कोरिया ओपन बैडमिंटन 2022 के वूमेंस सिंगल्स इवेंट में बुधवार को पीवी सिंधु ने दूसरे दौर में अपनी जगह बना ली। उन्होंने पहले राउंड में अमेरिका की लौरेन लैम को हराया।
34 मिनट तक चले इस मुकाबले में दो बार की ओलंपिक पदक विजेता, भारतीय शटलर ने अमेरिकी बैडमिंटन खिलाड़ी को 21-15, 21-14 से मात दी।
हाल ही में स्विस ओपन का खिताब जीतने वाली पीवी सिंधु ने दुनिया की 70वें रैंक की लौरेन को पहले गेम में कोई मौका नहीं दिया और एकतरफा अंदाज में गेम जीतते हुए 1-0 की बढ़त बना ली।
दूसरे गेम में अमेरिकी शटलर ने अच्छी शुरुआत की और सिंधु के खिलाफ बढ़त बना ली। दोनों खिलाड़ियों के बीच अच्छा मुकाबला देखने को मिला और मिड गेम ब्रेक तक स्कोर बराबर हो गया।
हालांकि सिंधु ने फिर से अपना शानदार खेल दिखाया और लगातार 6 अंक लेकर गेम को 21-14 से जीत लिया। इस मुकाबले को जीतकर पीवी सिंधु ने BWF वर्ल्ड टूर 500 इवेंट के दूसरे दौर में जगह बना ली है।
इस टूर्नामेंट की तीसरी वरीयता प्राप्त सिंधु का अगला मुकाबला दुनिया की 26वें नंबर की जापानी खिलाड़ी आया ओहोरी से होगा।
मेंस सिंगल्स इवेंट में किदांबी श्रीकांत ने मलेशिया के लियू डेरेन को सीधे गेम में हराकार दूसरे दौर में जगह बना ली। 40 मिनट तक चले मुकाबले में भारतीय खिलाड़ी ने 22-20, 21-11 से मुकाबले को अपने नाम किया।
पांचवीं वरीयता प्राप्त किदांबी श्रीकांत को पहले गेम में डेरेन से चुनौती मिली और गेम टाईब्रेकर तक पहुंच गया। हालांकि किंदाबी ने धैर्य दिखाया और गेम को अपने नाम किया।
दूसरे गेम में भारतीय खिलाड़ी ने मलेशियाई शटलर को कोई मौका नहीं दिया और आसानी से मुकाबला अपने नाम कर लिया। अब उनका सामना इजराइल के मिशा जिलबेरमैन से होगा।
मिक्स्ड डबल्स मुकाबले में बी सुमित रेड्डी और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी ने सिंगापुर की जुआन लियान एंडी और युजिया जिन को 21-19, 21-18 से हराकर दूसरे दौर में जगह बना ली है।
जबकि वूमेंस डबल्स मुकाबले में अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी को पहले दौर में बाई मिली, जिससे ये जोड़ी अब सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए कोरिया की इओम हाए वॉन और बो रियोंग किम से भिड़ेंगी।
पुरुष युगल में तीसरी वरीयता प्राप्त भारत के सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने दक्षिण कोरिया के ताए यांग शिन और वांग चान को 21-16, 21-15 से हरा दिया।
मेंस डबल्स में एमआर अर्जुन और ध्रुव कपिला की भारतीय जोड़ी को पहले दौर में वॉकओवर मिला है।
दुनिया की 119 नंबर की श्रीकृष्ण प्रिया कुदारावल्ली को दक्षिण कोरिया की दूसरी वरीयता प्राप्त और दुनिया की नंबर 4 एन सेयॉन्ग के खिलाफ 21-5, 21-13 से हार का सामना करना पड़ा।
इससे पहले मंगलवार को लक्ष्य सेन और मालविका बंसोड ने अपने-अपने पहले दौर के मुकाबले को जीतकर दूसरे दौर में जगह बना ली है। लक्ष्य का सामना इंडोनेशिया के शेसर हिरेन रुस्तावितो से होगा, तो वहीं मालविका थाईलैंड की पोर्नपावी चोचुवोंग से भिड़ेंगी।