भारतीय मेंस हॉकी टीम ने मंगलवार को साउथ अफ्रीका के पोटचेफस्ट्रम के नॉर्थ वेस्ट यूनिवर्सिटी में मेजबान टीम को 10-2 शिकस्त देकर FIH प्रो लीग 2021-22 में दूसरी जीत दर्ज की।
भारत की ओर से जुगराज सिंह ने गोल की हैट्रिक लगाई। उन्होंने चौथे, छठे और 23वें मिनट में शानदार गोल कर भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई। गुरसाहिबजीत सिंह ने 24वें और 36वें मिनट में दो बेहतरीन गोल दागे। दिलप्रीत सिंह ने 25वें और 58वें मिनट में गोल कर भारत की बड़ी जीत पर अपनी मुहर लगाई।
हरमनप्रीत सिंह ने दूसरे मिनट में, अभिषेक ने 12वें मिनट में और मंदीप सिंह ने 27वें मिनट में एक-एक गोल किया।
भारतीय टीम ने खेल के पहले छह मिनट में तीन गोल कर मैच की शुरुआत बेहद शानदार तरीके से किया। हरमनप्रीत सिंह ने खेल के दूसरे मिनट में ही पेनल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील कर टीम का खाता खोला। इसके बाद जुगराज सिंह ने खेल के चौथे और छठे मिनट में लगातार दो पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदला और मेजबान टीम पर दबाव बना दिया।
पहले क्वार्टर के तीन मिनट रहते हुए भारत की ओर से जर्सी नंबर 50 अभिषेक ने विरोधी टीम को चकमा देते हुए फील्ड गोल किया और भारतीय टीम को 4-0 की बढ़त दिला दी।
दूसरे क्वार्टर में मनप्रीत सिंह की अगुवाई वाली टीम ने अपनी बेहतरीन फॉर्म को बरकरार रखा। खेल के 23वें, 24वें, 25वें और 27वें मिनट में एक बाद एक गोल दाग कर भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को मैच से लगभग बाहर कर दिया।
भारत की ओर से दूसरे क्वार्टर में जुगराज सिंह, गुरसाहिबजीत सिंह, दिलप्रीत सिंह और मंदीप सिंह ने एक-एक गोल किए। पहले हाफ के अंत तक भारत के पास 8-0 की शानदार बढ़त थी।
तीसरे क्वार्टर की शुरुआत में साउथ अफ्रीका ने गोल की खोज में भारतीय टीम पर दबाव बनाने की कोशिश की लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। खेल 36वें मिनट में गुरसाहिबजीत सिंह ने एक और फील्ड गोल किया और स्कोर को 9-0 तक पहुंचा कर भारत को एक बेहद मजबूत स्थिति में ला दिया।
खेल का रोमांच अपने सातवें आसमान पर था। मेजबान टीम ने मैच में वापसी करने का प्रयास किया। साउथ अफ्रीका की ओर से मैच के 44वें और 45वें मिनट में
बेल डेनियल ने 44वें मिनट और पाउट्ज रिचर्ड ने 45वें मिनट में एक-एक गोल किया। लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी और जीत के लिए ये नाकाफी था।
खेल के चौथे और अंतिम क्वार्टर के खत्म होने में महज दो मिनट का समय ही बचा था की भारतीय टीम के जर्सी नंबर दो
दिलप्रीत सिंह ने एक ओर फील्ड गोल किया और इस गोल के साथ ही भारतीय टीम ने इस मैच को 10-2 से अपने नाम कर लिया।
इस जीत के साथ ही भारतीय टीम अंक तालिका में दो में से दो मैच जीत कर छह अंकों के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गई है।
भारत का अगला मुकाबला 12 फरवरी को फ्रांस से होगा। बता दें कि भारत ने अपने पहले मैच में फ्रांस को 5-0 से हराकर FIH प्रो लीग 2021-22 अभियान की शानदार शुरुआत की थी।