लखनऊ के बाबू बनारसी दास स्टेडियम में मंगलवार से शुरु हुई सैयद मोदी इंटरनेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट 2022 में मेंस कैटेगरी में पांचवी वरीयता प्राप्त एच एस प्रणॉय ने पहले राउंड में यूक्रेन के डेनिलो बोसनियुक को हराकर राउंड ऑफ-16 में प्रवेश किया।
मेंस सिंगल्स मुकाबले में वर्ल्ड रैंकिंग में 24वें स्थान पर काबिज प्रणॉय ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए यूक्रेन के डेनिलो बोसनियुक को 36 मिनट तक चले मैच में सीधे सेटों में 21-14 21-18 से हराकर अगले दौर में जगह बनाई। अब अगले राउंड में प्रणॉय का मुकाबला 19 वर्षीय प्रियांशु रजावत से होगा।
समीर वर्मा और सौरभ वर्मा की भाईयों की जोड़ी को पहले दौर में हार का सामना करना पड़ा। चौथी वरीयता प्राप्त समीर महज चार मिनट के खेल के बाद ही रिटायर्ड हो गए। उनका मुकाबला आयरलैंड के नथ न्यूयेन के साथ था।
दूसरी ओर सातवीं वरीयता प्राप्त सौरभ को अजरबैजान के एडे रेस्की द्विकाह्यो से 67 मिनट तक चले मुकाबले में 21-15, 19-21, 18-21 हार का सामना करना पड़ा।
वूमेंस सिंगल्स मुकाबलें में 20 वर्षीय शटलर आकर्षी कश्यप ने हमवतन मुग्धा आग्रे को 21-13, 21-14 से मात देकर राउंड ऑफ 16 में शामिल हुईं।
इंडिया ओपन के सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली आकर्षी कश्यप का क्वार्टर फाइनल में हमवतन मालविका बंसोड़ से मुकाबला हो सकता है। क्योंकि राउंड ऑफ-16 में दोनों ही खिलाड़ियों का सामना निचले रैंक वाली खिलाड़ियों से होगा।
वहीं, मिक्स्ड डबल्स मुकबलें में आशिथ सूर्य और प्रांजल प्रभु चिमुलकर की जोड़ी ने सिद्दार्थ जाखरी और मेघा मोर्रचा बोरा की जोड़ी को सीधो सेटों में 21-14, 22-20 से हराकर अगले राउंड में जगह बानाई।
पूर्व विश्व चैंपियन पीवी सिंधु बुधवार को 18 वर्षीय शटलर तान्या हेमंत से भिड़ेंगी। अगर वह हेमंत को हराने में कामयाब रहती हैं तो सिंधु का सामना राउंड ऑफ-16 में यूएसए की लॉरेन लैम से होगा। अगर वह क्वार्टर फाइनल में पहुंचती हैं तो थाईलैंड की सुपनिदा कटेथोंग से भिड़ सकती हैं। कटेथॉन्ग ने पिछले हफ्ते आयोजित हुई इंडिया ओपन के सेमीफाइनल में पीवी सिंधु को हराया था।