नीदरलैंड के एचसी रॉटरडैम में मंगलवार को FIH प्रो लीग 2021-22 में भारतीय महिला टीम ने यूएसए की महिला टीम को डबल हेडर के पहले मैच में 4-2 से हराया।
भारत की ओर से दीप ग्रेस एक्का (खेल के 31 मिनट में), नवनीत कौर (खेल के 32 मिनट में), सोनिका (खेल के 40वें मिनट में) और वंदना कटारिया (खेल के 50वें मिनट में) ने एक-एक गोल किया जबकि यूएसए की ओर से डेनिएल ग्रेटा (खेल के 28वें मिनट में) और नताली कोनेर्थ ने (खेल के 45वें मिनट में) ने एक-एक गोल दागे।
FIH प्रो लीग में भारतीय महिला हॉकी टीम अंक तालिका में 13 मैचों में 27 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर काबिज है। वहीं, यूएसए 13 मैचों में 5 अंकों के साथ तालिका में आखिरी पायदान पर है।
खेल के पहले क्वार्टर में दोनों टीमों की तरफ से कोई भी गोल नहीं हुआ। भारतीय महिला हॉकी टीम मैच में आक्रामक अंदाज में शुरुआत करते हुए विपक्षी टीम के डी तक पहुंचने में कामयाब हुई लेकिन यूएसए के डिफेंस ने शानदार खेल दिखाते हुए भारतीय टीम को गोल करने का कोई मौका नहीं दिया। खेल के 10वें मिनट में यूएसए की टीम ने पहला पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया लेकिन भारतीय डिफेंडरों ने विपक्षी टीम के प्रयास को असफल कर दिया। इस क्वार्टर में दोनों टीमों के लिए गोल के ज्यादा मौके नहीं बने।
अंक तालिका में सबसे निचले पायदान वाली यूएसए की टीम ने खेल के दूसरे क्वार्टर में अपनी रणनीति में बदलाव करते हुए गेंद को अधिक समय तक अपने कब्जे में रखा जिसका परिणाम उन्हें खेल के 28वें मिनट में मिला। यूएसए की जर्सी नंबर चार डेनिएल ग्रेटा ने फील्ड गोल कर अपनी टीम का खाता खोला। इसके बाद खेल के पहले हाफ के खत्म होने से पहले भारतीय खिलाड़ियों ने पलटवार करने की पूरी कोशिश की लेकिन वह असफल रहेभारतीय टीम की वापसी
दूसरे हाफ के बाद अंक तालिका में तीसरे स्थान पर काबिज भारतीय महिला टीम ने एक मिनट के भीतर दो गोल कर मैच में शानदार वापसी की। खेल के 31वें मिनट में भारत की जर्सी नंबर तीन दीप ग्रेस एक्का ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील कर मैच में बराबरी की तो वहीं अगले ही मिनट में टीम की जर्सी नंबर 25 नवनीत कौर ने फील्ड गोल करते हुए टीम को बढ़त दिला दी।
दो लगातार गोल के बाद भारतीय खिलाड़ी यूएसए की टीम पर पूरी तरह से हावी हो गए। लेकिन इसके बाद यूएसए की टीम ने भी वापसी के हर संभव प्रयास किए लेकिन वह असफल रही। खेल के 40वें मिनट में भारतीय टीम ने एक और गोल कर यूएसए की टीम को पूरी तरह से बैकफूट पर धकेल दिया। यह गोल भारतीय खिलाड़ी सोनिका ने किया। इस क्वार्टर का खेल यही खत्म नहीं हुआ और गोल की तलाश में लगातार प्रयास कर रही यूएसए की टीम को भी एक सफलता मिली।
सविता पूनिया की अगुवाई वाली भारतीय महिला टीम ने खेल के अंतिम क्वार्टर की भी बेहतरीन शुरुआत की। 29 वर्षीय खिलाड़ी वंदना कटारिया ने खेल के 50वें मिनट में एक और गोल कर टीम की जीत पर मुहर लगा दी।
अब दोनों टीमों के बीच अगला मुकाबला बुधवार यानी 22 जून को इसी मैदान पर खेला जाएगा।
भारत में महिला FIH प्रो लीग 2021-22 को कहां देख सकते हैं ?
महिला FIH प्रो लीग 2021-22 भारत बनाम यूएसए मैचों का भारत में सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स फर्स्ट टीवी चैनल पर किया जाएगा। सभी मैच भारतीय समयानुसार शाम 8 बजे से शुरू होंगे।
इस मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग Disney+ Hotstar पर उपलब्ध होगी।