यूजीन सन लिंगदोह ISL में दहाड़ने के लिए हैं तैयार
क्रिएटिव मिड फील्डर और AIFF प्लेयर ऑफ़ द ईयर ने चोट की वजह से अपने दो सीज़न गंवाए हैं लेकिन अब वह मैदान में उतरने के लिए तोयार हैं। यूजीन सन लिंगदोह एससी ईस्ट बंगाल के लिए ISL 2020-21 में दिखेंगे।
यूजीन सन लिंगदोह (Euegenson Lyngdoh) के लिए ISL 2015-16 बेहतरीन रहा था और इस खिलाड़ी ने अपने कौशल को वाकई सबके आगे रखा था। शिलांग में जन्में इस मिड फील्डर ने एक ही सीज़न में मानों सबको अपना दीवाना बना दिया था।
अब यह खिलाड़ी एससी ईस्ट बंगाल की टीम से खलता दिखाई देगा और सब उनसे उम्दा प्रदर्शन की ही उम्मीद कर रहे हैं।
AIFF TV से बात करते हुए लिंगदोह ने कहा “मैं जानता हूं कि उस चोट की वजह से मैंने कुछ साल गंवाए हैं लेकिन अब मैं खेलने के लिए फिट हूं। अब मुझे अपनी फिटनेस पर और ज़्यादा ध्यान देना होगा ताकि मैं अपना चयन करा सकूं।”
"ऐसी बड़ी इंजरी से निकलना आसान नहीं होता है और ऐसे में यूजीन सन लिंगदोह भी जानते हैं कि इस कठिनाई के समय मानसिक ताकत रखनी कितनी ज़रूरी है। फुटबॉल में इंजरी का समय सबसे मुश्किल होता है। यह आपके दिमाग से खेलता है, तो ऐसे में आपको दिमागी तौर से मज़बूत होना पड़ता है। यह देखना आसान नहीं होता कि आपके साथी फिट हैं और तैयारी कर रहे हैं और आप अभी भी चोट से रिकवरी कर रहे हैं। लेकिन आखिर में यह बहुत मायने रखता है कि आप चोट से उबर कर वापसी कैसे करते हैं।"
यूजीन सन लिंगदोह ISL में तब दिखाई देंगे जब एससी ईस्ट बंगाल अपने कड़े प्रतिद्वंदी ATK मोहन बागान के खिलाफ अपने कारवां की शुरुआत करेगी। यह मुकाबले 27 नवंबर को गोवा में खेला जाना है।