अब तक सेरेना विलियम्स (Serena Williams) ने अपने करियर में काफ़ी कुछ देखा है, लेकिन अब जो होने जा रहा है उसका अनुभव उन्होंने पहले नहीं किया है।
कोरोना वायरस (COVID-19) महामारी के दौरान प्रोफ़ेशनल टेनिस की वापसी होने जा रही है, लेकिन 23 बार की ग्रैंड स्लैम विजेता और चार बार ओलंपिक का स्वर्ण पदक अपने नाम करने वाली सेरेना विलियम्स पहली बार बिना दर्शकों वाले ख़ाली स्टैंड्स में खेलेंगी।
सेरेना ने एक प्रेस वार्ता में कहा कि, ‘’मैंने अब तक अपने करियर में कई अलग अलग पीढ़ियों के प्रतिद्वंदियों के ख़िलाफ़ भी खेला है और कई चीज़ों के देखा भी है।‘’
‘’ये सिर्फ़ टेनिस खिलाड़ियों या हम एथलीटों की बात नहीं बल्कि पूरी दुनिया इस समय महामारी से गुज़र रही है। मुझे लगता है कि इन हालातों में खेल ही एक ऐसी चीज़ है जिसकी वापसी से मानो एक तरोताज़ा हवा में सांस लेने जैसा होगा। उन लोगों के लिए भी ये एक राहत की बात होगी जो इस समय घरों में फंसे हुए हैं।‘’
इन परिस्थितियों सेरेना ने पिछले पांच महीनों में ख़ुद को एक ‘बंधक’ की तरह महसूस किया, उन्होंने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग का उन्होंने कठोरता से पालन किया और घर में ही रहीं साथ ही फ़्लोरिडा में ही अभ्यास भी किया।
‘’मैंने इन पलों का आनंद भी उठाया, मैं अपनी टीनेज के बाद कभी भी इतने दिनों तक घर में नहीं रही थी।‘’
38 वर्षीय सेरेना ने अपने पहले यूएस ओपन को याद किया जब वह 17 साल की उम्र में ग्रैंड स्लैम विजेता बनी थीं। अब जब इसी महीने यूएस ओपन शुरू होने जा रहा तो उनकी नज़र रिकॉर्ड 24वें ग्रैंड स्लैम पर होगी, जिसे जीतकर वह अपना नाम सर्वकालिक महिला दिग्गजों में सबसे ऊपर दर्ज करा सकती हैं।
सावधानी के साथ टेनिस की वापसी
लेग्ज़िंग्टन में हुए इस नए इवेंट में सेरेना नंबर-1 सीड हैं, लेकिन उनकी नज़र उन तमाम मानकों पर है जो कोविड से बचने के लिए जारी किए गए हैं।
सेरेना ने अपने करियर में कई चोटों को देखा है और उससे जीतकर कोर्ट पर वापस लौटी हैं। फिर चाहे वह 2011 में लगी गंभीर चोट हो या फिर गर्भवती बनने के बाद टेनिस से दूर रहते हुए साल 2018 (2017 में बेटी ओलंपिया को जन्म देने के बाद) में एक बार फिर टेनिस खेलना हो, सेरेना हमेशा से जुझारू रही हैं।
‘’हर कोई अपने करियर में ठहरता है और विराम लेता है। लेकिन इस महामारी की वजह से हुए विराम के बाद लौटना और खेलना मज़ेदार होगा। क्योंकि सभी के पास इस बार बराबर के अवसर होंगे, हर कोई लंबे अंतराल तक घर में ही रहा है। इस महामारी में मैंने एक चीज़ जो सीखी है, वह ये कि कोई प्लान नहीं करना चाहिए। इसलिए मैं अब बस आज का सोच रही हूं कल की कोई चिंता नहीं।‘’
#Tokyo2020: ‘’मैं बहुत आगे का नहीं सोच रही’’
टोक्यो 2020 में उनसे लगाई जा रही उम्मीदों के बीच सेरेना ने कहा, ‘’अभी ये सोचना मुनासिब नहीं, हमें अभी इंतज़ार करना चाहिए और देखना चाहिए कि तब तक क्या होता है। मैं अब कोई उम्मीद नहीं लगाती।‘’
क्या डर गईं थी सेरेना ?
