भारतीय शटलर एचएस प्रणॉय ने गुरुवार को जापान ओपन 2022 के पुरुष एकल इवेंट के राउंड ऑफ 16 में पूर्व बैडमिंटन चैंपियन लोह कीन यू को हराकर क्वार्टर-फाइनल में जगह सुनिश्चित कर ली है। यह प्रतियोगिता जापान के मरुजेन इंटेक अरिना ओसाका में खेली जा रही है।
बैडमिंटन विश्व रैंकिंग में 18वें स्थान पर काबिज भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी ने सिंगापुर के लोह कीन यू को 44 मिनट तक चले मुकाबले में सीधे गेम से मात देकर टूर्नामेंट के अगले राउंड में जगह बनाई।
दोनों शटलरों के बीच यह मुकाबला काफी रोमांचक रहा। इस टक्कर में भारतीय शटलर ने संयम और नियंत्रण से खेलते हुए दोनों गेम को अपने नाम किया। पहले गेम में प्रणॉय 17-20 से पीछे चल रहे थे और उन्हें गेम जीतने के लिए तीन गेम प्वाइंट का बचाव करना था। इसके बाद बेहतरीन खेल दिखाते हुए गेम में उन्होंने वापसी की और लगातार पांच अंक हासिल कर 22-20 से पहले गेम को जीत लिया।
दूसरे गेम में सिंगापुर के शटलर ने शानदार पलटवार करते हुए 11-4 की बढ़त हासिल कर ली। अब यहां से प्रणॉय के लिए वापसी करना बेहद मुश्किल लग रहा था लेकिन उन्होंने अविश्वसनीय खेल दिखाते हुए गेम को पहले 17-17 की बराबरी पर लाए और फिर गेम को 21-19 से अपने नाम किया।
बता दें प्रणॉय का अगला मुकाबला इस BWF सुपर 750 इवेंट की चौथी वरीयता प्राप्त चीनी ताइपे के चाउ तिएन चेन से होगा।
एक अन्य पुरुष एकल मुकाबले में कॉमनवेल्थ 2022 के कांस्य पदक विजेता किदांबी श्रीकांत को जापान के कांता सुनेयामा से सीधे गेम में हार का सामना करना पड़ा।
40 मिनट तक चले इस मुकाबले मे पूर्व वर्ल्ड नंबर 1 श्रीकांत को स्थानीय शटलर से 21-10, 21-16 से हार मिली।
इससे पहले श्रीकांत ने पूर्व ऑल इंग्लैंड के विजेता ली जी जिया को सीधे गेम से हराकर टूर्नामेंट के राउंड ऑफ 16 में प्रवेश किया था।