एशियन गेम्स 2023, पुरुष क्रिकेट फाइनल: बारिश से मैच रद्द होने के बाद भारत ने जीता स्वर्ण पदक

भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम ने बेहतर T20 रैंकिंग की बदौलत स्वर्ण पदक जीता। इस प्रतियोगिता में अफगानिस्तान ने रजत और बांग्लादेश ने कांस्य पदक जीता। 

2 मिनटद्वारा शिखा राजपूत
Indian men's cricket team
(Hangzhou2022.cn)

एशियन गेम्स 2023 में भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम ने स्वर्ण पदक जीत लिया है।

फाइनल में भारत बनाम अफगानिस्तान मुकाबला खेला गया। जहां बारिश के कारण पहली पारी में ही मैच को रोक दिया गया और अफगानिस्तान के मुकाबले बेहतर T20 ICC रैंकिंग की वजह से भारतीय टीम ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया।

इसके साथ ही भारत ने अपने डेब्यू एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल अपने नाम किया।

पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना के हांगझोऊ में झेजियांग यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी पिंगफेंग क्रिकेट फील्ड में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने 18.2 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 112 रन बना लिए थे, तभी बारिश के कारण मैच को इसी स्कोर पर रोक दिया गया था और इसके बाद मैच फिर शुरू नहीं हो सका।

लगातार बारिश के कारण मैच दोबारा शुरू नहीं हो सका और अंपायरों द्वारा यह मैच रद्द घोषित कर दिया गया। बेहतर ICC रैंकिंग की वजह से रुतुराज गायकवाड़ की भारतीय टीम को स्वर्ण पदक हासिल हुआ।

इससे पहले भारत ने सेमीफाइनल में बांग्लादेश को 9 विकेट से हराया था। वहीं, क्वार्टरफाइनल में भारतीय टीम ने नेपाल को 23 रनों से शिकस्त दी थी।

एशियन गेम्स क्रिकेट टूर्नामेंट में भारत ने पहली बार हिस्सा लिया था। आपको बता दें कि महाद्वीपीय प्रतियोगिता के 2010 और 2014 संस्करण में क्रिकेट खेला गया था, लेकिन भारत ने अपनी टीम नहीं भेजी थी।

अफगानिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही। शुरुआती ओवरों में ही अफगानिस्तान ने तीन अहम विकेट गंंवा दिए। जहां शिवम दुबे ने पहला विकेट जुबैद अकबरी (5) के रूप में झटका।  

इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने मोहम्मद शहजाद (4) और नूर अली (1) को पवेलियन का रास्ता दिखाया। शाहिदुल्लाह कमाल और अफसर जजई ने लड़खड़ाई पारी को संभालने की पूरी कोशिश की, लेकिन 10वें ओवर में रवि बिश्नोई ने अफसर जजई (15) को आउट कर दिया। 

वहीं, शाहिदुल्लाह और गुलबदीन नईब की अर्धशतकीय साझेदारी की बदौलत अफगानिस्तान ने मैच में वापसी की, लेकिन बारिश की वजह से मैच को रोक दिया गया। मैच रोके जाने तक शाहिदुल्लाह ने 43 गेंदों में 49 रन बनाए थे, जबकि गुलबदीन ने 27 रनोंं का योगदान दिया था।

इस तरह बारिश की वजह से खेल रोके जाने तक अफगानिस्तान ने 18.2 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 112 रन बनाए थे।

बता दें कि कांस्य पदक मैच में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराकर तीसरे स्थान पर जगह बनाई और कांस्य पदक अपने नाम किया।

से अधिक