॉन्ज मेजल जीता।