बदरुद्दीन का जन्म अलेप्पो में हुआ था और वो अपने परिवार में छह भाई-बहनों में सबसे छोटे थे। जहां उन्होंने अपने दो भाइयों के साथ 14 साल की उम्र में साइकिल चलाना शुरू किया। इसके साथ जैसे ही साइकिलिंग में उनकी प्रतिभा में निखार आने लगा तो वो नेशनल टीम के साथ रहने और होम्स में खेल विज्ञान का अध्ययन करने के लिए दमिश्क चले गए।
साल 2008 से 2014 तक, उन्होंने नेशनल और प्रदेश स्तर तक खूब सफलताएं हासिल की। वो सीरिया में सबसे सफल जूनियर राइडर थे, जिन्होंने अरबी चैंपियनशिप रोड रेस और सीरियन चैंपियनशिप अपने नाम की थी। बता दें कि अहमद सीरिया के लिए विश्व चैंपियनशिप में हिस्सा लेने वाले पहले जूनियर भी थे। जहां उनको अपने बड़े भाई समीर से प्रेरणा मिली, जो अब तक नेशनल जूनियर कोच थे।
वहीं इस दौरान युद्ध के प्रकोप के साथ, उनका जीवन और अधिक कठिन हो गया और साल 2014 में उन्होंने फैसला किया कि उनके पास यहां से निकलने के अलावा कोई और विकल्प नहीं है। जिसके बाद वो एक लंबी यात्रा के बाद स्विट्जरलैंड पहुंचे। जहां लुसाने में एक दोस्त और उनके परिवार ने उनका स्वागत किया। वो स्विट्जरलैंड में एक साइकिल चालक के रूप में ट्रेनिंग जारी रखे हैं और खेल विज्ञान की पढ़ाई पर भी ध्यान केंद्रित किए हैं।
Athlete Olympic Results Content
You may like