भारत ने थॉमस कप जीतकर रचा इतिहास, देखिए ट्विटर पर दिग्गजों ने कैसे दी बधाई

थॉमस कप जीतने पर भारतीय मेंस बैडमिंटन टीम को देश के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और खेल जगत की तमाम बड़ी हस्तियों ने सोशल मीडिया पर बधाई दी।

3 मिनटद्वारा सतीश त्रिपाठी
b_20220515_1644_ThomasUberCupFinals2022_BPES1664
(Badmintonphoto)

भारतीय मेंस बैडमिंटन टीम ने थॉमस कप में 14 बार की चैंपियन इंडोनेशिया को हराकर इतिहास रच दिया है। पिछले 73 साल में यह पहली बार है, जब भारतीय मेंस टीम ने ये खिताब हासिल किया है।

रविवार को थॉमस कप के फाइनल मुकाबले में भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी Tलक्ष्य सेन, किदांबी श्रीकांत, चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी की डबल्स जोड़ी ने अपने-अपने मैच जीतकर भारत को थॉमस कप खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई। जिसकी मदद से भारतीय टीम ने इंडोनेशियो को 3-0 से करारी शिकस्त दी।

इसके साथ ही भारत थॉमस कप जीतने वाला छठा देश बन गया है। इससे पहले इंडोनेशिया (14), चीन (10), मलेशिया (5), डेनमार्क (1) और जापान (1) ने खिताब जीते थे। अब भारत भी इस सूची में शामिल हो गया है।h

थॉमस कप जीतने के बाद सोशल मीडिया पर भारत के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से लेकर खेल जगत के तमाम बड़ी हस्तियों ने भारतीय बैडमिंटन टीम की जमकर सराहना की और उन्हें इस ऐतिहासिक जीत पर बधाई दी। e

भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट करते हुए कहा, "भारतीय टीम को पहले थॉमस कप जीत के लिए हार्दिक बधाई! टीम ने भविष्य के लिए एक अलग मानक को स्थापित करते हुए इतिहास रचा है। भारत को चैंपियंस पर गर्व है।"

खिताब जीतने के बाद भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा, “भारतीय बैडमिंटन टीम ने इतिहास रचा! भारत के थॉमस कप जीतने से पूरा देश उत्साहित है! हमारी शानदार टीम को बधाई और उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं। यह जीत आने वाले नए खिलाड़ियों को प्रेरित करेगी।”

(Badmintonphoto)

भारतीय क्रिकेट जगत के दिग्गज खिलाड़ी रह चुके सचिन तेंदुलकर ने कहा, “सभी भारतीयों के लिए ये ऐतिहासिक लम्हा है! हमारा पहला थॉमस कप खिताब जीतने पर पूरी टीम को बधाई।"

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने कहा, यह एक ऐतिहासिक उपलब्धि है और भारतीय बैडमिंटन के लिए एक बड़ा दिन है। थॉमस कप जीतने पर टीम इंडिया को बधाई।"

वहीं, भारत के खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने ट्वीट करते हुए कहा, "भारतीय पुरुष बैडमिंटन टीम को थॉमस कप जीतने पर बधाई! मलेशिया, डेनमार्क और इंडोनेशिया पर लगातार जीत के साथ भारत के लिए यह असाधारण उपलब्धि है।"

भारत के लिए शूटिंग में 2008 में बीजिंग ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीत चुके अभिनव बिंद्रा ने भारतीय बैडमिंटन टीम को बधाई देते हुए ट्वीट किया, "यह एक ऐतिहासिक दिन है। पहली बार थॉमस कप जीतने के लिए टीम इंडिया द्वारा एक अविश्वसनीय प्रदर्शन।"

भारत की टीम को दो डेविस कप फाइनल में पहुंचाने वाले टेनिस दिग्गज विजय अमृतराज ने लिखा, “इंडोनेशिया को इतने आराम से हराना भारतीय बैडमिंटन टीम के लिए वास्तव में एक ऐतिहासिक उपलब्धि है। यह काफी प्रभावशाली और जबरदस्त प्रदर्शन रहा।”

विजेता भारतीय बैडमिंटन टीम के सदस्यों के लिए अगला टूर्नामेंट थाईलैंड ओपन 2022 होगा। यह एक BWF सुपर 500 इंडिविजुअल इवेंट होगा, जिसे 17 मई से बैंकॉक में आयोजित किया जाएगा।