ताइक्वांडो की किमिया अलीज़ादेह ज़ेनोज़ी खिलाड़ी का जन्म ईरान में हुआ। जहां उन्होंने ओलंपिक गेम्स रियो 2016 में -57 किग्रा कैटेगरी में प्रतिस्पर्धा करते हुए कांस्य पदक अपने नाम किया था। फिलहाल वो वर्तमान में अपने पति के साथ जर्मनी में रह रही हैं और ट्रेनिंग कर रही हैं।
किमिया के पास सफलता की एक लंबी फेहरिस्त है। जहां उन्होंने यूथ ओलंपिक गेम्स नानजिंग 2014 में स्वर्ण पदक जीता था। इसके साथ ही उन्होंने 2015 और 2017 में विश्व ताइक्वांडो चैंपियनशिप में कांस्य और रजत पदक अपने नाम किया था।
Athlete Olympic Results Content
You may like