BWF विश्व जूनियर बैडमिंटन रैंकिंग: तसनीम मीर ने महिला एकल में फिर से हासिल किया पहला स्थान 

तसनीम मीर ने हमवतन अनुपमा उपाध्याय को पीछे छोड़ महिला विश्व रैंकिंग में फिर से पहला स्थान हासिल कर लिया है। ओडिशा ओपन चैंपियन उन्नती हुड्डा ने भी टॉप 5 में जगह बनाई।

2 मिनटद्वारा रौशन कुमार
Tasnim Mir best to use
(National Games 2022)

भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी तसनीम मीर मंगलवार को BWF विश्व जूनियर महिला रैंकिंग के शीर्ष स्थान पर पहुंच गईं हैं। उन्होंने हमवतन अनुपमा उपाध्याय को पीछे छोड़कर पहला स्थान हासिल किया है।

गुजरात के मेहसाना की रहने वाली तसनीम मीर रविवार को इंडिया छत्तिसगढ़ इंटरनेशनल चैलेंज 2022 की चैंपियन बनीं जिसके बाद उनकी रैंकिंग में 4000 अंकों का इजाफा हुआ है। 17 वर्षीय युवा खिलाड़ी ने सेमीफाइनल में मालविका बंसोड़ और फाइनल मुकाबले में सामिया इमाद फारूकी को शिकस्त देकर खिताब को अपने नाम किया।

इस साल की शुरुआत में तसनीम मीर विश्व रैंकिंग के शीर्ष पर पहुंचने वाली पहली भारतीय जूनियर महिला खिलाड़ी बन कर इतिहास रचा था।

तसनीम ने 13 टूर्नामेंट के बाद 19,250 अंकों के साथ जूनियर बैडमिंटन विश्व रैंकिंग में वापसी की है। तो वहीं अनुपमा उपाध्याय 20 टूर्नामेंट के बाद 18060 अंकों के साथ रैंकिंग में दूसरे स्थान पर काबिज हैं।

हरियाणा की 14 वर्षीय उन्नती हुड्डा ने भी BWF की रैंकिंग में छलाग लगाईं है। उन्नती ने जनवरी में ओडिशा ओपन का खिताब अपने नाम किया था और वह BWF सुपर 100 टाइटल जीतने वाली सबसे कम उम्र की भारतीय शटलर भी बनी थी। आपको बता दें सितंबर की शुरुआत के बाद से उन्होंने 13,395 अंक हासिल करते हुए 16 स्थानों की छलांग लगाकर रैंकिंग में पांचवें स्थान पर काबिज हैं। इस सीजन में उन्होंने महज पांच BWF टूर्नामेंट में ही प्रतिस्पर्धा की है।

इसके अलावा 14 वर्षीय अन्वेषा गौड़ा भी BWF जूनियर महिला रैंकिंग में सातवें पायदान पर हैं और रैंकिंग की शीर्ष 10 खिलाड़ियों में वह तीसरी भारतीय शटलर हैं।

इस साल की शुरुआत में पुरुषों की जूनियर रैंकिंग में 18 वर्षीय भारतीय शटलर शंकर मुथुसामी सुब्रमण्यम शीर्ष पर पहुंचे थे लेकिन अब वह सातवें स्थान पर मौजूद हैं।

लक्ष्य सेन (2017), सिरिल वर्मा (2016) और आदित्य जोशी (2014) अन्य भारतीय शटलर हैं जिन्होंने जूनियर रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल किया था।

बता दें स्पेन के सैनटेडर में 24 से 30 अक्टूबर तक जूनियर बैडमिंटन विश्व चैंपियनशिप का आयोजन होगा।