सुमित नागल, रामकुमार रामानाथन टाटा ओपन महाराष्ट्र के पहले दौर में ही हुए बाहर

टाटा ओपन महाराष्ट्र के पहले ही दिन भारत की दो बड़ी उम्मीदें हार कर बाहर, सुमित नागल और रामकुमार रामानाथन की हार

4 मिनटद्वारा सैयद हुसैन

सोमवार को पुणे के महालुंगे बालेवाड़ी स्टेडियम में टाटा ओपन महाराष्ट्र के मुख्य दौर के पहले ही दिन भारतीय उम्मीदों को गहरा आघात पहुंचा, जब सुमित नागल और रामकुमार रामानाथन दोनों ही खिलाड़ी राउंड ऑफ़ 32 के एकल मुक़ाबले में हार कर बाहर हो गए।

एक शानदार वापसी के बावजूद भारत के टेनिस स्टार सुमित नागल को सर्बिया के विक्टर त्रोइकी के हाथों 6-2, 6-7 (4-7), 1-6 से शिकस्त झेलनी पड़ी। तो वहीं रामकुमार रामानाथन ने इसके उलट पहला सेट 6-3 से जीत लिया था लेकिन इसके बाद इटली के सालवाटोर कारुसो ने अगले दोनों सेट जीतते हुए मुक़ाबला 3-6, 6-4, 7-5 से अपने नाम कर लिया और रामानाथन के सफ़र को यहीं रोक दिया।

सुमित नागल की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही थी जब अपने पहले ही सर्विस गेम में उन्हें विक्टर के हाथों हार झेलनी पड़ी और फिर वह 0-2 से पीछे हो गए थे।

चार गेम के बाद एक बार फिर सुमित नागल ने अपनी सर्विस गंवाई और अब विक्टर 5-2 से आगे थे और फिर अपनी सर्विस में अगला गेम जीतते हुए सर्बियाई खिलाड़ी ने पहला सेट 6-2 से जीत लिया था।

सुमित की शानदार वापसी

दूसरे सेट में सुमित ने हिम्मत नहीं हारी थी और बेहतरीन वापसी दिखाई, जबकि पहले उनकी सर्विस टूटी थी लेकिन इसके बावजूद इस भारतीय खिलाड़ी ने अगले गेम में विक्टर की सर्विस तोड़ते हुए स्कोर 3-3 से बराबर कर दिया था।

इसके बाद दोनों ही खिलाड़ियों ने अपनी अपनी सर्विस में कोई गेम नहीं गंवाया और अब मैच टाई-ब्रेकर में पहुंच चुका था।

यहां सुमित नागल ने एक बार ज़बरदस्त खेल दिखाते हुए विक्टर त्रोइकी की सर्विस तीन बार तोड़ी जबकि अपनी सर्विस एक बार ही उन्होंने गंवाई। इस तरह उन्होंने अपने दूसरे सेट प्वाइंट को जीतते हुए मैच बराबरी पर ला दिया।

बदक़िस्मती से सुमित ने ये जुझारुपन तीसरे और अंतिम सेट में नहीं दिखाया और दो बार अपनी सर्विस गंवाते हुए सेट 1-6 से हार गए। इसी के साथ टाटा ओपन महाराष्ट्र में उनके सफ़र पर विराम लग गया।

आग़ाज़ अच्छा लेकिन फिर भी नहीं मिली जीत

सुमित नागल के ठीक उलट उनके हमवतन रामकुमार रामानाथन ने शुरुआत बेहतरीन की थी और लग रहा था कि बैंकॉक एटीपी चैलेंजर के क्वार्टर फ़ाइनल में पहुंचने वाले रामकुमार सोमवार को भी जीत हासिल कर लेंगे।

पांचवे गेम में इटली के खिलाड़ी की सर्विस तोड़ते हुए रामकुमार ने 5-3 की बढ़त ले ली थी और फिर अपने ही सर्विस में अगला गेम जीतते हुए पहला सेट 6-3 से अपने नाम कर लिया।

लेकिन दूसरे सेट में रामकुमार इस लय को बरक़रार नहीं रख पाए और नतीजा ये हुआ कि उन्होंने दो बार अपनी सर्विस गंवाई और 4-6 से दूसरा सेट हार गए।

तीसरे और निर्णायक सेट में दोनों ही खिलाड़ियों ने ख़ूब पसीने बहाए और दोनों ने ही पहले 11 गेम्स में अपनी अपनी सर्विस बचाई हुई थी। लेकिन आख़िरकार 12वें गेम में रामकुमार थे जिन्होंने अपनी सर्विस गंवाई और इसका फ़ायदा उठाते हुए अगले गेम में अपनी सर्विस में जीत के साथ सालवाटोर कारुसो ने मुक़ाबला भी अपने नाम कर लिया। इन दोनों के बीच हुआ ये मैच 2 घंटे 23 मिनट तक चला।

भारत की अगली चुनौती ?

मंगलवार को होने वाले मुक़ाबलों में सभी की नज़र होगी जब कोर्ट पर आमने सामने दो भारतीय खिलाड़ी होंगे। एक तरफ़ दिग्गज लिएंडर पेस और ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू एब्डेन होंगे तो दूसरी तरफ़ होगी दिविज शरण और न्यूज़ीलैंड के आर्टेम सिटक की जोड़ी। ये राउंड ऑफ़ 16 का पुरुष युगल मुक़ाबला होगा, जबकि एकल मैच में भारत के प्रजनेश गुणेश्वरन की टक्कर जर्मनी के यानिक मादेन से होगी जबकि अर्जुन खाड़े के सामने एक और एकल मैच में क्ज़ेच रिपब्लिक के जिरी वेसले की चुनौती होगी, ये मुक़ाबले राउंड ऑफ़ 32 में खेले जाएंगे।

जबकि बुधवार को राउंड ऑफ़ 32 के एकल मैच में भारत के ससिकुमार मुकुंद का सामना जापान के तारो डैनिएल से होगा, जबकि रामकुमार रामानाथन एक बार फिर कोर्ट पर नज़र आएंगे लेकिन इस बार ये पुरुष युगल का मैच होगा जहां उनके जोड़ीदार होंगे पूरव राजा, इस राउंड ऑफ़ 16 के मुक़ाबले में उनके सामने जर्मनी के पीटर गोजोविकज़िक और सेड्रिक-मार्सेल स्टेब की चुनौती होगी।

इसी दिन भारत की ओर से रोहन बोपन्ना और अर्जुन खाड़े की जोड़ी राउंड ऑफ़ 16 में फ़्रांस के एनटोइन होआंग और बेनोट पेयर के ख़िलाफ़ कोर्ट में नज़र आएगी।

टाटा ओपन महाराष्ट्र कहां देख सकते हैं ?

टाटा ओपन महाराष्ट्र के मुक़ाबलों का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स सेलेक्ट एचडी 2, हॉट स्टार और जियो टीवी पर किया जाएगा।

से अधिक