ओलंपिक बीएमएक्स रेसिंग के बारे में जानें पांच प्रमुख बातें, टोक्यो 2020 में रोमांच से भरा होगा ये खेल

साल 2021 में टोक्यो 2020 खेलों में शीर्ष बीएमएक्स रेसर कौन हैं? ओलंपिक बीएमएक्स रेसिंग कब और कहां होगी? ओलंपिक में बीएमएक्स रेसिंग का इतिहास क्या है? यहां जानें इससे जुड़ी जानकारी के बारे में सबकुछ।

4 मिनटद्वारा सतीश त्रिपाठी
GettyImages-592239314
(2016 Getty Images)

बीएमएक्स रेसिंग ओलंपिक में उन रोमांचक खेलों में से एक है, जिसे आप इस साल टोक्यो 2020 में देखेंगे।

इस रोमांचक खेल में राइडर्स 8 मीटर ऊंचे और 35- डिग्री पहाड़ी के ऊपर से रेस को शुरू करते हैं। यह कोर्स लगभग 400 मीटर लंबा होता है, और वो बारी-बारी से कूदते हुए और कॉर्नर के आसपास से सवारी करते हुआ आगे बढ़ते हैं। इसके साथ ही राइडिंग के दौरान राइडर्स 60 किमी/घंटे तक की रफ्तार तक पहुंच सकते हैं।

इस खेल में शीर्ष एथलीट कौन हैं? इसके साथ ही जापान में ओलंपिक प्रतियोगिता कब होगी? यह कहां आयोजित किया जाएगा? साथ ही इस खेल के ओलंपिक इतिहास के बारे में जानें? इसके साथ ही ओलंपिक बीएमएक्स रेसिंग के बारे में प्रमुख चीजों को जानने के लिए इस आर्टिकल को पढ़ें।

टोक्यो 2020 में टॉप बीएमएक्स रेसर

बीएमएक्स रेसिंग में शीर्ष दावेदार खासकर यूरोपीय देशों से आते हैं, खासकर नीदरलैंड और फ्रांस के अलावा संयुक्त राज्य अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और कोलंबिया से आते हैं। साल 2021 में होने वाले टोक्यो 2020 ओलंपिक में आपको यह देखने को मिलेगा।

वहीं, महिलाओं की प्रतियोगिता में मरियाना पाजोन (Mariana Pajon) अपने लगातार तीसरे ओलंपिक खिताब के लिए प्रतिस्पर्धा करती नजर आएंगी। जहां बीएमएक्स की क्वीन के नाम से मशहूर इस खिलाड़ी ने लीमा में अपना दूसरा पैन अमेरिकी स्वर्ण पदक हासिल किया था। दरअसल, साल 2019 में अपनी घुटने की गंभीर चोट से उबरने के बाद उन्होंने ट्रैक पर वापसी की थी। वहीं, इस डबल ओलंपिक चैंपियन को दो बार की विश्व चैंपियन अमेरिका की एलिस विलोबी (Alise Willoughby) और 2018 की विश्व स्वर्ण पदक विजेता नीदरलैंड की लौरा स्मल्डर्स से चुनौती मिल सकती है।

इसके साथ ही पुरुषों के प्रतियोगिता में, अमेरिकी कॉनर फील्ड्स (Connor Fields) अपने रियो 2016 के खिताब को डिफेंड करने का प्रयास करेंगे। जहां उनके मुख्य प्रतिद्वंद्वियों में नीदरलैंड के नीक किममैन (Niek Kimmann) और ट्वैन वैन गेंड्ट के साथ फ्रांस के जोरिस ड्यूडेट (Joris Daudet) और सिल्वेन आंद्रे (Sylvain Andre) और कोलंबिया के ओलंपिक कांस्य पदक विजेता कार्लोस रामिरेज़ (Carlos Ramirez) के होने की संभावना है।

टोक्यो 2020 में ओलंपिक बीएमएक्स रेसिंग का फॉर्मेट

आपको बता दें कि पुरुष और महिला दोनों इवेंट में कुल 24 प्रतियोगी हिस्सा लेंगे। जहां छह राइडर तीन राउंड में चार हीट में से प्रत्येक में प्रतिस्पर्धा करते हैं, और शीर्ष 16 राइडर सेमीफाइनल में आगे बढ़ते हैं। इसके बाद फिर फाइनल में शीर्ष आठ एथलीट प्रतिस्पर्धा करते नजर आते हैं।

वहीं, राइडर्स की रेस रैंकिंग, समय और प्वाइंट दोनों आधार पर निर्धारित की जाती है, लेकिन रियो 2016 खेलों के विपरीत टोक्यो 2020 खेलों में कोई व्यक्तिगत समय ट्रायल नहीं होगा।

टोक्यो 2020 में ओलंपिक बीएमएक्स रेसिंग का वेन्यू

बीएमएक्स प्रतियोगिताएं (रेसिंग और फ्रीस्टाइल) एरियाके अर्बन स्पोर्ट्स पार्क में आयोजित की जाएंगी।

यह स्थान एथलीट्स विलेज के नजदीक एक बेहतरीन वाटरफ्रंट एरिया में स्थित है, जो स्केटबोर्डिंग इवेंट्स की भी मेजबानी करेगा।

टोक्यो 2020 में ओलंपिक बीएमएक्स रेसिंग का शेड्यूल

यह प्रतियोगिता 29 और 30 जुलाई 2021 को दो दिनों में होगी।

_जहां सभी समय जापान के मानक समय (UTC +9 घंटे) पर होंगे।
_

गुरुवार 29 जुलाई 2021, 10:00 - 12:00 बजे

  • मेंस और वूमेंस क्वार्टर फाइनल

शुक्रवार 30 जुलाई 2021, 10:00 - 12:20 बजे

  • मेंस और वूमेंस सेमीफाइनल
  • मेंस और वूमेंस फाइनल

ओलंपिक में बीएमएक्स रेसिंग का इतिहास

आपको बता दें कि बीएमएक्स रेसिंग ने बीजिंग 2008 के ओलंपिक खेलों से शुरुआत की, और तब से यह ओलंपिक कार्यक्रम का हिस्सा रहा है।

इस दौरान यूएसए ने सबसे अधिक ओलंपिक पदक (पांच) जीते हैं, इसके बाद कोलंबिया ने चार पदक जीते हैं।

वहीं, लातविया की मैरिस स्ट्रोमबर्ग और कोलंबिया की मारियाना पाजोन ओलंपिक में दो-दो खिताब के साथ सबसे सफल बीएमएक्स राइडर हैं।

से अधिक