भारतीय वूमेंस बैडमिंटन टीम ने मंगलवार को बैंकॉक में आयोजित थॉमस और उबेर कप 2022 में ग्रुप डी मुकाबले में यूएसए पर 4-1 से जीत दर्ज की। इसके साथ ही वूमेंस टीम ने क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।
वूमेंस सिंगल्स में पीवी सिंधु, आकर्षी कश्यप और अश्मिता चालिहा ने जीत हासिल की। जबकि वूमेंस डबल्स में तनीषा क्रास्टो और ट्रीसा जॉली की जोड़ी ने जीत दर्ज की।
बैडमिंटन वर्ल्ड रैंकिंग में सातवें स्थान पर काबिज पीवी सिंधु ने वूमेंस सिंगल्स मुकाबले में जेनी गाई को 26 मिनट तक चले मुकाबले में सीधे गेम में 21-10, 21-11 से हराकर जीत हासिल की।
पहले गेम में शानदार प्रदर्शन करते हुए पीवी सिंधु ने जेनी गाई पर शुरुआत से ही दबाव बनाए रखा और बड़ी आसानी से पहले गेम को जीत लिया।
दूसरे गेम में भी सिंधु ने अपनी लय को बरकरार रखा। अमेरिका के शटलर को स्कोर बनाने में काफी मुश्किल हुई और सिंधु ने इस गेम 21-10 से अपने नाम कर लिया।
वूमेंस डबल्स मुकाबले में तनीषा क्रास्टो और ट्रीसा जॉली की जोड़ी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फ्रांसेस्का कॉर्बेट और एलीसन ली की जोड़ी को सीधे गेम में 21-19, 21-10 से हराया।
वूमेंस सिंगल्स के अन्य मुकाबले में आकार्षी कश्यप ने एस्तेर शी को सीधे गेम मे 21-18, 21-11 से मात दी।
इसके अलावा वूमेंस सिंगल्स में अश्मिता चालिहा ने नताली ची को 21-18, 21-13 से हराकर जीत हासिल की।
वहीं, वूमेंस डबल्स के दूसरे मुकाबले में सिमरन सिंघी और रितिका ठाकर को लॉरेन लैम और कोडी टैंग ली की जोड़ी से हार का सामना करना पड़ा।
भारतीय वूमेंस टीम अब बुधवार को कोरिया से भिड़ेगी