भारत की किरण जॉर्ज ने जीता पोलिश इंटरनेशनल 2021 बैडमिंटन का खिताब

भारत की किरण जॉर्ज ने सिंगल्स का खिताब जीता तो ईशान भटनागर और साई प्रतीक की जोड़ी ने पोलिश इंटरनेशनल 2021 के डबल्स का खिताब अपने नाम किया।

3 मिनटद्वारा लक्ष्य शर्मा
badminton

पोलिश इंटरनेशनल 2021 में भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों ने गजब का प्रदर्शन किया। भारत की किरण जॉर्ज (Kiran George) ने सिंगल्स का खिताब जीता, वहीं ईशान भटनागर (Ishaan Bhatnagar) और साई प्रतीक (Sai Pratheek K) की जोड़ी ने डबल्स का खिताब अपने नाम किया।

दुनिया की 101वें नंबर की खिलाड़ी किरण जॉर्ज ने 21 मिनट तक चले फाइनल में सिंगापुर की 259वीं रैंकिंग की जेसन तेह जिया हेंग (Teh Jia Heng) को 13-21, 21-14, 21-13 से हराया।

21 साल की शटलर का यह दूसरा खिताब है, इससे पहले उन्होंने साल 2019 में घाना में जेई विल्सन इंटरनेशनल सीरीज़ में जीत हासिल की थी।

इस महीने की शुरुआत में, किरण जॉर्ज ने राष्ट्रीय ट्रायल में पहला स्थान हासिल किया था और अक्टूबर में खेले जाने वाले थॉमस कप के लिए भारत की टीम में जगह बनाई थी।

वहीं दूसरी तरफ डबल्स में, क्वालिफाइंग राउंड से फाइनल तक का सफर तय करने वाले भटनागर-प्रतीक ने अपने पहले खिताब के लिए फाइनल में रोरी ईस्टन (Rory Easton) और जैच रस (Zach Russ) की अंग्रेज जोड़ी को 21-18, 27-25 से हरा दिया। यह मैच 39 मिनट तक चला।

ईशान भटनागर और साई प्रतीक का यह किसी टूर्नामेंट में लगातार दूसरा फाइनल था। इससे पहले उन्होंने यूक्रेन इंटरनेशनल के फाइनल में भी जगह बनाई थी।

गुरुवार से शुरू हुए चार दिनों के इस टूर्नामेंट में 29 भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।

वर्ल्ड रैंकिंग में 97वें नंबर पर काबिज चिराग सेन (Chirag Sen) पोलिश इंटरनेशनल में शीर्ष भारतीय थे। चौथी वरीयता प्राप्त इस खिलाड़ी को मेंस सिंगल्स इवेंट के दूसरे राउंड में बाहर होना पड़ा।

कार्तिकेय गुलशन कुमार (Kartikey Gulshan Kumar) और केविन अरोकिया वाल्टर (Kevin Arokia Walter) भी दूसरे राउंड से आगे नहीं बढ़ सकते। क्वालिफाइंग राउंड से मुख्य ड्रॉ में जगह बनाने वाले रेड्डी कटम (Reddy Katam) के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ।

आर्यमन टंडन को पहले राउंड में शिकस्त मिली। वहीं हर्षित अग्रवाल, रोहन गुरबानी, प्रियांशु राजावत, वरुण कपूर, आयुष राज गुप्ता, एस शंकर मुथुसामी सुब्रमण्यम और रघु मारिस्वामी क्वालीफायर से आगे नहीं बढ़ सके।

वहीं वूमेंस सिंगल्स में वर्ल्ड की 185वें नंबर की सामिया इमाद फारूकी (Samiya Imad Farooqui) फाइनल में सिंगापुर की जसलीन हुई (Jaslyn Hooi) से 21-15, 16-21, 21-12 से हार गईं।

इसके अलावा छठी वरीयता प्राप्त इरा शर्मा (Ira Sharma) का सफर क्वार्टर फाइनल में थम गया। केयूरा मोपाती (Keyura Mopati) ने क्वालिफाइंग राउंड में अच्छा प्रदर्शन करते हुए मुख्य इवेंट में जगह बनाई लेकिन वह भी दूसरे राउंड से आगे नहीं बढ़ पाईं। प्रेरणा नीलूरी (Prerana Neeluri) और तान्या हेमंत (Tanya Hemanth) शुरुआती दौर में बाहर हो गईं।

कृति भारद्वाज (Kriti Bharadwaj), तनिष्क मामिला पल्ली (Tanishq Mamilla Palli), एस.एस. लक्ष्मी प्रियंका सुब्रमण्यम (S.S. Lakshmi Priyanka Subramanian), मेघना रेड्डी मारेड्डी (Meghana Reddy Mareddy) और प्रेरणा नीलूरी (Prerana Neeluri) का अभियान क्वालिफायर में खत्म हो गया।

वूमेंस डबल्स में भारत की ट्रीसा जॉली (Treesa Jolly) और गायत्री गोपीचंद (Gayatri Gopichand) को फाइनल में फ्रांस की मार्गोट लैम्बर्ट और ऐनी ट्रान से 21-10, 21-18 से हार का सामना करना पड़ा।