गौरव सोलंकी समेत 8 भारतीय सदस्य इस्तांबुल में कोरोना पॉज़िटिव
7 भारतीय सदस्यों में 3 भारतीय मुक्केबाज़ भी शामिल हैं जो अब कोरोना वायरस से जीत चुके हैं और माना जा रहा है कि वह बुधवार को भारतीय सरज़मीन पर कदम रख देंगे। वहीं कोच धर्मेन्द्र यादव अभी तुर्की में ही क्वारंटाइन हैं।
इस महीने की शुरुआत में तुर्की के इस्तांबुल में आयोजित बोस्फोरस बॉक्सिंग टूर्नामेंट (Bosphorus boxing tournament) टूर्नामेंट में 8 कोरोना पॉजिटिव केस पाए गए थे जिसमें भारतीय टीम के 3 मुक्केबाज़ भी शामिल थे।
2018 कॉमनवेल्थ गोल्ड मेडल विजेता गौरव सोलंकी (Gaurav Solanki), प्रयाग चौहान (Prayag Chouhan), ब्रिजेश यादव (Brijesh Yadav) के साथ कोच धर्मेन्द्र यादव (Dharmendra Yadav) और संतोष बिर्मोले (Santosh Birmole) कोरोना वायरस की चपेट में आ गए थे। यह सिलसिला यही नहीं रुका बल्कि टीम के फ़िज़िओ शिखा केडिया (Shikha Kedia), उमेश (Umesh) और साथ ही वीडियो विश्लेषक नितिन कुमार (Nitin Kumar) भी इस करना वायरस (COVID-19) से संक्रमित थे।
नियमों के तहत उन्हें क्वारंटाइन में डाल दिया गया था और जांच को आगे बढ़ाया गया।
इसके बाद टेस्ट दोबारा करने के बाद 7 सदस्यों को नेगेटिव करार दिया गया और साथ ही उन्हें ट्रेवल की आज्ञा भी मिली। ख़बरों के अनुसार यह माना जा रहा है कि यह लोग बुधवार को भारतीय सरज़मीन पर कदम रख देंगे।
धर्मेन्द्र यादव को अभी भी क्वारंटाइन में रखा गया है और खबरे यह आ रही हैं कि जब तक वह नेगेटिव नहीं हो जाते तब तक उन्हें वहीं पर रहना होगा।
वहीं गौरव सोलंकी और पूर्व यूथ वर्ल्ड चैंपियन निकहत ज़रीन (Nikhat Zareen) ने बोस्फोरस बॉक्सिंग टूर्नामेंट में हिस्सा लिया और साथ ही ब्रॉन्ज़ मेडल पर अपने नाम की मुहर लगा दी।
बाकी भारतीय मुक्केबाज़ जो प्रतिस्पर्धा कर रहे थे वह थे ललित प्रसाद (Lalith Prasad), दो बार के ओलंपियन शिव थापा (Shiva Thapa), दुर्योधन नेगी (Duryodhan Negi), नमन तनवर (Naman Tanwar) और कृष्णन शर्मा (Krishnan Sharma)।
जबकि महिला टीम में वर्ल्ड चैंपियनशिप में मेडल जीतने वाली सोनिया लाथर (Sonia Lather), परवीन (Parveen), पूजा सैनी (Pooja Saini) और ज्योति ग्रेवाल (Jyoti Grewal) को भी देखा गया।