लखनऊ के बाबू बनारसी दास इंडोर स्टेडियम में आयोजित सैयद मोदी इंटरनेशनल 2022 में शनिवार को पूर्व वर्ल्ड चैंपियन पीवी सिंधु ने वूमेंस सिंगल्स के फाइनल में प्रवेश कर लिया है।
14 मिनट तक इस मुकाबले के बाद ही एवगेनिया को रिटायर होना पड़ा जिसके बाद पीवी सिंधु को फाइनल में जगह बनाने का मौका मिल गया।
इस टूर्नामेंट में शीर्ष वरीयता प्राप्त पीवी सिंधु ने इस मुकाबले में वर्ल्ड रैंकिंग में 28वें नंबर की रूस की बैडमिंटन खिलाड़ी को पहले गेम में हराया और दूसरे गेम के शुरू होते ही एवेगेनिया को खेल छोड़ना पड़ा।
3-0 के स्कोर के साथ पीवी सिंधु ने पहले गेम में शानदार शुरुआत की। इस गेम में सिंधु ने एवगेनिया पर अपना दबाव बनाते हुए स्कोर 11-4 कर दिया। रूस की बैडमिंटन खिलाड़ी को अंक अर्जित करने में काफी संघर्ष करना पड़ा। वहीं एवगेनिया की बढ़त हासिल करने की सभी कोशिशें नाकाम हो गईं और 12 मिनट तक चले इस मुकाबले में सिंधु ने इसे 21-11 से जीत लिया।
फाइनल में पीवी सिंधु का सामना हमवतन मालविका बसोड़ से होगा। मालविका ने सेमीफाइनल में अनुपमा उपाध्याय को 19-21, 21-19, 21-7 से हराकर खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया है।
मेंस सिंगल्स के सेमीफाइनल मुकाबले में एक कड़े मुकाबले में अरनॉड मर्क्ले ने भारतीय शटलर मिथुन मंजूनाथ को 21-19, 17-21, 21-9 से हराया।
बता दें कि शुक्रवार को मेंस सिंगल्स में भारतीय शटर एचएस प्रणॉय, अरनॉड से हारकर बाहर हो गए थे। वहीं शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में मंजूनाथ सिंगल्स में भारत की आखिरी उम्मीद थे।
इसके अलावा मिक्स्ड डबल्स की जोड़ी एमआर अर्जुन और टेरेसा जॉली का सामना सातवीं वरीयता प्राप्त ईशान भटनागर और तनीषा क्रास्टो से हुआ, जहां ईशान और तनीषा ने अर्जुन और टेरेसा की जोड़ी को 18-21, 21-18, 21-11 से हराकर खिताबी मुकाबले में अपनी जगह पक्की की।