अपनी पुरानी चोटों की वजह से सेरेना विलियम्स कोविड-19 के दौरान पूरी तरह से ख़ुद को सुरक्षित रख रहीं थीं। सेरेना को पहले भी लंग्स में गंभीर बीमारी से जूझना पड़ा था इसलिए वह इस समय कुछ ज़्यादा ही एतहियात बरत रहीं थीं।
‘’मुझे नहीं पता आगे मेरे साथ क्या हो सकता है, क्या बता मैं बीमार हो जाऊं। मुझे भरोसा है कि मैं ठीक रहूंगी लेकिन मैं अपनी ओर से कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती। मैं यात्रा के दौरान क़रीब 50 मास्क लेकर चल रही हूं और बिना मास्क के मैं एक पल नहीं रहती, मैं ज़रूरत से ज़्यादा ख़ुद की हिफ़ाज़त कर रही हूं। मैं यही कहूंगी कि मास्क से ज़्यादा सुरक्षित और कुछ नहीं, इसका इस्तेमाल लगातार करना होगा।‘’
No.1 seed @SerenaWilliams is at the top of the @TopSeedTennisKY main draw, which abounds with marquee early matchups 💥💥💥@WTA_insider breaks down the Lexington showdowns --> https://t.co/xdt5MrFEcp pic.twitter.com/C5Xus4H35F
— wta (@WTA) August 9, 2020
कोविड के दौरान घर में ही की ट्रेनिंग
सेरेना ने घर पर ही एक टेनिस कोर्ट बनवाया है (बिल्कुल वैसा है जैसा यूएस ओपन में इस्तेमाल किया जाता है) और घर पर ही वह अपने लिए एक जिम भी बनवा रही हैं।
‘’मेरे फ़िज़ियो यूरोप में हैं, इसलिए मैं कुछ ऐसा सोच रही हूं कि फ़्लोरिडा में मुझे कोई मिल जाए। मैं जिम नहीं जा पा रही थी और मैं बेंच प्रेस भी नहीं कर पा रही थी।‘’
एक दिन में एक ही प्लान
पिछले दो सालों से लगातार सेरेना यूएस ओपन में रनर अप ही रहीं हैं, 2018 में उन्हें फ़ाइनल में नाओमी ओसाका (Naomi Osaka) से हार मिली थी जबकि पिछले साल वह बियान्का आंद्रिस्कु (Bianca Andreescu) से हार गईं थीं। वह न्यूयॉर्क में खेलेंगी और फिर उसके बाद यूरोप जाने का भी विचार कर रही हैं लेकिन महामारी को देखते हुए।
‘’अगर ये सारे टूर्नामेंट होते हैं तो मैं ख़ुद को वहां देखना चाहती हूं, लेकिन जैसा मैंने पहले कहा कि मैं आगे के लिए अभी से प्लान नहीं बना रही। मैं बस आज का ही सोच रही हूं और फिर आगे क्या होता है, वह देखा जाएगा।‘’
बदलाव लाना है मक़सद
सामाजिक मुद्दों पर हमेशा से ही सेरेना खुलकर अपने विचार रखने के लिए जानी जाती हैं, उन्होंने हाल में हुए #BlackLivesMatter पर भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट के ज़रिए न सिर्फ़ बात रखी थी। बल्कि रेडिट के बोर्ड से भी ख़ुद को अलग कर लिया था, वह कंपनी जिसकी वह सह-संस्थापक भी हैं और अपनी जगह एक श्वेत उम्मीदवार को ही लाने की बात कही।
सेरेना और ओहानियन एक महिलाओं के नेतृत्व वाले इनवेस्टर ग्रुप का भी हिस्सा हैं, जिसमें उनकी दो साल की बेटी ओलंपिया भी शामिल है। इस ग्रुप ने एक नई महिला सॉकर टीम में भी निवेष किया है जो 2022 NSWL में प्रतिस्पर्धा करेगी।
‘’मुझे लगता है मैं अपने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म के ज़रिए कई ऐसी चीज़ें कर सकती हूं। पहले कहा जाता था कि एथलीटों को बस उनके खेल पर ही ध्यान देना चाहिए लेकिन मुझे लगता है कि आप अपनी आवाज़ कई ऐसी चीज़ों के लिए भी उठा सकते हैं जिससे बदलाव आ सकता है। ये आप पर निर्भर है कि इसका आप कैसे इस्तेमाल करते हैं।‘’
‘’मैं ज़्यादातर नए प्लेटफ़ॉर्म और सोशल मीडिया का इस्तेमाल अपनी आवाज़ कई लोगों तक पहुंचाने के लिए करती हूं, जिससे अच्छे के लिए बदलाव आ सके।‘’