हॉकी इंडिया ने 25 संभावितों के नाम का किया ऐलान

न्यूज़ीलैंड दौरे के लिए संभावितों के छोटे दल को लेकर कोच सजोर्ड मरिजाने ने कहा कि इससे अच्छी और बेहतर ट्रेनिंग होगी।

2 मिनटद्वारा ओलंपिक चैनल
भारतीय महिला हॉकी टीम के मुख्य कोच सोजोर्ड मरिजने टोक्यो 2020 से पहले सभी खिलाड़ियों को तरोताज़ा रखना चाहते हैं। तस्वीर सौजन्य: हॉकी इंडिया

भारतीय महिला हॉकी टीम के लिए पिछला साल क़ामयाबियों से भरा रहा, जहां इस टीम ने टोक्यो 2020 ओलंपिक के लिए भी क्वालिफ़ाई कर लिया और अब भारतीय टीम के सामने न्यूज़ीलैंड का दौरा है, जहां उन्हें मेज़बानों के ख़िलाफ़ चार और ग्रेट ब्रिटेन के विरुद्ध एक मैच खेलना है।

दौरे से पहले टीम इंडिया के लिए 17 दिनों का कैंप भी लगाया जाना है, जहां भारतीय महिला टीम अहम कड़ियों पर मेहनत करेगी जिसमें फिटनेस और रणनीति शामिल है। जिसका फ़ायदा टोक्यो 2020 में भी होगा क्योंकि भारतीय टीम की नज़र ओलंपिक पर है। हॉकी इंडिया ने इसके लिए 25 संभावितों के नामों की घोषणा की है।

छोटा है तो बेहतर है

भारतीय महिलाओं का ये संभावितों का छोटा दल सजोर्ड मरिजाने के दिशा निर्देश के बाद ही चुना गया है, क्योंकि वह मानते हैं कि जितना छोटा दल उतनी ही बेहतर ट्रेनिंग होगी। ये कैंप न्यूज़ीलैंड दौरे और ओलंपिक को ध्यान में रखते हुए लगाया गया है।

पीटीआई के साथ बातचीत करते हुए मरिजाने ने कहा, ‘’हम सभी की नज़रें साल 2020 पर हैं, जो काफ़ी रोचक रहने वाला है, इस साल काफ़ी चुनौतियां भी आने वाली हैं। हम नेशनल कैंप 25 खिलाड़ियों के साथ शुरू कर रहे हैं, जिन्हें ओलंपिक की 16 सदस्यीय टीम में शामिल होने के लिए मेहनत करनी होगी क्योंकि अब ये दल छोटा है, तो आने वाले 17 दिनों के इस कैंप में न्यूज़ीलैंड दौरे पर जाने से पहले हम ट्रेनिंग का स्तर और भी बेहतर कर सकते हैं। न्यूज़ीलैंड दौरे पर हमें मेज़बानों के ख़िलाफ़ चार और ग्रेट ब्रिटेन के विरुद्ध एक मैच खेलना है।‘’

साल जो रहेगा याद

2019 में भारतीय महिला टीम ने कमाल का प्रदर्शन किया था, उन्होंने जापान के हिरोशीमा में हुए एफ़आईएच सीरीज़ फ़ाइनल्स को जीता फिर टोक्यो 2020 टेस्ट इवेंट में भी बाज़ी मारी, ओलंपिक क्वालिफ़ायर्स में भी यूएसए को हराते हुए टोक्यो 2020 का टिकट हासिल किया और साथ ही साथ स्पेन, मलेशिया, दक्षिण कोरिया और इंग्लैंड दौरे पर भी जीत हासिल की।

संभावित खिलाड़ियों की सूची:

गोलकीपर्स: सविता, रजनी एतिमर्पू, बिचू देवी खरिबम

डिफ़ेंडर्स: दीप ग्रेस एक्का, रीना खोखर, सलीमा टेटे, मनप्रीत कौर, गुरजीत कौर और निशा। साथ ही साथ मिडफ़िल्डर्स में निक्की प्रधान, मोनिका, नेहा गोयल, लिलिमा मिन्ज़, सुशिला चानु पुखरमबम, सोनिका, नमिता टोप्पो के नाम शामिल हैं।

फ़ॉर्वर्ड्स: रानी रामपाल, लालरेमसियामी, वंदना कटारिया, नवजोत कौर, नवनीत कौर, राजविन्दर कौर, ज्योति, शर्मिला देवी, उदिता।