गैबी थॉमस: हार्वर्ड से लेकर ओलंपिक चैंपियन तक का मेरा सफर
यूएस स्प्रिंटर ने पेरिस 2024 में महिलाओं की 200 मीटर स्पर्धा में स्वर्ण पदक अपने नाम किया। उन्होंने रिपोर्टर से कहा, ''मेरा मानना है कि जो चीज मुझे इस मुकाम तक ले आई, वह खेल के प्रति मेरा बढ़ता लगाव और मेरी व्यक्तिगत वृद्धि थी। मुझे लगता है कि हार्वर्ड मेरे लिए एक महान आधार था। इसने मेरे लिए अब यहां रहने का आधार तैयार किया।''