ब्राजील के इटेलो फरेरा उन 40 सर्फर्स में से है जो सर्फिंग की दुनिया में पहली बार 2021 में होनेवाले टोक्यो 2020 के मंच पर अपने खेल की शुरूआत करेंगे।
जब हाई-फ्लाइंग सर्फर फरेरा ने अपने खेल की शुरूआत की थी उस वक्त उनके पास खुद का कोई बोर्ड नहीं था। इसके लिए जब भी पानी में सर्फ करना होता तो उन्हें अपने चचेरे भाई से बोर्ड उधार लेने के लिए मजबूर होना पड़ता था, खास बात ये भी थी कि उनके भाई खुशी खुशी उनकी मदद करते थे।
12 साल की उम्र में युवा सर्फर का जीवन उस वक्त पूरी तरह से बदल गया जब उन्हें ब्राजील के महान सर्ज कोच लुइस 'पिंगा' कैम्पोस ने खोजा। कैंपोस ऐसे शख्स थे जो पिछले 10 सालों से लगभग हर मशहूर ब्राजीलियाई का पता लगाने की कोशिश करते रहते थे, उन्होने पोंटा नेग्रा में आयोजित एक जूनियर प्रतियोगिता में फरेरा की क्षमता को पहचाना।
कैंपोस ने इस युवा खिलाड़ी की प्रतिभा को देखते हुए तुरंत उसे अपने साथ ले लिया, और 2011 तक यह ब्राजीलियाई खिलाड़ी जूनियर विश्व चैंपियनशिप में प्रतिस्पर्धा करने लगा। जिसमें फरेरा दो राउंड जीतकर सभी कैटेगरी में रनर-अप रहे। 2015 में उन्होने वर्ल्ड चैंपियनशिप टूर से सर्फिग की दुनिया में बड़ी छलांग लगाई। और अपने पहले जबरदस्त सीजन में लोगों का ध्यान आकर्षित करना शुरू कर दिया। इस दौरान 7वां स्थान हासिल करने के बाद फरेरा को "रूकी ऑफ द ईयर का पुरस्कार मिला।
Athlete Olympic Results Content
You may like