इंडिया ओपन 2022 बैडमिंटन: पीवी सिंधु और किदांबी श्रीकांत को दी गई शीर्ष वरीयता

इस सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट के लिए हाल में ही बने वर्ल्ड चैंपियन लोह किन यू को पांचवी वरीयता दी गई है।

2 मिनटद्वारा रौशन कुमार
GettyImages-1331772309 (1)
(2021 Getty Images)

नई दिल्ली में 11 जनवरी से 16 जनवरी तक आयोजित होने वाले इंडिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु को महिला एकल वर्ग में शीर्ष वरीयता दी गई है जबकि इसी वर्ग में साइना नेहवाल को चौथी वरीयता मिली है।

वर्ल्ड चैंपियनशिप के सिल्वर मेडलिस्ट किदांबी श्रीकांत को इस सुपर 500 टूर्नामेंट के पुरुष एकल वर्ग में शीर्ष वरीयता दी गई  है जबकि टोक्यो ओलंपियन बी साई प्रणीत को दूसरे स्थान पर रखा गया है। वर्ल्ड चैंपियनशिप के ब्रॉन्ज मेडलिस्ट लक्ष्य सेन को तीसरे नंबर पर रखा गया है।

वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीत कर इतिहास रचने वाले लोह किन यू को इस टूर्नामेंट में पांचवीं वरीयता प्राप्त हुई है।

पुरुष एकल वर्ग में भारत की ओर से एचएस प्रणय, पारुपल्ली कश्यप और समीर वर्मा अन्य दावेदार हैं।

टोक्यो ओलंपियन चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी की जोड़ी पुरुष युगल वर्ग में अपनी दावेदारी पेश करेगी।

इस टूर्नामेंट में इंडोनेशिया के वर्ल्ड नंबर दो और शीर्ष वरीयता प्राप्त मोहम्मद अहसान और हेंद्र सेतियावान की जोड़ी भारतीय जोड़ी को टक्कर देगी ।

सुमीत रेड्डी-मनु अत्री, एमआर अर्जुन-ध्रुव कपिला और विष्णुवर्धन-कृष्णा प्रसाद पुरुष युगल में अन्य भारतीय दावेदार होंगे।

महिला युगल में अश्विनी पोनप्पा-एन सिक्की रेड्डी की जोड़ी को दूसरी वरीयता प्राप्त हैं जबकि गायत्री गोपीचंद और त्रेसा जॉली को ड्रा में आठवें स्थान पर रखा गया है।

मिक्सड डबल्स में मलेशियन खिलाड़ियों का दबदबा रहा है। इस वर्ग में भारत की ओर से ध्रुव कपिला और एन सिक्की रेड्डी की जोड़ी अपनी दावेदारी पेश करेगी।

पिछले दो साल से कोविड-19 महामारी के कारण इंडिया ओपन सुपर 500 टूर्नामेंट का आयोजन नहीं किया गया था। इस टूर्नामेंट से बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन 2022 की सीजन की शुरुआत होगी।

इस टूर्नामेंट को नई दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम के केडी जाधव इंडोर हॉल में बिना दर्शकों के आयोजित किया जाएगा।

इस टूर्नामेंट के बाद 18 जनवरी से 23 जनवरी तक सैयद मोदी इंटरनेशनल सुपर 300 टूर्नामेंट खेला जाएगा और फिर 25 जनवरी से 30 जनवरी तक ओडिशा ओपन सुपर 100 टूर्नामेंट खेला जाएगा।